Categories: जुर्म

हरियाणा : दलित पर मोटर चोरी का आरोप लगाया और फिर पीट पीट कर मार डाला।

Published by

खेत पर बुलाकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला :-

मोटर चोरी हो जाने पर नहीं की पुलिस कार्रवाई खेत पर बुलाकर दलित को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला।

यह मामला हरियाणा के हिसार के मिरका गांव का है। यहां मोटर की चोरी के शक में दलित युवक को पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद परिवार वालों ने सरकारी अस्पताल में विरोध किया । परिवार वाले 3 दिन से धरने पर है उन्होंने शव को अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। परिवार वालों ने कहा कि जब तक पुलिस दोषियों को पकड़ नहीं देते जब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि 14 दिसंबर को कुछ लोग काम के बहाने 38 वर्षीय विनोद नामक शख्स और उसके दो चचेरे भाइयों संदीप सिंह एवं बाल सिंह को घर से बुलाकर खेतों पर ले आए । झूठा आरोप लगाते हुए तीनों को लाठियों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। जिसमें विनोद नामक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई । परिवार वालों का कहना है कि जब तक उन्हें उचित न्याय नहीं मिलेगा वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। जब तक कि कोई बड़ा अधिकारी आकर मांगों को स्वीकार नहीं करेगा तब तक हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे । मुआवजे की बात करें तो मुआवजा साढे 800000 लाख कर दिया है लेकिन पीड़ित परिवार के पास कोई बैंक अकाउंट ना होने के कारण उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

दलितों पर अत्याचार आखिर कब तक :-

संविधान में समानता के अधिकार दिया गया है लेकिन जमीनी स्तर पर ऐसा नहीं है।

मुआवजे की बात तो ठीक है लेकिन कब तक दलितों पर इस प्रकार अत्याचार होता रहेगा। यदि उस शख्स ने चोरी की थी हो तो इस प्रकार उसे पीट-पीटकर मार देना कहां तक सही है। हमारा देश संविधान से चलता है लेकिन किसी की पीट-पीटकर हत्या कर देना इसी संविधान का उल्लंघन है। जिस शख्स ने हत्या की है वह पुलिस कार्रवाई करके उचित सजा दिलवा सकता था। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया उसने भी अपने हाथों में कानून लिया।

………………………….समाप्त ………………………….

Share
Published by

Recent Posts