इस पोस्ट में
KBC 14: अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किया जा रहा शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 काफी लोकप्रिय हो रहा है यह सीजन का हर एपिसोड दर्शकों को काफी एक्साइटमेंट कर रहा है। वैसे अभी तक इस सीजन में कोई करोड़पति तो नहीं बना है लेकिन काफी लोगों ने लाखों रुपए जीतकर इस शो से ले गए हैं।
सोनी चैनल पर पर आयोजित प्रोग्राम KBC 14 जिसको अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। इस शो का शुक्रवार का एपिसोड बड़ा ही दिलचस्प रहा।यह एपिसोड प्ले एलोंग कंटेस्टेंट्स के नाम रहा इसमें फास्टेस्ट फिंगर का सबसे तेज जवाब देकर यशस्वी सक्सेना आई जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं एसएसबी ने ₹80000 का जो प्रश्न था उसका गलत जवाब दिया। जिसकी वजह से उनकी जी की जीती हुई धनराशि घटकर10 हजारपर आ गई।
यशस्वी के जाने के बाद हॉट सीट पर गुजरात के रिचा पवार पहुंची उन्होंने बड़े ही सूझबूझ के साथ गेम को खेला और बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब दिए लेकिन वह भी साढ़े 12 लाख के सवाल का जवाब सही नहीं दे सकी और वह क्विट करके गेम से बाहर हो गई । हालांकि वह कौन बनेगा करोड़पति के शो से 6 लाख 40 हजार लेकर गई।आइए जानते हैं कि बिग बी ने उनसे कौन सा सवाल पूछा जिसके वजह से वह गेम को क्विट कर के बाहर हो गई और सही जवाब नहीं दे सकी
प्रश्न- इनमें से क्या वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण के एक काण्ड का नाम नहीं है?
ऑप्शन
A -सुंदर काण्ड
B -वनवास काण्ड
C -युद्ध काण्ड
D – किष्किन्धा काण्ड
soni के पिता और भाई ने मिलकर की Pankaj की हत्या, Pankaj के परिवार ने लगाया ये आरोप
वैसे बहुत लोग रामायण और रामचरितमानस में अंतर समझ नहीं पाते और वह रामचरितमानस में पढ़े गए कांड को ही याद रखते हैं तो हम आपको बता दें रामचरितमानस तुलसीदास द्वारा रचित ग्रंथ है और रामायण वाल्मीकि के द्वारा रचित एक ग्रंथ है। रामचरितमानस दोहे और सोरठे और चौपाई में है जबकि रामायण पूरा संस्कृत के श्लोक में है।
आइए अब आपको 80 हजार का वो क्वेश्चन भी बताते हैं जिसका गलत जवाब देकर यशस्वी शो से सिर्फ दस हजार रुपये ही ले जा सकीं। ये है वो प्रश्न…
प्रश्न: इनमें से कौन सा भारतीय स्टेट नेपाल देश के साथ अपनी सीमा को साझा नहीं करता है?
ऑप्शन :
A- उत्तराखंड
B- सिक्किम
C- बिहार
D- असम
इसमें सही जवाब ऑप्शन D यानी असम है जो अपनी सीमा नेपाल के साथ साझा नहीं करता।