Ravi Kishan पर लगाया जा रहा है बहुत ही गंभीर आरोप आइए जानते हैं कौन से हैं वह आरोप और किसने लगाया रवि किशन पर आरोप और रवि किशन ने इस मामले में क्या दिया रिएक्शन कौन सा ऐसा वजह है, जिससे रवि किशन पर इतने गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं और फिर अभी किशन ने इस मामले में क्या दिया जवाब आइए जानते हैं पूरा मामला
इस पोस्ट में
इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर विनोद तिवारी ने सुपरस्टार सांसद रवि किशन पर बड़ा इल्जाम लगा दिया गया है, कुछ साल पहले विनोद ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान भी किया था । उन्होंने इस फिल्म का नाम ‘जिला गोरखपुर’ रखा हुआ था । वहीं, विनोद तिवारी के बाद अब सुपरस्टार रवि किशन ने इसी नाम से अपनी नई फिल्म का पोस्टर भी शेयर कर दिया है। पोस्टर के सामने आने के बाद विनोद ने यह भी कहा कि उनकी फिल्म के टाइटल को चुराया लिया गया है,अब इस बारे में पता लगाया गया है की डायरेक्टर विनोद तिवारी और एक्टर रवि किशन दोनों लोग एक दूसरे से बात कर रहे हैं।
विनोद तिवारी ने इस बारे में यह भी कहा है,की ‘मामला यही है कि 2016 में मैंने एक फिल्म अनाघउंस की हुई थी, जिसका नाम था जिला गोरखपुर. हफ्ते दस दिन पहले मुझे मालूम चला कि रवि किशन भी गोरखपुर पर कोई फिल्म बनाने जा रहा है यह टाइटल इम्पा ( IMPAA ) दे ही नहीं सकता है क्योंकि इस टाइटिल का कॉपीराइट मेरे ही है पास मैंने इम्पा के जरिए लेटर इश्यू करवाया लिया है
उन्होंने आगे भी कहा , ‘मैंने Ravi Kishan जी को भी पर्सनल मैसेज किया फिर और उनसे टाइटल को लेकर सवाल भी किए देखिए, पर्सनल तौर पर मैंने इस प्रोजेक्ट पर बहुत मेहनत की हुई है। मेरा काम ऑलरेडी खत्म होने को आ गया है, उसपर रवि जी का यह प्रोजेक्ट अनाउंसमेंट मेरे लिए शॉकिंग है।
विनोद ने यह कहा कि, ‘मैं जिला गोरखपुर को लेकर रवि जी से पहले भी बात किया हुआ हूं हमारे कॉमन मित्र को मैंने यह कहानी सुनाई है। राजेश मित्रा ने रवि जी को आज से ढेड़ साल पहले यह कहानी सुनाई हुई थी। उनके मैनेजर से भी इस प्रोजेक्ट के सिलसिले पर बात की गई थी, मैं उनसे मुलाकात करना चाहता था लेकिन मुलाकात नहीं हुई, अभी जब मैंने इंस्टा पर उनका पोस्टर देखा, तो बिल्कुल मेरी फिल्म के पोस्टर की तरह उनका पोस्ट भी है ।
उनका यह पोस्टर देखकर मैं हैरान हो गया हूं, सांसद जी को हम जैसे लोगों की मेहनत पर तवज्जों देनी चाहिए। मैंने 6 साल पहले ही अपनी फिल्म के टाइटिल का कॉपीराइट दिया है, हिंदी के साथ-साथ भोजपुरी लैंग्वेज में मेरा अधिकार भी है। इम्पा ने रवि जी के नाम पर ही नोटिस भी जारी किया है ।
बच्चों के कार्टून नेता अभिनेता, अभिनेत्री, सबकी हुबहु आवाज निकलते हैं ये भाई साहेब, Mimicry Artsit
चार अगस्त तक संजय राउत को ईडी कस्टडी, जांच एजेंसी द्वारा की गई आठ दिन के रिमांड की मांग
दूसरी तरफ पोस्टर के कॉपीराइट विवाद पर रवि किशन जी कहते हैं, ‘अच्छा.. पता कर लेंगे. अगर कुछ ऐसा है, तो हम उनसे रिक्वेस्ट कर यह टाइटिल वापस मांग लेंगे,अगर उनके नाम पर रजिस्टर है, तो इस पर उनसे बात भी की जाएगी ।
कहा यह भी जा रहा है, यह फिल्म यूपी के चीफ मिनिस्टर योगी नाथ जी के जीवन पर आधारित होगी, इसपर डायरेक्टर विनोद कहते हैं, ‘मैंने अपने पिछले इंटरव्यू में भी सफाई। दी है कि यह फिल्म योगी आदित्यनाथ पर नहीं होगी, बल्कि यह एक छात्र संघ नेता की कहानी के रूप में होगी, वहीं रवि किशन भी अपनी फिल्म को चीफ मिनिस्टर की बायोपिक होने की बात पर चुप्पी साधते हुए कहते हैं, ‘नहीं, इसकी स्टोरी अभी रिवील नहीं की जा जाएगी ।