Categories: Viral News

E-Challan: ड्राइविंग लाइसेंस से मिला छुटकारा! अपनी मर्जी से कहीं भी दौड़ाएं गाड़ी, बस कभी भी न भूलें ये दो बाते

Published by
E-Challan

E-Challan: आज के दौर में रोड पर कोई भी वाहन चलाने के लिए जो सबसे जरूरी चीज है वह है ड्राइविंग लाइसेंस अगर आप बिना लाइसेंस के कोई भी वाहन कार या बाइक चलाते हैं तो आपके ऊपर पुलिस की कार्यवाही की जा सकती है अगर आप अपने पास लाइसेंस नहीं रखते हैं तो। ऐसा कानून में प्रावधान है

Driving Without Driving License

कोई भी मोटर वाहन चलाने के लिए हमारे पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना बहुत ही आवश्यक है बिना ड्राइविंग लाइसेंस के हमारे ऊपर कानूनी कार्यवाही का  प्रावधान है अगर बात करें इस समय यातायात नियमों की तो इसके अनुसार बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कार चलाने पर ₹5000 का जुर्माना आपके ऊपर लगाया जा सकता है.

E-Challan

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना जरूरी है

वाहन का चालान काटते समय दो बातें हो सकती हैं या तो आपने अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया ही नहीं है ऐसी स्थिति में यातायात पुलिस के द्वारा आपका चालान कटना तय है इससे बचने का कोई उपाय नहीं लेकिन  लेकिन दूसरी स्थिति में आप के पास ड्राइविंग लाइसेंस है  लेकिन किन्ही कारणों से अपने पास  नही रखे हैं या उसे घर भूल गए तो ऐसी स्थिति में आप चालान से बच सकते हैं अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है और आप उसे भूल गए हैं तो आप यातायात के द्वारा काटे गए चालान से कैसे बच सकते हैं इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं

अगर आपको भूलने की बीमारी है और बार-बार आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपने घर पर भूल जाते हैं या कहीं और छोड़ देते हैं तो ऐसी स्थिति से निपटने का एक बढ़िया उपाय यह है कि आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस की एक सॉफ्ट कॉपी को अपने डीजी लॉकर में अपलोड कर सकते हैं.

डीजी लॉकर एप्स होगा सहायक

E-Challan

डिजी लॉकर एक सरकार के द्वारा जारी किया गया एप्स है जिससे डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है इस एप्स में कोई भी भारतीय नागरिक अपना जरूरी कागजात या दस्तावेज अपलोड कर सकता है और जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल कर सकता है अगर उसकी हार्ड कॉपी उसके पास नहीं है तो.

गजब! Roli Jaunpuriya English भी फर्राटे से बोलती हैं, इनका ये रूप देख कर आप दंग रह जायेंगे

Government Jobs में बताकर बेरोजगार लड़के ने कर ली शादी, दहेज में लिया 10 लाख और i20 कार, अब विवाहिता ने दर्ज कराई शिकायत

यातायात के नियमों का करें पालन

अगर आप अपने कागजात  या दस्तावेज .डिजी लॉकर एप्स में अपलोड करके रखते हैं तो यह सरकारी क्षेत्र में माननीय होते हैं इस एप्स के द्वारा आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को दिखाकर चालान से बच सकते हैं मोबाइल की डिजी लॉकर में रखे हुए ड्राइविंग लाइसेंस की जो सॉफ्ट कॉपी है उसे आप दिखा कर चालान से बच सकते हैं .

E-Challan

E-Challan, इसके अलावा इस बात का ध्यान रखना है कि आप यातायात के संबंधित नियमों का पालन कर रहे हो जैसे आपने हेलमेट लगाया है ट्रैफिक लाइट रूल को फॉलो किया है ऐप्स रखने का मतलब यह नहीं है कि आप यातायात के नियमों का उल्लंघन करेंगे तो आप बच पाएंगे उसके चालान का प्रावधान अलग से है डिजी लॉकर में डाउनलोड किए गए एप्स से सिर्फ आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को उपलब्ध कराकर चालान से बच सकते हैं.

Recent Posts