Categories: Viral News

KBC 14 में ‘रामायण’ से जुड़े इस सवाल पर कंटेस्टेंट ने किया क्विट, क्या आपको पता है इसका सही उत्तर?

Published by
KBC 14

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14

KBC 14: अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किया जा रहा शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 काफी लोकप्रिय हो रहा है यह सीजन का हर एपिसोड दर्शकों को काफी एक्साइटमेंट कर रहा है। वैसे अभी तक इस सीजन में कोई करोड़पति तो नहीं बना है लेकिन काफी लोगों ने लाखों रुपए जीतकर इस शो से ले गए हैं।

सोनी चैनल पर पर आयोजित प्रोग्राम KBC 14 जिसको अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। इस शो का शुक्रवार का एपिसोड बड़ा ही दिलचस्प रहा।यह एपिसोड प्ले एलोंग कंटेस्टेंट्स के नाम रहा इसमें फास्टेस्ट फिंगर का सबसे तेज जवाब देकर यशस्वी सक्सेना आई जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं एसएसबी ने ₹80000 का जो प्रश्न था उसका गलत जवाब दिया। जिसकी वजह से उनकी जी की जीती हुई धनराशि घटकर10 हजारपर आ गई।

KBC 14

12 लाख 50 हजार के प्रश्न का जवाब नहीं दे सकी रिचा

यशस्वी के जाने के बाद हॉट सीट पर गुजरात के रिचा पवार पहुंची उन्होंने बड़े ही सूझबूझ के साथ गेम को खेला और बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब दिए लेकिन वह भी साढ़े 12 लाख के सवाल का जवाब सही नहीं दे सकी और वह क्विट करके गेम से बाहर हो गई । हालांकि वह कौन बनेगा करोड़पति के शो से 6 लाख 40 हजार लेकर गई।आइए जानते हैं कि बिग बी ने उनसे कौन सा सवाल पूछा जिसके वजह से वह गेम को क्विट कर के बाहर हो गई और सही जवाब नहीं दे सकी

अमिताभ बच्चन ने ऋचा से साढ़े बारह लाख रूपये के लिए पूछा था ये सवाल।

प्रश्न- इनमें से क्या वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण के एक काण्ड का नाम नहीं है?

ऑप्शन

A -सुंदर काण्ड

B -वनवास काण्ड

C -युद्ध काण्ड

D – किष्किन्धा काण्ड

soni के पिता और भाई ने मिलकर की Pankaj की हत्या, Pankaj के परिवार ने लगाया ये आरोप

Indian Railways के आखिरी डिब्बे पर X का निशान क्यों बना होता है, LV का मतलब क्या होता है? जाने पीछे छिपे वजह।

KBC 14

इस प्रश्न का सही उत्तर था वनवास काण्ड।

वैसे बहुत लोग रामायण और रामचरितमानस में अंतर समझ नहीं पाते और वह रामचरितमानस में पढ़े गए कांड को ही याद रखते हैं तो हम आपको बता दें रामचरितमानस तुलसीदास द्वारा रचित ग्रंथ है और रामायण वाल्मीकि के द्वारा रचित एक ग्रंथ है। रामचरितमानस दोहे और सोरठे और चौपाई में है जबकि रामायण पूरा संस्कृत के श्लोक में है।

आइए अब आपको 80 हजार का वो क्वेश्चन भी बताते हैं जिसका गलत जवाब देकर यशस्वी शो से सिर्फ दस हजार रुपये ही ले जा सकीं। ये है वो प्रश्न…

प्रश्न: इनमें से कौन सा भारतीय स्टेट नेपाल देश के साथ अपनी सीमा को साझा नहीं करता है?

ऑप्शन :

A- उत्तराखंड

B- सिक्किम

C- बिहार

D- असम

इसमें सही जवाब ऑप्शन D यानी असम है जो अपनी सीमा नेपाल के साथ साझा नहीं करता।

Recent Posts