Categories: News

कभी करोड़ों में खेलने वाली Indrani को अब नहीं मिल रहे हैं जमानतदार..

Published by
Indrani

Indrani: हम बात कर रहे हैं सीमा बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को जमानत नहीं मिल पा रहा है और वह लगातार कोर्ट से समय मांग रही है अभी उन्हें 2 हफ्ते का समय दिया गया था इंद्राणी मुखर्जी को नहीं मिल पा रहा है जमानत

हम इंद्राणी मुखर्जी की बात कर रहे हैं किसी समय में वह करोड़ों में खेला करती थी लेकिन एक ऐसा भी समय आ गया कि उनको जमानत तक नहीं हो पा रहा है शीना बोरा हत्याकांड कि आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को जमानत बांड भरने के लिए 4 हफ्ते का समय दिया गया था

आखिर क्यों नहीं मिल पा रहा है Indrani को जमानत

अगर बात की जाए Indrani की जमानत की तो ऐसा नहीं है कि उनके पास पैसा नहीं है आज भी इंद्राणी के पास बहुत ज्यादा पैसा है लेकिन अब यह बताता है कि आखिर इंदिरानी को जमानत क्यों नहीं मिल पा रहा है तो आपको बता देते हैं हम इंद्रानी को जमानत इसलिए नहीं मिल पा रहा है क्योंकि इंद्रानी के पास पैसा तो है लेकिन उस पैसे का इस्तेमाल करके कोई उनका जमानत करवा दे ऐसा कोई नहीं है इंद्राणी के पास Indrani को कोई जमानत करवाने वाला नहीं मिल पा रहा है और शायद इसीलिए आज भी जेल में है इंद्राणी

करोड़ों की मालकिन Indrani

यूं तो इंद्रानी मुखर्जी करोड़ों की मालकिन है लेकिन आज ऐसा समय आ गया है कि कोई जमानतदार के रूप में खड़ा नहीं है इंद्राणी के पास जो कि इंदिरा ने के पास पैसे की कोई कमी नहीं है लेकिन कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिल पा रहा है इंद्राणी को जो उनको जमानत दिलाने में सहयोग कर सके और इंदिरा जी के साथ उन्हीं का पैसा लेकर के खड़ा हो सके इंद्रानी मुखर्जी की ओर से जमानत बाड भरने के लिए 4 हफ्ते का समय दिया गया था सीबीआई कोर्ट ने 4 हफ्ते का समय दिया था

Indrani को जमानत बांड भरने को इंद्राणी के वकील सना रईस खाने 8 हफ्ते की मोहलत मांगा था लेकिन कोर्ट ने कहा कि इस समय बहुत ज्यादा लोग होंगे इसलिए 4 हफ्ते की मोहलत ही काफी है और कोर्ट ने बस 4 हफ्ते की मोहलत दिया इंद्रानी मुखर्जी को जमानत बांड बनने की इंद्रानी मुखर्जी के वकील ने कहा कि इंद्रानी मुखर्जी का मोबाइल जप्त है इसलिए उनका किसी से संपर्क ना हो पा रहा है 6.5 वह जेल में थी जिसकी वजह से उसका संपर्क सबसे टूट गया इसलिए वह और ज्यादा इसलिए वह और ज्यादा मोहलत मांग रही है इंद्राणी

18 मई को मिली थी जमानत

18 मई को कोर्ट ने इंद्राणी को दी थी जमानत ओके सीबीआई की विशेष प्रभारी अदालत छुट्टी पर थी इसलिए 18 मई को अदालत ने आरोपी को रिहा किया था और जमानत पर रिहा करने की शर्ते तय थी मुखर्जी पर लगाई गई शर्तों के अनुसार उन्हें फर्निशिंग पर रिहा करने का निर्देश दिया गया और साथ ही उन्हें लोकल सॉल्वेट के साथ 2 लाख का बांड भरना था इन सब के लिए 2 हफ्ते का समय दिया गया था जोकि 19 मई से लेकर के 1 जून तक में यह समय समाप्त हो गया

इस गांव के मिट्टी में बिखरे पड़े हैं सोने के कण एक मुट्ठी मिट्टी उठाएंगे तो निकलेगा इतना सोना

India के 55 हजार वर्ष पुराने एक ऐसे समुदाय की कहानी, जहां गोरा बच्चा पैदा होने के साथ ही मिलती है मौत की सजा

विशेष सीबीआई जज एसपी नाइक निंबालकर ने कहा कि 2 हफ्ते का समय 1 जून को समाप्त हो गया इसके बाद मुखर्जी ने फिर अदालत का दरवाजा दोबारा खटखटाया जी के वकील सना रईस खान अदालत के सामने तर्क दिया कि वह मौजूदा वक्त में बांड भरने को समर्थ नहीं है

बांड भरने के लिए और समय चाहिए Indrani मुखर्जी को

इंद्राणी की ओर से यह भी कहा गया कि अभी बांड भरने में समय लगेगा और उसके लिए वकील सना ने 8 हफ्ते का समय मांगा है अदालत से हालांकि इसके लिए अभियोजक अभी अभिनव कृष्णा ने आपत्ति जताई कि पहले से ही ज्यादा समझा दिया जा चुका है अब और समय नहीं दिया जाएगा समय बढ़ाने के लिए कोई मौज बड़ा और ठोस वजह नहीं बताने के कारण इसे खारिज किया जा रहा है

Recent Posts