Delhi Station Gang Rape
Delhi Station Gang Rape: देश की राजधानी नई दिल्ली से एक और शर्मनाक खबर सामने आ रही है । यहां के रेलवे स्टेशन में महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है । बताया जाता है कि रेलवे के ही चार कर्मचारी जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में कार्यरत हैं उनपर गैंगरेप करने का आरोप लगा है । जानकारी के अनुसार आरोपियों ने महिला को जन्मदिन की पार्टी के बहाने बुलाया और मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया । पुलिस को फोन कर महिला ने खुद इसकी शिकायत की है । दिल्ली पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । घटना 21 जुलाई की रात की है ।
इस पोस्ट में
पीड़ित महिला ने बताया कि चार आरोपियों में से एक आरोपी से वह पहले से परिचित थी । उसी ने महिला को बुलाया था । महिला ने पुलिस को बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नौकरी करने वाले उस व्यक्ति ने 21 जुलाई को महिला को फोन कर बताया था कि उसके बच्चे का जन्मदिन है साथ ही उसने नया घर भी खरीदा है जिसके उपलक्ष्य में पार्टी रखी गयी है । महिला को इसमें इनविटेशन देते हुए रेलवे कर्मचारी ने बुलाया था ।
महिला ने बताया कि उसे फोन कर बताया गया था कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 8-9 के पास एक रूम में ही पार्टी रखी गयी है इसलिए वह 21 जुलाई की रात करीब 10.30 बजे मेट्रो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गई ।
वहां आरोपी पहले से मौजूद था । महिला ने बताया कि उसे प्लेटफार्म नम्बर 8-9 के ट्रेन लाइटिंग हट में ले जाया गया। रात करीब 12.30 बजे महिला को एक कमरे में ले जाया गया और बैठने को कहा गया इसके बाद आरोपी और उसका दोस्त कमरे में आये और दरवाजा अंदर से बन्द कर दिया । महिला ने बताया कि मैंने मना किया तो मुझे धमकाया और मेरे साथ मारपीट भी की । इसके बाद आरोपी और उसके दोस्त ने उसका गैंगरेप किया जबकि आरोपी के दो दोस्त कमरे के बाहर निगरानी के लिए खड़े किए गए थे ।
Delhi Station Gang Rape, महिला ने दिल्ली पुलिस को गैंगरेप की सूचना रात करीब 2.27 बजे दी । महिला ने पुलिस को सूचना दी कि उसका रेलवे के 4 कर्मचारियों ने गैंगरेप किया है । सूचना पर पहुंची दिल्ली पुलिस को महिला बताई गई जगह पर नहीं मिली । पुलिस ने महिला को फोन किया तो पता चला कि वह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 8-9 पर खड़ी है । महिला ने पुलिस को बताया है कि वह फरीदाबाद में अकेली रहती है । उसके पति से उसका तलाक का केस चल रहा है ।
उसने बताया कि 2 साल पहले एक कॉमन फ्रेंड के जरिये आरोपी व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई थी । आरोपी व्यक्ति जो कि रेलवे में इलेक्ट्रिकल मेंटिनेंस स्टाफ से जुड़ा कर्मचारी है उसने महिला से कहा था कि वह उसकी नौकरी रेलवे में लगवा देगा । वह महिला आरोपी व्यक्ति के झांसे में आ गयी और दोनो की फोन पर बातें होने लगीं ।
इनका कहना है कि निरहुआ को ये जिताये है, प्यार में धोखा खाये ये, तब 80 रूपये किलो वाला लड्डू बाटे थे
30 हफ्ते की प्रेग्नेंट किशोरी के एबॉर्शन की Kerala High Court ने दी अनुमति, भाई से हुई थी प्रेग्नेंट
Delhi Station Gang Rape, दिल्ली पुलिस ने महिला से गैंगरेप के आरोप पर रेलवे के चारों कर्मचारियों सतीश कुमार, विनोद कुमार, मंगल चंद मीणा और जगदीश चंद मीणा को गिरफ्तार कर लिया है । महिला से गैंगरेप के आरोप में चारों कर्मचारियों पर आईपीसी की धारा 376D और धारा 342 के तहत मामला दर्ज किया गया है । बता दें चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।