Categories: News

UP की CM Yogi सरकार ने रिटायर्ड सरकारी Teachers को दिया बड़ा तोहफा, किया ये ऐलान

Published by
CM Yogi

रिटायर स्कूल टीचर के लिए एक स्कीम

CM Yogi सरकार ने इस समय रिटायर्ड स्कूल टीचर के लिए नया स्कीम जारी किया है। जिस नियम के तहत रिटायर्ड टीचर को मेटॉर के रूप में नियुक्त किया जाएगा। और उनको भत्ता भी मिलेगा। योगी सरकार के द्वारा रिटायर हुए विद्यालय कर्मचारियों को फिर से नियुक्त करने का तोहफा दिया गया है।

CM Yogi

इसके तहत उत्तर प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों सहित कई सरकारी स्कूलों में रिटायर्ड कर्मचारियों को नियुक्ति करने का प्रावधान है। बेसिक शिक्षा मुख्य सचिव दीपक कुमार की तरफ से जारी किए एक आदेश के अनुसार, सरकार की यह योजना रिटायर्ड अध्यापक को शामिल करने की है, जो स्कूलों में फिर से पढ़ाने के इच्छुक हैं।

रिटायर्ड Teacher को दी जाएगी ये जिम्मेदारी

रिटायर्ड टीचर्स के लिए योगी सरकार की इस योजना पर बेसिक शिक्षा के सचिव विजय कुमार आनंद ने बताया कि संरक्षक के रूप में उन्हे, आंतरिक प्रेरणा देने और क्लास को छात्र-केंद्रित बनाने की आवश्यकता होगी। इससे छात्रों के सीखने के लेवल में सुधार होगा।  रिटायर्ड अध्यापकों के नियुक्ति से विद्यालय को कई तरह के लाभ होंगे। जिसके अंतर्गत शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालयों में अध्यापकों की कमी पूरी होगी।

CM Yogi

गांधी जी के आश्रम से देखिए गांधी जी द्वारा उपयोग की गई orignal चीजे, उनका चस्मा, उनका टेबल और बहुत

Delhi में खुला देश का पहला ‘Reliance Centro’ स्टोर, जानिए क्यों है बेहद खास…

एक वर्ष के लिए होगा अनुबंध

अधिकारियों ने बताया कि यह बहुत कम खर्च वाले विद्यालयों में मेंटरिंग की अवधारणा को बढ़ावा देने का काम करेंगे। आदेश के अनुसार 70 वर्ष से कम उम्र वाले रिटायर्ड अध्यापक इस पद के लिए उम्मीदवार होंगे। और उनका कार्यकाल 1 वर्ष  होगा। आगे उनके प्रदर्शन के मूल्यांकन के आधार पर उनके कार्यकाल को बढ़ाया जाएगा।

इन रिटायर्ड अध्यापकों को भी दी जाएगी वरीयता

CM Yogi

हम आपको बता दें कि इस चयन के अभियान में उन शिक्षकों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी जो राज्य राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार विजेता हैं। इसके साथ उनके पास सहायक टीचर या हेड टीचर के रूप में कम से कम 5 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए । इन चयनित अध्यापकों को 2500 रुपए प्रति माह भत्ते के रूप में दिया जाएगा। अगर हम कार्यक्षेत्र की बात करें तो इन चयनित अध्यापकों को प्रेरणा ऐप के माध्यम से कम से कम 30 विद्यालयों का ऑनलाइन सपोर्टिव सुपर विजन का कार्य करना होगा।

वहीं दूसरी तरफ छात्रों और उनके अभिभावक को दीक्षा और read along ऐप का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य करना होगा। इसके अलावा यह चयनित अध्यापक विद्यालय की एक्टिविटीज जैसे असेंबली, खेलकूद और भी विद्यालय के होने वाले समारोह का निरीक्षण करेंगे।

Recent Posts