Categories: News

Driving License: बिना आरटीओ जाए और बिना टेस्ट दिए ऑनलाइन बनवा सकेंगे लर्नर्स लाइसेंस..

Published by
Driving License

Driving License बनवाना हुआ आसान, बिना आरटीओ जाए और बिना टेस्ट दिए ऑनलाइन बनवा सकेंगे लर्नर्स लाइसेंस।आइए हम आपको बताते है

Driving License घर बैठे लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन कर सकते है,

इसके लिए आपको आवश्यकता होगी अपने आधार कार्ड और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर की, हालांकि यह सुविधा भारत में अभी तक सभी राज्यों के लिए उपलब्ध नहीं हैं, अच्छी बात यह है की बहुत से राज्यों के लिए यह सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है।

आपको बता दे की इस से पहले लाइसेंस बनवाने के लिए आपको आवेदन करने के बाद आरटीओ से अपॉइंटमेंट की तारीख़ लेनी होती थी, इसके बाद आपको उस तारीख़ को आरटीओ ऑफिस जाकर टेस्ट देना होता था लेकिन अब आपको आरटीओ ऑफिस विजिट करने की भी आवश्यकता नहीं है।

Driving License इसके लिए आपको परिवहन विभाग द्वारा नई सुविधा दी जा रही है Contactless Licence Services

Driving License आरटीओ की सर्विसेज को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार contactless licence services सेवा प्रदान कर रही है जिसके माध्यम से यहा के नागरिक ऑनलाइन सेवा के लाभ उठाने के योग्य हो जायेंगे जिसके लिए उन्हें आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इस सेवा का लाभ पाने के लिए आपके आधार कार्ड में नाम, पिता का नाम और उसमे दिया गया पता अपडेटेड होना चाहिए जिसमे कोई गलती न हो और आपके द्वारा दी गई सभी इनफॉर्मेशन सही सही होनी चाहिए सिर्फ वही लोग ही इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं अन्यथा आपको पहले अपने आधार में सुधार करवाना होगा

एक बार आवेदन करने के बाद आपकी जरुरी डिटेल्स आधार द्वारा सत्यापित कर ली जाएगी उसके बाद आपका लर्नर लाइसेंस बन कर तैयार हो जाएगा।

अगर आपने अभी तक कोई लाइसेंस नहीं बनवाया है तो सबसे पहले आपको लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा,

आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले parivahan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर जाना होगा।

वहा आपको लर्नर लाइसेंस का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करना होगा

दुनिया का सबसे खतरनाक Maanjha यही बनता है

उड़ने वाली कार,बहुत जल्द होगी आप सब के बीच,कई देशों में मिली मंजूरी

इसके बाद आपको स्टेट को सलेक्ट करना होगा

स्टेट सलेक्ट करने के बाद आपको एक pop up दिखेगा जिसमे आपको कॉन्टेक्टलेस लाइसेंस सर्विसेज का ऑप्शन मिलेगा

contactless (eKYC) services

issue of learners licence

पर क्लिक करना होगा

Driving License
Driving License
Driving License

Driving License

आगे के स्टेप्स फ़ॉलो कर लेने के बाद आपको Submit via Aadhaar Authentication को सलेक्ट करें

इसके बाद आपको आधार नंबर भर के जेनरेट OTP पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको आगे के स्टेप्स फ़ॉलो करने होंगे.

Barkat

Wanna success...

Recent Posts