

Dry Skin
इस पोस्ट में
ड्राई और बेजान स्किन इंसान को वक्त से पहले बूढ़ा कर देता है जिससे फेस पर झुर्रियां हटाने की वजह से इंसान वक्त से पहले बुरा होने लगता है आइए बताते हैं आपको कुछ घरेलू नुस्खा जिससे अपने स्किन को चमकदार और ग्लोइंग स्किन बनाया जा सकता है
आज के समय में हर कोई चाहता है कि स्किन चमकदार दिखे तो आइए आपको बताते हैं दादी और नानी के नुस्खे से कैसे बनाया जाए घर पर ही स्किन को चमकदार
कुछ लोगों का कहना है कि गर्मी के दिनों में माइस्चराइजर लगाने से स्किन और भी ज्यादा ऑयली होती है लोगों का यह भी मानना है कि माइस्चराइजर ठंड मौसम में ही बस लगाया जाता है,, लेकिन अगर बात की जाए माइस्चराइजर तो गर्मी के मौसम भी हमारी स्किन को माइस्चराइजर की जरूरत होती है क्योंकि गर्मी के दिनों में भी हमारे स्किन ड्राई हो जाते हैं,, कुछ घरेलू नुस्खे से भी अपने स्किन को माइस्चराइज किया जा सकता है
अगर हम बात करें नारियल की ऑयल की तो नारियल का आयल हमारी स्क्रीन के लिए बहुत ही अच्छा होता है नारियल का आयल हमारे Dry Skin होने से बचाता है और हमारे स्किन में ग्लो भी लाता है नारियल का ऑयल इस्तेमाल करने से स्क्रीन चमक दार हो जाती है
अगर दिन में नारियल के ऑयल का इस्तेमाल करेंगे तो स्किन चिपचिपा दिखेगा, इसलिए सोने से पहले रात में नारियल के ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए, और सुबह सो कर उठने के बाद फेस वॉश कर लेने से स्किन चमकदार रहती है, नारियल के ऑयल में हाइड्रेशन के गुण पाए जाते हैं जो हमारी त्वचा को नमी देते हैं अगर रोजाना नारियल का ऑयल स्क्रीन पर लगाया जाए तो बहुत जल्द ही Dry Skin से छुटकारा मिल जाएगा
आज के समय में एलोवेरा हर किसी के घर में मिल जाता है एलोवेरा हमारे स्किन के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है अगर रोजाना एलोवेरा स्क्रीन पर लगाया जाए तो स्क्रीन चमक दार तो हो ही जाता है साथ में दाग,धब्बा ,ड्राई स्किन से भी छुटकारा देता है एलोवेरा
आइए जानते हैं कि एक अच्छी त्वचा के लिए कैसे एलोवेरा का कैसे इस्तेमाल किया जाए, एलोवेरा को रात में लगा कर सोया भी जा सकता है, या फिर सुबह नहाने से पहले जहां पर स्किन ड्राई लगे या दाग धब्बा लगे वहां पर एलोवेरा से मसाज भी दिया जा सकता है रोजाना एलोवेरा को रात में स्क्रीन पर लगाने से या फिर मसाज करने से स्क्रीन की अनेक परेशानियां दूर हो जाती हैं जैसे स्किन पर दाग,धब्बा,होना या फिर ड्राई स्किन होना
गजब ! करिश्मा कपूर की मिमिक्री करते हैं ये मेल फीमेल सिंगर की आवाज में एक साथ गाते हैं
सही कहते हैं, माँ से बड़ा नहीं है कोई योद्धा! स्तनपान करा रही महिला ने बचाई हंस की जान
शहद त्वचा को माइस्चराइज ही नहीं बल्कि दाग और धब्बे को गायब करने में भी असरदार होता है, त्वचा में कई परेशानियां ऐसी होती है जिसके लिए शहद काफी प्रभावशाली होता है
अगर ड्राई स्किन से छुटकारा पाना है और स्किन पर न मिलाना है तो तो आप स्किन पर सीधे साहब को लगा सकते हैं, या फिर शहद का फेस पैक भी बनाया जा सकता है शहद के फेस पैक को हफ्ते में दो से तीन बार लगाने पर स्किन पर काफी असर दिखता है
1 चम्मच शहद में 2 चम्मच हल्दी का पाउडर मिलाएं
उसके बाद एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें फिर 15 से 20 मिनट तक फेस पर लगे रहने दे
उसके बाद गुनगुने पानी से फेस वास कर लेना चाहिए
ऐसा करने से फेस पर चमक आ जाएगी और ड्राई स्किन से छुटकारा मिल जाएगा और स्किन पर दाग धब्बा नहीं दिखेगा