भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Deepak Chahar ने अपनी मंगेतर और गर्लफ्रैंड जया भारद्वाज से शादी कर ली है । बुधवार को हुई शादी में दोनों ने एक दूसरे के गले मे वरमाला डालकर सात फेरे लिए । बता दें कि पिछले वर्ष दुबई में आईपीएल के एक मैच के दौरान दीपक ने स्टेडियम में अपनी मंगेतर और प्यार जया भारद्वाज को प्रोपोज़ किया था । बुधवार को हुई शादी में तमाम हस्तियों ने शिरकत की । आगरा(उत्तर प्रदेश) के वायु विहार के रहने वाले दीपक चाहर ने जया संग फतेहाबाद के जेपी पैलेस में एक भव्य समारोह में शादी की रस्में पूर्ण कीं । गौरतलब है कि दीपक और जया लंबे समय से रिलेशनशिप में थे ।
इस पोस्ट में
बुधवार को शादी समारोह से पहले Deepak Chahar और जया भारद्वाज की फैमिलीज ने मिलकर मेहंदी और संगीत सेरेमनी का भी आयोजन किया । मंगलवार को मेहंदी की रस्म और संगीत सेरेमनी बड़े ही धूमधाम से आयोजित हुई। सारी तैयारियां दोनों परिवारों ने मिलकर बड़े ही शाही अंदाज में की हैं । बता दें कि मेहंदी और संगीत सेरेमनी में भी दोनो परिवारों ने खूब नृत्य और मौजमस्ती की । पिता लोकेंद्र सिंह चाहर, बहन मालती चाहर के अलावा चहेरे भाई और क्रिकेटर राहुल चाहर ने भी पत्नी संग शादी में शिरकत करते हुए खूब डांस किया ।
बता दें कि जहां दीपक सफेद शेरवानी में खूब गजब ढा रहे थे वहीं जया भी डिजाइनर लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही थीं । दीपक और जया की ड्रेस की डिजाइन मशहूर डिजायनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है । वहीं शादी में दीपक चाहर जिस ड्रेस को पहनकर और घोड़ी में चढ़कर बारात लेकर होटल तक पहुंचे उसी ड्रेस से मिलते जुलते गेटअप के साथ बारातियों ने भी ड्रेस पहनी हुई थी । रात 10 बजे के बाद शादी की रश्में निभाई जानी शुरू हुईं।
टीम इंडिया को अपनी गेंदबाजी से कई मैच जिताने वाले दीपक चाहर ने अपनी मंगेतर से 1 जून दिन बुधवार को धूमधाम से शादी कर ली । इस दौरान जहां क्रिकेटर के चचेरे भाई राहुल चाहर जो कि स्वयं भी क्रिकेटर हैं उन्होंने शादी की एक्सक्लुसिव तस्वीरें अपने अकाउंट से शेयर की हैं । वहीं एक यूजर ने दीपक और जया की शादी का वीडियो भी शेयर किया है ।
दुल्हन जया भारद्वाज के भाई सिद्धार्थ जो कि बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके हैं उन्होंने भी बहन जया और दीपक को शादी के बंधन में बंधने की शुभकामनाएं दी हैं । बता दें कि सिद्धार्थ बिग बॉस के अलावा स्प्लिट्सविला सीजन 2 के विनर भी हैं । उन्होंने सगाई की तस्वीरें शेयर कर दोनों को शुभकामनाएं दी हैं । बता दें कि इस शादी में बेहद करीबी लोगों को आमंत्रित किया गया था । कुल 250 मेहमानों की मौजूदगी में शादी धूमधाम से निपटी।
क्या मस्त बिना ईंधन के चलने वाली स्पोर्ट्स बाईक बनाया है गांव के इस लड़के ने
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले दीपक को फ्रेंचाइजी ने इस सीजन के लिए 14 करोड़ रुपयों में खरीदा था। हालांकि दीपक इस सीजन में चोट की वजह से एक भी मैच नहीं खेल पाए । बता दें कि चेन्नई ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए भी खेलते हुए दीपक ने शानदार प्रदर्शन किया है । अब तक छोटे से करियर में दीपक ने टीम इंडिया के लिए T20 में 20 मैचों में 26 विकेट झटके हैं । वहीं 7 वनडे में 7 विकेट लेने के साथ ही 179 रन भी बनाये हैं । अगर आईपीएल की बात की जाए तो दीपक ने अब तक 63 मैचों में 59 विकेट अपने नाम किये हैं ।