Johnny Depp: बुधवार को ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ स्टार जॉनी डेप और अंबर हर्ड के बीच चल रहे दुनिया के सबसे हाई प्रोफाइल केस का अंत आया है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि कोर्ट ने इस फैसले जॉनी डेप के पक्ष में दिया है। 6 हफ्ते तक चली लंबी बहस और गवाहियों के बाद आए फैसले में हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप की जीत हुई। वैसे इस केस चलते जॉनी डेप की करियर भी प्रभावित हुई थी।
इस हाई प्रोफाइल केस के फैसले की सबसे खास बात यह है कि अमेरिका की अदालत ने इस फैसले को जॉनी डेप के पक्ष में देते हुए अम्बर हर्ड को मुआवजा देने का फैसला सुनाया है। हालांकि लोगों के मन में सवाल हो रहा है कि आखिर क्यों डेप्प को अम्बर हर्ड से ज्यादा मुआवजा मिला है। इस बात को हम इस पांच महत्वपूर्ण बातों से जानते हैं,
5 पॉइंट्स में जानें जॉनी डेप VS अम्बर हर्ड डिफेमेशन केस
इस पोस्ट में
‘पायरेट्स ऑफ द करेबियन’ स्टार जॉनी डेप ने 2018 में द वॉशिंगटन पोस्ट में पब्लिश हुए एक आर्टिकल के केंद्र में रखकर अम्बर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था। दरअसल, डेप की पूर्व पत्नी अम्बर ने साल 2018 के इस आर्टिकल में खुद को घरेलू हिंसा से पीड़ित करार देकर आर्टिकल पब्लिश करवाया था। उस बाद अंबर ने भी जॉनी डेप के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दायर करवाया था।यह मुकदमा के वकील के एक स्टेटमेंट को लेकर दायर किया गया था।
Johnny Depp और अम्बर हर्ड पहली बार 2009 में ‘द रम डायरी’ के सेट पर मिले थे। चार साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद जॉनी और एम्बर ने 2015 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। शादी के बाद 2016 में ही जॉनी और एम्बर के बीच लड़ाई की खबरें सामने आने लगी थीं। साल 2017 में दोनों के बीच तलाक हुई और शादी खत्म हो गई थी।
इस हाई प्रोफाइल केस ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरीं है। ट्रायल्स के दौरान अम्बर हर्ड ने कहा कि डेप उनके साथ मारपीट करते थे और अंबर ने डेप पर सेक्शुअल वॉयलेंस के आरोप और डेप ने भी हर्ड पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। किंतु दोनों सेलिब्रिटीज ने अपने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।
इस हाईप्रोफाइल कानूनी लड़ाई में Johnny Depp की जीत हुई। इस केस एक के बाद कई एक हैरान कर देने वाले खुलासे सामने आए। इस बारे मामले में जूरी ने अम्बर हर्ड को ही मानहानि का दोषी पाया और फैसला सुनाया कि जॉनी डेप को गलत तरीके से बदनाम किया गया। जूरी ने दिए हैं फैसले के अनुसार अब Johnny Depp को हर्जाने के तौर पर 15 मिलियन डॉलर ( 116 करोड़ रुपए) का मुआवजा मिलेगा। वहीं जूरी ने मानहानि के कुछ मामलों में डेप को भी दोषी पाया। जूरी ने हर्ड को भी हर्जाने के तौर पर 2 मिलियन डॉलर ( 15.5 करोड़ रुपए) मुआवजे के तौर पर देने का फैसला सुनाया है।
जूरी फैसला आने के बाद डेप ने कहा कि जूरी ने मुझे मेरी जिंदगी दे दी। सच्चाई कभी भी हारती नहीं। अब मेरी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू होने वाला है। इस केस का फैसला चाहे कुछ भी होता लेकिन मेरा मकसद तो सिर्फ सच्चाई सबके सामने लाना था।
वहीं इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए हर्ड ने इसे महिलाओं के लिए बहुत बड़ा झटका बताया। हर्ड ने कहा कि जूरी के इस फैसले से दूसरी महिलाओं को भी झटका लगेगा। इस फैसले से महिलाओं के खिलाफ हिंसा को लेकर गंभीरता कम होगी। अम्बर ने कहा- आज मुझे जो निराशा महसूस हो रही है, उसे में शब्दों में नहीं बता सकती। मुझे इस बात से बहुत दुख है कि इतने सारे सबूत भी मेरे पूर्व पति की शक्तियां, प्रभाव और बोलबाला के सामने डटे रहने के लिए सक्षम नहीं थे।
इस गांव के मिट्टी में बिखरे पड़े हैं सोने के कण एक मुट्ठी मिट्टी उठाएंगे तो निकलेगा इतना सोना
इस केस वर्जीनिया में 7 मेंबर्स वाली जूरी ने यह पाया कि हर्ड ने 2018 सेक्शुअल वॉयलेंस पर डेप के खिलाफ पब्लिश करवाएं आर्टिकल से डेप की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची थी। जूरी ने कहा कि यह आर्टिकल दुर्भावनापूर्ण इरादे के साथ ही लिखा गया था। वहीं जूरी ने डेप और उनकी पूर्व पत्नी अम्बर हर्ड दोनों को ही मानहानि के लिए बराबर का जिम्मेदार ठहराया ।
जूरी ने यह भी पाया कि डेप के वकील एडम वाल्डमैन ने हर्ड के खिलाफ दिए बयान से अम्बर हर्ड की छवि भी धूमिल हुई है। इसलिए हर्ड को भी 2 मिलियन डॉलर मुआवजे की हकदार होगी।