Categories: देश

भारतीय सीमा के 4.5 किलोमीटर अंदर बसाया चीन ने गांव

Published by

अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबंनशिरी जिले के त्सरी चू नदी के किनारे चीन ने 101 घर का एक नया गांव बसा लिया है। यह गांव भारत की वास्तविक सीमा से 4.5 किलोमीटर अंदर बसा हुआ है। सैटेलाइट तस्वीरों में इस गांव की तस्वीरें आई और गांव की वास्तविकता की पुष्टि की गई तो पता चला कि यह गांव वास्तविक भारतीय सीमा के 4.5 किलोमीटर अंदर बसा है।

अगस्त 2019 की सेटेलाइट तस्वीर को देखकर पता चलता है कि यहां पर कोई निर्माण नहीं हुआ था और नंबर 2020 किस सेटेलाइट तस्वीर मैं साफ नजर आता है कि पूरा का पूरा एक गांव का निर्माण हो चुका है। यह निर्माण लगभग एक साल में ही हुआ है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सीमाओं के क्षेत्रों में चीनी गतिविधियां बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत का यह क्षेत्र चीन और भारत के विवादों में रहा है कितने तनाव के बाद भी यहां चीन एलएसी के 4.5 किलोमीटर अंदर घुसकर गांव बसा लेता है। और गोदी मीडिया की एंकर श्वेता सिंह इस बात को सिरे से नकार देती हैं।

Share
Published by

Recent Posts