Date Of Earth Ending
आप अगर इस खबर को पढ रहे हैं तो अपने मोबाइल को उठाइये और उसमें उस तारीख को सेव (Date Of Earth Ending) कर लीजिये जिस दिन ये दुनिया खत्म हो जाएगी। वैज्ञानिकों ने उस तारीख का एलान कर दिया है।
इंसान हो या जानवर लेकिन हर एक को उस ईश्वर के वापस जाना ही है , जहां से हम आए हैं। वैसे तो हम की बार हमारी लाइफ में झूठ भी बोल लेते हैं। हां, लेकिन एक बात कोई भी इंसान झूठ नहीं बोलता और वह यह है कि हमें एक दिन मरना है। दुनिया की हर एक धार्मिक पुस्तक में इस बात का जिक्र किया गया है कि एक दिन इस सृष्टि का विनाश होना तय है लेकिन कब इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी।
वैज्ञानिक भी काफी समय से इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे थे कि आखिर पृथ्वी का अंत(Date Of Earth Ending) कब और कैसे (When Will Earth End) होगा?
इस पोस्ट में
अब इस गुत्थी को सुलझाने के लिए दुनियाभर के कई वैज्ञानिक लगे हुए हैं। कई बार तो ऐसी खबरें भी सुनने में आई है कि माया कैलेंडर या किसी और भविष्यकर्ता के हिसाब से दुनिया कब खत्म होगी? लेकिन आखिरकार तो हर बार ये भविष्वाणियां गलत ही साबित हुई है। अब दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने रिसर्च कर पृथ्वी के अंत(Date Of Earth Ending )की असली तारीख और उसकी वजह का पता लगा लेने का दावा किया है। साइंटिस्ट्स का यह दावा है कि पृथ्वी के अंत की मुख्य वजह सूरज होगा।
साइंटिस्ट्स ने अपने रिसर्च में की तथ्यों को देखा और दिन रात एक कर अब इस बात का ऐलान कर दिया है कि कि वो सूर्य ही है, जिसकी वजह से दुनिया का नामोनिशान नहीं रहेगा। सूरज फटेगा और इसी के अंदर पूरा ब्रम्हांड जलकर राख हो जाएगा। साइंटिस्ट्स ने यह दावा भी किया है कि अभी सूरज अपनी जवानी के पड़ाव में पर है। ऐसे में इसके फटने के समय हम में से कोई भी जिवंत नहीं होगा। वैज्ञानिकों ने कहा है कि आज से 5 बिलियन साल बाद सूरज में धमाका होगा। इस धमाके से ना सिर्फ पृथ्वी बल्कि सूरज पर निर्भर कई सारे ग्रह भी तबाह हो जाएंगे।
द सन (The Sun) की रिपोर्ट के अनुसार, पांच बिलियन साल बाद सूरज में मौजूद हाइड्रोजन कोर सक्रिय नहीं रहेगा और फिर सूरज की गर्मी पैदा करने की क्षमता खत्म हो जाएंगी। इसी वजह से अन्य ग्रह भी ठंडे हो जाएंगे। इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने यह बताया है कि सूरज के कारण तबाह होने वाले ग्रहों में मर्करी और वीनस भी शामिल हैं। लेकिन सूर्य के कारण जो तबाही पृथ्वी पर आएगी, वैसी कही और नहीं होगी।
क्या भारत में जन्म लिया EINSTEIN ने, LITTLE EINSTEIN का खिताब मिला-वीडियो देखिए
tonga island: टोंगा ज्वालामुखी विस्फोट का सैटेलाइट वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल।
जब सूर्य का अंत होगा, तब सारे महासागर सूरज की आखिरी गर्मी से सूख जाएंगे। उस समय गर्मी का ऐसा प्रकोप होगा कि इंसान की जान चली जाएगी। मानव जाति की स्किन तक जलने लगेगी। इस वजह से एक्सपर्ट्स कहते हैं मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए जल्द से जल्द किसी ऐसे ग्रह का पता कर लेना चाहिए, जहां अभी से इंसानों को बसाने की तैयारी की तैयारी की जाए। ताकि अगले 5 बिलियन साल बाद जब पृथ्वी खत्म (Date Of Earth Ending)हो जाएंगी तब इंसान दूसरे ग्रह पर सुरक्षित रह पाएंगे।