Dhirubhai Ambani International School: मुकेश अंबानी देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन है। मुकेश अंबानी का दुनिया में अमीरी में दसवां स्थान है। मुकेश अंबानी का एक बड़ा सा स्कूल है। जिसमें बॉलीवुड के बड़े सितारों से लेकर हॉलीवुड सितारों के बच्चे पढ़ने आते हैं। मुकेश अंबानी के स्कूल की फीस इतनी अधिक है कि एक चमचमाती कार आप इस फीस से खरीद सकते हैं। वैसे देश में कई सारे ऐसे पेरेंट्स हैं। जो अपने बच्चों की शिक्षा दीक्षा में कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं।
आज हम आपको मुकेश अंबानी के ऐसे स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें एडमिशन कराने के लिए बड़े-बड़े सुपरस्टार एवं पैरंट्स अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए लंबी कतार में खड़े रहते हैं।
इस पोस्ट में
आपको बता दें कि यह स्कूल मुंबई में स्थित है। इसी स्कूल का देखरेख व मालिकाना हक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी है। हालांकि इस स्कूल को मुकेश अंबानी ने अपने पिता धीरूभाई अंबानी के नाम पर खोला है। इस स्कूल का नाम Dhirubhai Ambani International School है।
स्कूल में मैक्सिमम सेलिब्रिटी के बच्चे पढ़ने आते हैं। इस स्कूल में सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान से लेकर श्रीदेवी तक के बच्चे पढ़ते थे। जबकि इस स्कूल के चेयर पर्सन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी है। नीता अंबानी की बहन ममता इसी स्कूल में शिक्षिका है।
Dhirubhai Ambani International School को देश के टॉप 10 स्कूलों में शुमार किया गया है। वर्ष 2003 में शुरू हुई इस स्कूल के पास नंबर वन इंटरनेशनल स्कूल का खिताब भी है।
Soni ने हमसे सब कुछ बताया, दो दिन से कुछ नही खा रही है Soni, Aarti Chotu जैसी Pankaj Soni की कहानी
Ranbir Kapoor को अपनी वाइफ Alia Bhatt से पहली नजर में हुआ था प्यार, इसका खुलासा खुद एक्टर ने किया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सात मंजिला स्कूल में एलकेजी से सातवीं तक की फीस एक लाख 70 हजार रुपए, वहीं पर कक्षा आठवीं से दसवीं (ICSE board) की फीस एक लाख 85 हजार रुपए एवं आठवीं से 10वीं (IGCSE Board) की फीस 4 लाख 48 हजार रुपये है। इसके साथ ही स्कूल में इंटरनेशनल बैकालुरेट (IB) कोर्स भी चलता है।
गौरतलब है कि मुंबई में स्थित Dhirubhai Ambani International School के बारे में, जिसे मुकेश अंबानी ने अपने पिता की याद में खोला था। बॉलीवुड स्टार किड्स के लिए पॉपुलर इस स्कूल का नाम Mukesh Ambani के पिता धीरूभाई अंबानी के नाम पर है। हालांकि इस स्कूल में पेरेंट्स अपने बच्चों के एडमिशन के लिए लाइन में लगे रहते हैं। ऐसे में इस स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाने की चाहत हर पेरेंट्स की होती है। लेकिन यहां पढ़ाना हर किसी के बस की बात नहीं है।