Categories: News

Delhi Heatwave: दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का कहर अभी भी जारी

Delhi heatwave

Delhi Heatwave की क्या है स्तिथि

Delhi heatwave: लोकसभा चुनाव की चल रही सरगर्मियों के बीच उत्तर भारत का एक बड़ा इलाका काफी गरम हवा के थपेड़ों से इन दिनों बुरी तरह तप रहा है.
इस समय हीटवेव की जो स्थिति है, इसकी गंभीरता का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि बुधवार को दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस के साथ पारा रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया.
हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि ये मुंगेशपुर में रिकॉर्ड किया गया तापमान सेंसर में ख़राबी या फिर किसी स्थानीय फ़ैक्टर की वजह से भी हो सकता है. भारतीय मौसम विभाग मुंगेशपुर में दर्ज किए गए डेटा और सेंसर का और अध्ययन कर रहा है.

Delhi heatwave

मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई विज्ञप्ति

भारत के मौसम विभाग ने दोपहर में क़रीब 2.30 बजे उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मुंगेशपुर में मौसम केंद्र ने 52.3 डिग्री सेल्सियस का तापमान दर्ज किया था. मंगलवार को इसी स्टेशन पर तापमान 49.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Delhi heatwave: मंगलवार को दिल्ली के नज़फ़गढ़ मौसम केंद्र पर भी तापमान 49.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं दिल्ली के दो मौसम केंद्रों में एक दक्षिणी दिल्ली में और एक आर्या नगर में भी मंगलवार को भी तापमान दर्ज किए जाने का पिछला रिकॉर्ड भी टूट गया था. भारत के किसी भी हिस्से में अभी तक कहीं कभी 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज नहीं किया गया था.

Delhi heatwave

रेड अलर्ट किया गया जारी

Red Alart: चाहे कोई आम आदमी हो या फिर ख़ास आदमी शायद ही कोई ऐसा होगा जो कि इस हीटवेव से परेशान न हुआ हो.
मौसम विभाग के दफ़्तर ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विभाग के रेड अलर्ट जारी करने का मतलब ये है कि हीटवेव से स्वास्थ्य समस्याएं पैदा होने का भी ख़तरा है.

इस तरह की बेहद ही खतरनाक हीटवेव से कई सारे लोगों की मौत भी हुई है साथ ही कई स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने की भी रिपोर्टें लगातार मिल रही हैं.

Delhi heatwave

जल मंत्री ने पत्र लिखा क्या निर्देश दिया

Delhi heatwave: राजधानी दिल्ली पानी की समस्या का भी सामना कर रही है.
दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को एक पत्र लिखा है.
जल मंत्री ने पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि जल बोर्ड तुरंत ही दिल्ली में 200 टीमें तैनात करें.

आतिशी ने पत्र लिखकर कहा है कि, ”गुरुवार 30 मई सुबह 8 बजे से 200 टीमों की तैनाती की जाएगी. पानी की बर्बादी करने वाले किसी भी व्यक्ति पर करीब 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.”
आतिशी ने कहा है कि ”इन टीमों की नियुक्ति इसलिए की जा रही है ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके.”
”कार धोने और टंकियों के ओवर फ्लो होने से होने वाली पानी की बर्बादी होने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. व्यावसायिक या निर्माण स्थानों पर गैरकानूनी कनेक्शन भी काटे जाएंगे.”

Gautam Gambhir बनेंगे India के Head Coach

मुझे गर्व है की मैं SEX WORKER की बेटी हूं

आतिशी ने यह भी आरोप लगाया है कि भीषण गर्मी के बीच हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी रिलीज नहीं कर रहा है.
उन्होंने कहा, ”ऐसी स्थिति में पानी का सही इस्तेमाल बहुत जरूरी हो गया है और इसलिए ही काफी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.
गर्मी से निजात पाने के लिए एसी यानि एयर कंडीशनर और पंखों पर बढ़ी निर्भरता के कारण बिजली की मांग भी बढ़ गई है.

वैज्ञानिक इसको ग्लोबल वॉर्मिंग से जोड़ रहे

भारत में चल रहे गर्म हवा के थपेड़ों को वैज्ञानिक ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या से जोड़ कर देख रहे हैं. दिल्ली में ट्रैफ़िक, कंस्ट्रक्शन और हरियाली के अभाव ने उसकी समस्या भी बढ़ा दी है.
दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में बुधवार के रिकॉर्ड तापमान से एक दिन पहले ही राजस्थान के रेगिस्तान में 1 डिग्री कम लेकिन रिकॉर्ड टेम्प्रेचर दर्ज किया गया था.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts