Corona Update

संक्रमितो का आंकड़ा हुआ 10 लाख से पार,

Published by

मरने वालों की संख्या भी पच्चीस हजार के करीब और ठीक होने वालों की दर 63. 24 फ़ीसदी हुआ।

देश में कोरोना संक्रमित ओं की संख्या 10000 के आंकड़े को पार कर चुकी है। एजेसी के मुताबिक, 16 जुलाई दिन बृहस्पतिवार देर शाम राज्यों के आंकड़े के आधार पर देश में कुल मरीज 10,00,202 हो गई। मृतकों की संख्या 25 हजार के करीब हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को 606 मौत की पुष्टि की। राहत यह है कि मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ते हुए 63.24 हो गई है। 1 दिन में 20,783 को छुट्टी दी गई।

देश में कुल संक्रमित 9,68,876 है। जिसमें से 3,31,146 ही इलाज करा रहे हैं। 6,12,815 स्वस्थ हो चुके हैं। 24,915 की मौत हुई है।

1 दिन में 233 महाराष्ट्र, 86 कर्नाटक, 68 तमिलनाडु, 48 आंध्र प्रदेश, 41 दिल्ली, 29उत्तर प्रदेश, 20 पश्चिम बंगाल, 11-11 जम्मू कश्मीर और तेलंगाना, 10 गुजरात और 9 की एमपी में मौत हुई है ।सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में थी लेकिन पिछले सप्ताह से कर्नाटक व आंध्र में स्थिति गंभीर है।

1 महीने में तेजी से घट रहे हैं सक्रिय केस,

मंत्रालय ने 1 महीने के आंकड़े का हवाला देते हुए बताया कि 16 जून को देश में रिकवरी दर 52. 47 फ़ीसदी थी जो कि अब 63. 24 फ़ीसदी पहुंच चुकी है। इसी अवधि में सक्रिय मामले 44.65 से घटकर 36.07 फ़ीसदी रह गया है।

सरकार का दावा है कि कोरोना वायरस को लेकर अब भी बाकी देश की तुलना में भारत की स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि, रोजाना मौत के बढ़ते आंकड़े पर मंत्रालय अन्य देश से तुलनात्मक अध्ययन के जरिए संख्या कम ही बता रहा है।

रिकवरी रेट अच्छा है: गुलेरिया

एम्स के निर्देशक रणदीप गुलेरिया ने कहा, मामले बर तो रहे हैं लेकिन हमारा रिकवरी रेट अच्छा है, हमारी मृत्यु दर भी काफी कम है। भारत ने वैक्सीन पर चार पांच कंपनियां काम कर रही हैं, ट्रायल भी शुरू हो गया है।इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरूआत तक वैक्सीन आ जाएगा।

भारत दुनिया भर के लिए टीका तैयार करने में सक्षम: गेट्स;

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने कहा कि भारत दुनिया के लिए कोविड-19 का टीका बनाने में सक्षम है। गेट्स ने कहा, भारत की दवा कंपनी टीका बनाने की दिशा में शानदार काम कर रही है।

डिस्कवरी चैनल पर प्रकाशित डॉक्यूमेंट्री ‘इंडियाज वर अगेंस्ट द वायरस’ मैं बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के ट्रस्टी बिल गेट्स ने कहा, भारत ने सशक्त ढंग से महामारी का सामना किया है। गेट्स ने कहा, भारतीय दवा उद्योग भी दिन-रात दवा और टीका बनाने में जुटा है। इनकी क्षमता पर शक नहीं कर सकते। यह दुनिया में दवाओं के सबसे बड़े आपूर्ति कारों में से एक हैं।

Brijendra Kumar

Founder and Chief Editor

Share
Published by

Recent Posts