Cow Ambulance: उत्तर प्रदेश में ऐसा पहली बार गायों के लिए भी एंबुलेंस सेवा शुरू होगी। 1962 नंबर इसके लिए डायल करना होगा। नंबर डायल करने के 1 घंटे के भीतर ही पशु चिकित्सा विभाग की टीम गोवंश का इलाज करने पहुंचेगी। इतना ही नहीं सरकार छुट्टा पशुओं की समस्या का भी समाधान करने के लिए कई और बड़ी कदम उठाएगी। हालांकि इस में गोबर खरीदना भी शामिल होगा।
इस पोस्ट में
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने यह बताया है कि चुनाव के दौरान छुट्टा पशु ही अहम मुद्दा था। विपक्ष ने भी इसको मुद्दा बनाया तथा माहौल खराब हो रहा था। 1 महीने के कार्यकाल में हमने अभियान चलाकर भूषण बैंक भी बनाया। अब आश्रय स्थल भी बना रहे हैं। अब एक Call Center तैयार कर एक नंबर भी जारी कर रहे हैं पशुओं की मदद के लिए। अगले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लोकार्पण कराया जाएगा।अगर इस नंबर पर कॉल करेंगे तो 1 घंटे में ही डॉक्टर, सहयोगी, फार्मासिस्ट की टीम छुट्टा पशुओं के इलाज के लिए पहुंचेगी।
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने यह भी बताया है कि ऐसी योजनाएं बना रहे हैं कि किसान पशु नहीं छोड़ेगा। हम दो रुपए किलो गोबर लेंगे। गौ आश्रय स्थल में समाज का सहयोग भी लेंगे। दूध, घी, गोबर, मूत्र और दही सब द्रव्य है। इनका इस्तेमाल आम नागरिक के लिए होगा। इसके पैसे से गौ आश्रय स्थलों को और भी बेहतर बनाया जाएगा। पूरे साल में निराश्रित पशुओं से राहत दिलाने की तैयारी है। इसके लिए गौ अभ्यारण बनाने की तैयारी। प्रतिक ब्लॉक में गौशाला में बनेगी जिसके संचालन के लिए लोगों से दान भी लिया जाएगा।
मंत्री धर्मपाल सिंह ने आजम खां तथा शिवपाल यादव पर भी यह बात की कि उन्होंने यह कहा है कि नदियों का जल समुंद्र में मिलता, फिर समुंद्र कहलाता। भारतीय जनता पार्टी समुद्र है जो मिलेगा वही समुद्र कहलाएगा। शिवपाल यादव तथा आजम खान की भारतीय जनता पार्टी में आने की इच्छा जताने पर यह कहा कि बीजेपी विचार तो करेगी। लेकिन जो बीजेपी में आएगा वह राष्ट्रीय विचारधारा से ओतप्रोत होकर आएगा। इस देश को अपना माने और भारत माता को भारत माता बोले। जो कि देश की अखंडता में विश्वास रखें वह भारतीय जनता पार्टी में आते हैं।
बता दें कि प्रदेश सरकार आवारा घूमने वाले मवेशियों के मुद्दे पर भी जल्द ही एक्शन लेने वाली है। सारे गांव में चारागाह की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर भी अब बुलडोजर चलाया जाएगा। जिसके बाद से मवेशियों को उनकी हिस्से की जमीन भी दी जाएगी। मंत्री धर्मपाल ने यह भी दावा किया है कि पूरे साल में समूचे उत्तर प्रदेश के खेत तथा सड़कों से आवारा मवेशियों को हटाकर उनके उचित स्थान पर भी पहुंचा दिया जाएगा।
जब कैमरे में पकड़े गए मास्टर साहेब बच्चे को छड़ी से मरते, फिर सुनिए उनका जवाब
Irfan Pathan ने उठाया सवाल, तो इतना क्यों मच रहा बवाल?
Cow Ambulance, पशुधन तथा दूग्ध विकास धर्मपाल सिंह ने यह कहा है कि आवारा मवेशियों के मुद्दा बहुत ही गंभीर है। प्रत्येक गांव में चारागाह की जमीन सुरक्षित है। हालांकि इन जमीनों की पैमाइश कराकर हरे चारे की बुवाई भी करवाई जाएगी। अगर इस पर माफिया के कब्जे पाए जाएंगे तो बुलडोजर भी चलाया जाएगा। मंत्री नहीं अभी कहा है कि जल्द ही जमीनों की तलाश शुरू कर दी जाएगी।