Categories: खेल

Cricket: “किंग” कोहली का कमाल, पहले टेस्ट मैच में बनाया दो रिकॉर्ड

Published by

Cricket: पूर्व भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली के नाम एक और खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है उन्होंने करियर के 100वें टेस्ट मैच में 8000 रन पूरे कर लिए हैं ऐसा करने वाले वह छठे खिलाड़ी बन गए हैं। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उन्हें यह कारनामा किया है। इस मुकाबले में उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।

टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं सचिन

Cricket

‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए लिया जाता है। सचिन ने 200 मैच मे 15921 रन बना करिए रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस सूची में दूसरा नाम राहुल द्रविड़ का है। जिन्होंने 164 मैचों में 36 छक्कों के जरिए 13288 रन बना चुके हैं। वही सुनील गावस्कर तीसरे, वीवीएस लक्ष्मण चौथे और वीरेंद्र सहवाग पांचवें स्थान पर हैं।

विराट 8 हजारी क्लब में शामिल

Cricket

अब विराट भी 8000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं ऐसा करने वाले वह छठे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। मौजूदा समय में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में कोहली छठे स्थान पर आते हैं। सचिन,राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग के बाद कोहली का नाम भी सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में आ गया है।

अपने नाम किया एक और रिकॉर्ड

Cricket

पूर्व भारतीय कप्तान जब भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने उतरे तब भी उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज किया। किंग कोहली ने अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला। यह उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली 12वें भारतीय क्रिकेटर हैं। उनसे पहले सिर्फ सुनील गावस्कर,दिलीप वेंगसरकर,कपिल देव,सचिन तेंदुलकर,अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़,वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग,सौरव गांगुली,हरभजन सिंह और इशांत शर्मा ही 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल कर पाए थे।

लोगों ने दी बधाई

Cricket उनकी उपलब्धि हासिल करने पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें सम्मानित किया। सम्मान के बाद कोहली ने कहा “वर्तमान समय में हम तीनों प्रारूपों और आईपीएल में जितना क्रिकेट खेल रहे हैं उसे देखते हुए अगली पीढ़ी मेरे से यह सीख ले सकती है कि मैंन शीर्ष प्रारूप में 100 मैच खेले। कुछ राहुल द्रविड़ ने कोहली को सम्मानित करते हुए स्मारिका कैप और चमचमाते स्मृति चिन्ह दिया। साथ ही उन्होंने कोहली के क्षमता की सराहना की और उसे दोगुना करने को कहा।

कोई की उपलब्धि हासिल करने पर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली सचिव जैसा कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बधाई दी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को सुबह ट्वीट करते हुए बधाई दी और कहा “उनकी यात्रा भावना जज्बे प्रतिबद्धता और समर्पण का संयोजन है टेस्ट क्रिकेट को नए सिरे से परिभाषित करने और इसमें नया जीवन डालने वाले व्यक्ति विराट कोहली को ऐतिहासिक टेस्ट के लिए बधाई चलिए एक साथ मिलकर जश्न मनाएं।”

गजब फैशन है भाई का

Russia Ukraine War पर विदेश मंत्रालय की राहुल गांधी सहित विपक्षी नेताओं के साथ अहम बैठक, राहुल गांधी बोले- मौजूदा हालातों में अच्छा काम हो रहा

परिवार भी हुआ शामिल

Cricket उनके ऐतिहासिक उपलब्धि के जश्न को मनाने के लिए उनका परिवार भी उनके साथ मौजूद रहा कोहली के सम्मान के दौरान उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भाई विकास कोहली भी स्टैंड में मौजूद थे बीसीसीआई के कई बड़े अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान अध्यक्ष सौरव गांगुली,सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कोषाध्यक्ष अरुण गोविल मौजूद रहे।

Cricket

Recent Posts