Categories: सेहत

Corona Update: कोरोना से बचने के लिये लगेंगे सुई रहित टीके, जानिये क्या हैं सुई रहित टीके और किसे हुई आपूर्ति

Published by

Corona Update: एक लंबा समय बीत चुका है जब से भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना जैसी भयावह आपदा से जूझ रही है ऐसे में बचाव के तौर पर तमाम तरह की औषधियों का निर्माण भी हुआ और अनेक प्रयोग भी किये गये तथा कुछ वैक्सीन का निर्माण भी हुआ,इन्ही में से एक है सुई रहित वैक्सीन जिसे मंजूरी भी मिल चुकी है और इसकी पहली खेप कई राज्यों में पहुँच भी चुकी है।

बिहार को मिली पहली खेप..

Corona Update

आपात इस्तेमाल की अनुमति मिलने के 5 महीने बाद अब सुई रहित टीकों की पहली कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति शुरू की जा चुकी है आपको बता दें कि इस टीके की पहली खेप बिहार को दी गयी है और उसे एक लाख पचास हजार टीके प्रथम चरण में दिये गये हैं और इसी के साथ कोरोना से जारी लड़ाई में हमने एक और कदम आगे बढ़ा दिया है।

इन राज्यों को भी मिलेंगे टीके

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान में मुताबिक सुई रहित कोरोना वैक्सीन के टीकों की पहली खेप बिहार को दी गयी है Corona Update: इसी के साथ अन्य राज्यों को भी यह टीके भेजे जायेंगे जिनमें उत्तर प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल शामिल हैं,बहुत जल्द इन राज्यों को भी टीके उपलब्ध कराये जायेंगे।

तीन खुराकें लेना होगा अनिवार्य..

टीका बनाने वाली कम्पनी ने बताया है कि यह टीके एक इंजेक्टर के जरिये दिये जायेंगे और साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कम्पनी ने बताया है कि इसकी तीन खुराक लेना अनिवार्य होगा तभी यह लाभप्रद सिध्द हो सकेगा उम्मीद है कि जल्द ही इस टीके का टीकाकरण भी प्रारम्भ हो जायेगा और अन्य टीकों की तरह इसका भी सकारात्मक परिणाम दिखायी देगा।

12 साल से अधिक आयु वालों को ही लगेगा टीका

आम तौर पर यह टीके सभी को नहीं लगाये जा सकते इसीलिये हर बार मंत्रालय कुछ आयु सम्बन्धी प्रतिबन्ध भी लगाता है तो इस टीके के संदर्भ में भी आयु सुनिश्चित की गई है आपको बता दें कि सुई रहित टीके के संदर्भ में यह बताया जा रहा है कि यह टीका 12 वर्ष की आयु से अधिक आयु वाले लोग ही लगवा सकेंगे जबकि अधिकतम उम्र सीमा पर कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।

शहीदों के चिताओ पर लगेंगे, दारु पीने वालों के मेले, खुद देखिये

Oneplus 10 Pro में नहीं मिलेगा यह खास फीचर यहां से पाए जानकारी

एक ख़ुराक़ की कीमत होगी 265 रु

आप सभी को यह बात स्पष्ट तौर पर जान लेनी चाहिये कि अन्य टीकों की तरह यह टीका फ्री में लगने वाला नहीं है बल्कि इस टीके को लगवाने के लिये आपको भुगतान करना होगा।
आपको बता दें कि प्रत्येक ख़ुराक़ पर आपको 265 रु का भुकतान करना होगा और आपको पहले ही बताया जा चुका है कि इस टीके की 3 खुराक लेनी अनिवार्य होंगी पहली खुराक के बाद 28 दिन पर दूसरी ख़ुराक़ तथा 56 दिन पर तीसरी ख़ुराक़ लेनी होगी और हर बार आपको 265 रु देने होंगे।

तो इस प्रकार सुई रहित टिका भी अस्तित्व में आ चुका है जल्द ही इस पर भी तेजी से अभियान चलाकर लोगो तक पहुंचाया जायेगा।

Corona Update

Recent Posts