Dhoni Left Captaincy: आईपीएल महाकुंभ के बस 2 ही दिन बचे हैं और चेन्नई सुपरकिंग्स फैंस के लिए शॉकिंग खबर है।आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया है।आईपीएल शुरू होने से लेकर अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते आ रहे हर दिल अजीज धोनी अपने चौंकाने वाले निर्णयों के लिए जाने जाते हैं।ऐसे में उनके फैंस के लिए यह खबर भी दिल तोड़ने वाली है।
हालांकि परिवर्तन प्रकृति का नियम है और धोनी के कप्तानी छोड़ने की सम्भावना पहले से थी जब ऑक्शन में चेन्नई फ्रेंचाइजी ने पहले विकल्प के रूप में धोनी को न चुनकर जडेजा को चुना था।तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी टूर्नामेंट की शुरुआत में या फिर बीच मे ही कप्तानी जडेजा को हैंडओवर कर सकते हैं।हुआ भी यही।
इस पोस्ट में
रविन्द्र जडेजा का जब भी नाम जहन में आता है हमें एक ऐसा खिलाड़ी दिखाई देता है जो हरफनमौला है।जो बल्लेबाजी भी कर लेता है और महत्वपूर्ण समय मे गेंदबाजी करके विकेट भी निकाल सकता है।साथ ही अपने विश्वस्तरीय क्षेत्ररक्षण से विपक्षी बल्लेबाज को रन बनाने के लिए क्रीज से बाहर न निकलने को विवश कर सकता है।जिसका सटीक थ्रो किसी भी खिलाड़ी की गिल्लियां बिखेर सकता है।जी हाँ!यही है सर जडेजा।
ऐसा खिलाड़ी जिसे कोई भी अपनी टीम में रखना चाहेगा।भला रखे भी क्यों न!टेस्ट हो या वनडे या फिर फटाफट क्रिकेट T-20,हर फार्मेट में जडेजा उपयोगी है।ऐसा उन्होंने कई बार बल्कि बार बार साबित भी किया है।फिर वह चाहे चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रेंचाइजी के लिए खेलते समय हो या फिर टीम इंडिया के लिए।
जडेजा जब भी खेले किसी की कप्तानी में ही खेले हैं।आईपीएल 2022(15 वां संस्करण) ऐसा पहला टूर्नामेंट होगा जिसमें जडेजा बतौर कप्तान खेलते नजर आएंगे।
2 अतिरिक्त टीमें जुड़ने के बाद आईपीएल का प्रतिस्पर्धी ढांचा अब और प्रतिस्पर्धी हो गया है।विश्वस्तरीय खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में खेलने की वजह से आईपीएल पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी लीग मानी जाती रही है ऐसे में बतौर कप्तान आईपीएल की सबसे सफल टीम में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स की बागडोर सम्भालना जडेजा के लिए आसान नहीं होगा।इस टीम को महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया है और जडेजा अब इस विरासत को संभालने जा रहे हैं तो चुनौती भी उनके आगे मुंह बाए खड़ी है।
Dhoni Left Captaincy ज्ञात हो कि धोनी चेन्नई की कप्तानी आईपीएल के जन्म से ही सम्भालते आ रहे हैं। 12 में से 10 बार प्लेऑफ तक टीम को पहुंचाने वाले धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स 9 बार आईपीएल फाइनल खेली और 4 बार खिताब अपने नाम किया है।यदि 2 साल का चेन्नई सुपरकिंग्स पर प्रतिबंध न लगा होता तो यह रिकॉर्ड और बेहतर हो सकता था।ज्ञात हो कि आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपरकिंग्स की गिनती सबसे स टीमों में होती है
इतनी तेज धूप में आखिर क्यों इतने दिनों से रोड के बीच बने गढ़े में सो रहा ये आदमी
एकता की मिसाल इश्तियाक अहमद ने मंदिर को दान कर दी 2.5 करोड़ की जमीन
ऐसे में जडेजा इस सफलता को अपनी कप्तानी में कायम रख पाते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी। 2012 से चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े जडेजा ने कई बार टीम को मझधार से निकाल कर जीत दिलाई है ऐसे में धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में फ्रेंचाइजी को जडेजा ही सबसे उपयुक्त खिलाड़ी लगे।
जड्डू के नाम से मशहूर रविन्द्र जडेजा ने CSK के लिए अब तक 146 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 1480 रन बनाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 137 का रहा है। जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 146 मैचों में 109 विकेट हासिल किए हैं और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे अधिक विकेट लेने में वह तीसरे नम्बर पर हैं।उनसे अधिक विकेट ड्वेन ब्रावो और रविचंद्रन अश्विन ही ले सके हैं।