जानिए क्यों 24 लाख की सैलरी लौटाने वाले मुजफ्फरनगर‌ के चर्चित प्रोफेसर Dr Lalan Kumar ने मांगी माफी..?

Published by

Dr Lalan Kumar: Bihar के Muzaffarnagar में प्रोफेसर ललन कुमार ने अपनी सैलरी लौटाने का दावा करके खूब सुर्खियां बटोरी। हर कोई उनके इस कदम की तारीफ करने लगा क्योंकि उनका यह दावा था कि क्लास में स्टूडेंट ना आने की वजह से उन्होंने अपनी 3 साल के सैलरी कॉलेज प्रशासन को लौटा दी है। प्रोफेसर ललन कुमार के 3 साल से ज्यादा की सैलरी लगभग 24 लाख रुपए थी। लेकिन अब वही ललन कुमार कॉलेज प्रशासन से माफी मांग रहे हैं एवं अपनी गलती भी मान रहे हैं।

Dr Lalan Kumar

प्रोफेसर ने मांगी माफी गलती के लिए

मुजफ्फरनगर के नितिश्वर सिंह कॉलेज में प्रोफसर ललन कुमार ने अब लिखित तौर पर भी माफी मांग ली है। कॉलेज में पढ़ाई ना होने का आरोप लगाते हुए, 24 लाख रुपए लौटाने का प्रस्ताव देने वाले प्रोफेसर ने कहा कि उन्होंने भावावेश कदम उठा लिया था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उन्होंने गलत फैसला ले लिया। प्रोफेशन ललन कुमार ने यह लिखित माफीनामा नितिश्वर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मनोज कुमार द्वारा फॉरवर्ड कराते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ आरके ठाकुर को भेजा है। कॉलेज के प्रिंसिपल ने ये माफीनामा कुलसचिव को सौंपा है।


बता दें कि इस माफीनामा में प्रोफेसर लल्लन ने यह लिखा है कि 6 बार कोशिश के बावजूद ट्रांसफर नहीं होने पर उन्होंने भावावेश में सैलरी लौटाने का फैसला लिया था। उन्होंने कहा है कि उनकी मंशा कॉलेज की छवि को खराब करने की नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज के अन्य साथियों से बातचीत के बाद से मुझे यह एहसास हुआ कि मैंने यह गलत कर दिया है। अब वह भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का वादा कर रहे हैं।

Dr Lalan Kumar

Dr Lalan Kumar पर स्टूडेंट्स ने लगाया आरोप

वहीं पर इस माफीनामा को लेकर प्रिंसिपल डॉ मनोज कुमार ने यह बताया कि किसी के दबाव में उन्होंने ऐसा नहीं किया है। बल्कि उन्हें यह समझ में आया कि उन्होंने जो किया वह गलत है। वहीं पर प्रिंसिपल ने बताया कि वह मानसिक रूप से काफी परेशान थे। इसीलिए उन्होंने 2 दिन की छुट्टी ली है। कॉलेज की छात्राओं ने यह कहा कि प्रोफेसर डॉक्टर लल्लन क्लास ही कम लेते थे और आते भी कम थे तो कम समय क्लास में देते थे।

राम धारी सिंह दिनकर के गांव वाले क्यों बोल रहे कुमार विश्वास को पैसे लेने वाले कवि

PFI की तुलना RSS से करने वाले Patna SSP के बयान से मचा बवाल, हुई बर्खास्त करने की मांग

बयान कॉलेज के प्रिंसिपल की तरफ से दिया गया

दूसरे ओर नितिश्वर कॉलेज के शिक्षक संघबूटा के संरक्षक डॉ निखिल रंजन प्रकाश ने यह कहा कि प्रोफेसर लल्लन ने जो कदम उठाया है वह गलत है और उनको सही मंच से अपनी बात कहनी चाहिए थी। चूंकि प्रोफ़ेसर लल्लन छुट्टी पर चले गए हैं और जो भी बयान कॉलेज प्रिंसिपल या शिक्षक संघ की तरफ से दिया है। उस दौरान वह उपस्थित नहीं थे। इसके साथ ही उनका मोबाइल फोन भी बंद बताया जा रहा है।

Dr Lalan Kumar के बैंक के अकाउंट में हजार रुपए भी नहीं थे

मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि 24 लाख रुपए लौटाने का दावा करने वाले Dr Lalan Kumar के बैंक अकाउंट में ₹1000 भी नहीं थे। उन्होंने जब सैलरी लौटाने का चेक दिया तो उनका खाता खंगाला गया जिसमें यह पता चला कि अकाउंट में उस दौरान सिर्फ ₹970 ही थे। कॉलेज के एक कर्मचारी ने इस बात की जानकारी दी।

Recent Posts