यूपी के विधानसभा चुनाव में बुलडोजर को लेकर लगातार पार्टियां योगी आदित्यनाथ पर तंज करती रही हैं। वही आज बुलडोजर योगी आदित्यनाथ की पहचान बन कर उभरा है। योगी आदित्यनाथ का जादू इस कदर उनके समर्थकों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है कि यूपी में भाजपा की जीत के बाद से मार्केट से बुलडोजर वाले खिलौने शार्ट होने लगे। और तो और होली में बुलडोजर वाली पिचकारी की भी खूब डिमांड रही। लेकिन अब योगी जी को ही बुलडोजर बाबा का कर पुकारा जा रहा है।
इस पोस्ट में
बता दें कि गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार को गोरखनाथ मंदिर में एक समर्थक चांदी का बुलडोजर लेकर पहुंचा तो सब देखने ही लगे। हालांकि समर्थक ने योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें चांदी की बुलडोजर गिफ्ट की। अचानक से समर्थक गोरखनाथ मंदिर में जब चांदी की बुलडोजर लेकर योगी आदित्यनाथ के पास पहुंचा। तब थोड़ी देर तक गोरक्ष पीठाधीश्वर भी उसको देख कर मुस्कुराने लगे।
CM Yogi Receives Silver Bulldozer योगी आदित्यनाथ 4 दिन प्रवास के दौरान अपने पुराने रंग में दिखे। जिस प्रकार सांसद रहते हुए वह लोगों से मिला जुला करते थे। ठीक उसी प्रकार उन्होंने अपने एक-एक पुरानी समर्थकों से मुलाकात की।
CM Yogi Receives Silver Bulldozer दरअसल विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद से लगातार कार्यवाहक मुख्यमंत्री को खिलौने वाला बुलडोजर गिफ्ट में मिल रहा है। रविवार को इसी क्रम में होली मिलने पहुंचे गीता वस्त्र के डायरेक्टर शंभू शाह तथा संजय शाह ने कार्यवाहक को सीएम योगी आदित्यनाथ को चांदी का बुलडोजर स्मृत के रूप में दिया। यह बताया जा रहा है कि शंभू शाह तथा संजय शाह शुरू से ही गोरक्ष पीठ से जुड़े हुए हैं।
CM Yogi Receives Silver Bulldozerशंभू शाह ने बताया कि बाबा के आने के बाद से प्रदेश अपराध मुक्त हुआ है। गोरखपुर का नाम आज परदेस में ही नहीं बल्कि आस्ट्रेलिया में भी लिया जाता है। एक बार फिर से बाबा को या मौका मिला है अपराधी तथा अपराध को जड़ से खत्म करने का। उन्होंने यह कहा कि बाबा के बुलडोजर के खौफ से माफिया प्रदेश छोड़ कर भाग रहे हैं या तो गलत काम से तौबा कर ले रहे हैं।
ऐसा गांव जहाँ हिन्दू और मुस्लिम आपस में शादी करते है एक परिवार में भाई हिन्दू तो दूसरा भाई मुस्लिम
देर रात सड़क पर लगाईं दौड़, जानें आखिर कौन है प्रदीप मेहरा जिसके जज्बे को सलाम कर रहा हिंदुस्तान?
CM Yogi Receives Silver Bulldozer आपको बता दें कि 10 मार्च को सुबह 11 बजे भाजपा जब हर जगह बढ़त बढ़ाने लगी, अभी जीत हार का फैसला भी नहीं हुआ था। तभी से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के समर्थक बुलडोजर लेकर खुशियां मनाने लगे हैं। वही पर गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर में हजारों समर्थक बुलडोजर की रैली लेकर पहुंच रहे थे। जबकि हालात यह थे कि बुलडोजर की डिमांड इस कदर बढ़ गई थी की बुकिंग में भी लंबी वेटिंग चल रही थी।