Corona Cases: 2019 में चीन के वुहान से शुरू हुआ करोना संग्राम, एक बार फिर से अपने पैर तेजी से पसार रहा है। और चीनी लोगों को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है। सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग एनएचसी ने कहा कि देश में इस साल अब तक 2021 में दर्ज किए गए मामलों से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं, वहीं दूसरी ओर डब्ल्यूएचओ ने भी चेतावनी दी है, कि ओमीक्रान व डेल्टा से मिलकर अब नया वेरिएंट आ सकता है।
जो कि विश्व में चौथी लहर के लिए जिम्मेदार होगा। ऐसे में पूरे विश्व की चिंता है, बढ़ना शुरू हो गई है। वैज्ञानिक इससे निपटने की आगामी कार्यों पर विचार विमर्श करने के लिए तैयार हो चुके हैं।
इस पोस्ट में
बता दें चीन में सिर्फ 1 दिन में 1337 नए घरेलू मामले दर्ज हुए हैं। तो वहीं रायटर्स की गणना के अनुसार गत वर्ष 2021 में पूरे साल में चीन के भीतर 8378 मामले दर्ज हुए थे। जो अब तक 9000 से ज्यादा हो गए हैं। बीते दिनों से ही बीजिंग शंघाई से टोंक आदि प्रांतों में लगातार कोविड-19 के केस सामने आ रहे हैं।
बता दें, सिर्फ हांगकांग में सोमवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने 1 दिन के भीतर 249 मौतों के होने की पुष्टि की थी। वह 26908 मामले की नई सूचना दी है। पिछले 3 सप्ताह में शहर से सात लाख से ज्यादा संक्रमितोव 4200 से ज्यादा मौतों की सूचना मिली है।
बता दे, डब्ल्यूएचओ की वैज्ञानिक ने ट्वीट किया और बताया कि दुनिया में ओमीक्रोन व डेल्टा के मिश्रण से नया वेरिएंट विकसित हो रहा है, जो कि चौथी लहर लाएगा या कितना नुकसान पहुंचा सकता है। अभी यह कहना संभव नहीं है।
भारत भ्रमण पर निकले है साइकिल बाबा ये क्या रखे है बैग में…?
घूंघट की ओट में बैठी थीं कई महिलाएं, छोटे बच्चे ने चालाकी से ढूंढ ली अपनी मां – देखें Video
बता दे, नोमूरा ने एक नोट में कहा कि इस के प्रकोप से चीनी अर्थव्यवस्था एक बार फिर गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती है, क्योंकि वर्तमान स्थिति में कई जगह तीन करोड़ से ज्यादा आबादी लॉकडाउन के कैद में है। जिसका प्रभाव अर्थव्यवस्था पर पड़ना तय है।