Cricket के खेल का पूरी दुनिया में अपना ही एक अलग क्रेज है। चूंकि अभी ये खेल कुछ सीमित देशों में ही खेला जाता है लेकिन इसको पसंद करने वाले प्रशंसक पूरी दुनिया में है। इस खेल को खेलने वाले कुछ ऐसे ही खिलाड़ी हमें देखने को मिलेंगे। उनके खेल तथा उनकी शानदार खेल भावना की वजह से ही हर जगह पर उनको पसंद करने वाले लोग भी मिलेंगे। यह खिलाड़ी ऐसे हैं जिनसे नफरत कर पाना काफी मुश्किल तथा यह कारण है कि यह दुनिया भर के क्रिकेटर समर्थकों के द्वारा पसंद किया जाता है।
कई क्रिकेटर ऐसे भी हुए हैं जिन्हे पूरी दुनिया में नापसंद किया गया है। खिलाड़ियों को उनके मैदान के भीतर व्यवहार तथा खेल के कारण से लोगों का समर्थन मिल जाता है। कुछ खिलाड़ी इसी प्रकार सभी की पसंद बन जाते हैं तथा वह जहां जाते हैं दर्शक भी उन्हें पूरी तरह से अपना समर्थन देते हैं। आज हम यहां पर उन्हीं खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिनको कोई नापसंद नहीं करता।
इस पोस्ट में
साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पूरी दुनिया के समर्थकों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। मैदान के अंदर ही डिविलियर्स की बल्लेबाजी सभी को रास आती है तथा वह जिस प्रकार से रचनात्मक शॉट खेलते हैं। उनके इस अंदाज को दर्शक बहुत ही पसंद करते हैं। एबी डिविलियर्स भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। इस खिलाड़ी ने हमेशा से ही खेल की गरिमा को बनाए रखा है तथा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर दर्शकों का दिल जीता है।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने विश्व क्रिकेट में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर ही काफी प्रशंसक बनाए हैं। लेकिन उन्होंने हमेशा से ही खुद से पहले टीम के हित को ध्यान में रखा है। उसी के हित में किसी ना किसी प्रकार से अपना योगदान दिया है। केन विलियमसन को भारत में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है तथा आईपीएल के दौरान इन्हें काफी समर्थन मिलता है।
क्रिस गेल वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज के मजाकिया तथा कूल स्वभाव से सारे से परिचित हैं। खेल मैदान के अंदर बड़े बड़े छक्के लगाने के साथ ही साथ किसी न किसी तरह से साथ ही खिलाड़ियों तथा कई बार विरोधी खिलाड़ियों के साथ भी मस्ती मजाक करते हुए देखे जाते हैं। मैदान के बाहर भी गेल मस्ती भरे अंदाज में ही रहते हैं। यही वजह है कि इस खिलाड़ी को पसंद करने वालों की संख्या भी काफी अधिक है।
एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज भले ही मैदान के भीतर आक्रामक बल्लेबाजी अंदाज़ के लिए मशहूर थे। लेकिन मैदान के बाहर ही उनका स्वभाव बहुत शांत तथा आदर्श व्यक्ति वाला है। एडम गिलक्रिस्ट ने मैदान के भीतर कई बार खेल भावना का परिचय दिया तथा आउट होने पर भी अंपायर के फैसला ना देने पर वह खुद ही पवेलियन चले गए थे। भारत में एडम गिलक्रिस्ट को पसंद करने वालों की कोई कमी नहीं है तथा इस खिलाड़ी ने कई विकेटकीपर बल्लेबाजों के लिए आदर्श काम किया है।
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कारियों ने ऐसी ट्रेन जलाई की सब धूं धूं करके जल गया
Ukraine बच्चों के लिए रशियन पत्रकार ने 800 करोड़ में बेच दिया नोबेल पुरस्कार..
वर्ष 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देने वाले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को एक टीम मैन कहा जाता है तथा उनका मजाकिया स्वभाव साथी खिलाड़ियों के साथ ही दर्शकों को भी काफी रास आता है। नेहरा जब भी गौरव चोपड़ा के शो में आए थे तब वह बहुत ही कुल अवतार में नजर आए थे तथा कई मजेदार के शो को साझा भी किया था। आखिरी के कुछ वर्षों में नेहरा के प्रशंसकों में काफी इजाफा भी हुआ तथा यह खिलाड़ी जिस तरह का है। शायद ही इनको कोई नापसंद करता होगा।