Covid 19 India: टीम इंडिया के चार खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड ,श्रेयस अय्यर ,नवदीप सैनी और शिखर धवन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कल रात में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी |टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे 6 फरवरी को खेलने जाना था जो 3 मैच की एक वनडे सीरीज है| उसके पहले इन खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आना बहुत ही दुखदाई है |
अन्य लोगों की बात करें तो स्टाफ के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं| इस तरह कुल 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं| जिसकी वजह से इन खिलाड़ियों का 6 फरवरी को खेल पाना नामुमकिन लग रहा है |इसके बाद ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी की बैठक बुलाई गई जिसमें मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल करने का निर्णय लिया गया|
इस पोस्ट में
वनडे सीरीज से पहले खिलाड़ियों को अहमदाबाद पहुंचना था जहां उन्हें 31 जनवरी को रिपोर्ट करना था| उसके बाद से ही सभी खिलाड़ियों की रोजाना कोविड-19 टेस्ट किए जा रहे थे जिसमें धवन और नवदीप सैनी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई| उसके बाद उसी दिन 31 जनवरी को ही फील्डिंग कोच टी दिलीप पॉजिटिव पाए गए |और सिक्योरिटी लियो जॉन ऑफिसर बी लोकेश इनका भी रिजल्ट पॉजिटिव आया|
गायकवाड की बात करें तो इस 31 जनवरी को होने वाले उनकी आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन उसके बाद जब दोबारा 1 फरवरी को टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव निकले| वही श्रेयस अयर और स्पोर्ट्स मसाज थैरेपिस्ट राजीव की 31 जनवरी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी |लेकिन उसके बाद 2 फरवरी को किए गए टेस्ट में वह भी पॉजिटिव पाए गए|
आपको बता दें कि रोहित शर्मा (कप्तान) ,मयंक अग्रवाल ,ऋतुराज गायकवाड ,शिखर धवन ,विराट कोहली ,सूर्यकुमार यादव ,श्रेयस अय्यर ,दीपक हुडा, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल ,ऋषभ पंत ,दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, यजुवेंद्र चहल ,कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान भारत की वन डे टीम में होंगे|
गजब तरीके से RRB की खिल्ली उड़ा रहा है पटना का ये छात्र, मजा आ गया
वेस्टइंडीज की वन डे टीम में डेरेन ब्रावो ,शामराह ब्रुक्स, ब्रेंडन किंग, किरन पोलार्ड (कप्तान) ,फेबियन एलेन ,अंकरुमाह बोनेर,जेसन होल्डर शाय होप ,निकोलस पूरण ,अकील हुसैन ,अलजारी जोसेफ, कीमर रोच,रोमारियो शेफर्ड ,ऊदीन स्मिथ ,हेडन वॉल्श खिलाड़ी सिलेक्ट किये गये हैं।