Categories: सेहत

Chandan Tree: चंदन व चंदन के तेल के हैं अनेको फायदे जानिए कैसे

Published by
Chandan Tree

Chandan Tree: चंदन एक ऐसी लकड़ी है जिसका इस्तेमाल भारत में सदियों से किया जाता रहा है चेहरे पर चंदन फेस या चंदन का तेल हो चाहे पूजा के समय चंदन को तिलक स्वरूप लगाना हो हर तरीके से प्रयोग होता रहा है लेकिन बता दे चंदन के गुण महज़ यहीं तक स्थिर नहीं है बल्कि चंदन कई हेल्थ प्रॉब्लम से भी नहीं पढ़ने में काफी सहायक होता है अमूमन देखा जाता है कि चंदन का भरपूर इस्तेमाल करने के बावजूद कई लोग चंदन से जुड़े कुछ दिलचस्प है और इसके फायदे से अनजान रहते हैं।

Chandan Tree आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कुल 12 तरीके का चंदन पाए जाते हैं जिनमें से सफेद व लाल रंग के चंदन के संभाल सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है जो चलिए आइए जानते हैं कि चंदन से क्या-क्या अद्भुत फायदे हो सकते हैं और यह किस प्रकार से समस्याओं से निजात दिलाने में मददगार होता है।

सिर दर्द में है असरदार

Chandan Tree आपको पता है कि चंदन की तासीर ठंडी होती है जिसके कारण माथे पर चंदन का तेल या लेप लगाने से दिमाग शांत रहता है और माथे पर रोज चंदन लगाने पर सिर दर्द की समस्या से निजात मिलती है और तनावमुक्त महसूस कर पाएंगे ऐसी स्थिति में आप चंदन का प्रयोग जरूर करें।

आंखों के लिए है फायदेमंद

Chandan Tree आप अपनी आंखों को आकर्षक बनाने के लिए फेस पर चंदन और शहद का फेस पैक लगा सकते हैं इससे स्किन में नमी बनी रहती है और फल स्वरुप आपकी आंखों को ठंडक मिलती है इसके अलावा स्किन खिली खिली है वह शाइनिंग नजर आएगी।

जलन में है सहायक

Chandan Tree आपने कई बार महसूस किया होगा कि इसके पर अचानक जलन शुरू हो जाती है ऐसे में आप जलन वाली जगह पर चंदन का लेप या चंदन का तेल लगाकर दर से त्वरित रूप से राहत पा सकते हैं वही आग से जलने पर भी चंदन को मरहम की तरह इस्तेमाल करना काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

पिंपल से पाएं छुटकारा

बता दे चंदन में मौजूद एंटीबैक्टीरियल त्वचा पिंपल्स और एक्ने दूर करने में मददगार है इसके अलावा फेस पर चंदन लगाने से यह त्वचा का ऑयल बैलेंस बनाकर पोस्ट को बैक्टीरिया फ्री करने का काम करता है जिससे पिंपल्स धीरे-धीरे कम होने लगते हैं और आप पिंपल से छुटकारा पा जाएंगे

गुस्से को कम करता है

Chandan Tree आपको मालूम ही है कि हिंदू धर्म में शुरू से माथे पर चंदन का तिलक लगाने का रिवाज है जिसका प्रमुख कारण गुस्सा और मोशन कंट्रोल करना है क्योंकि हमारे माथे के बीच में आज्ञा चक्र है जिससे अंग्रेजी में सिक्स सेंस भी कहते हैं रहता है ऐसी स्थिति में चंदन लगाने से मन और मस्तिष्क दोनों शांत रहता है

मोदी जी शौचालय दिए ताकि स्वच्छ रहे,और दे पिच पिच थूकने लगा, वाह री भक्ति

मसूड़ों के सूजन व खून आने की समस्या से पाएं निजात

ग्लोइंग स्किन के लिए

आपको जानकर हैरानी होगी कि चंदन की लकड़ी में कुल 125 तरह के कंपाउंड्स पाए जाते हैं जिसके कारण चेहरे पर चंदन के तेल या चंदन का पाउडर से बना ले प्रचार में लगाने से क्या फायदे होते हैं इस प्रकार आप सभी उपायों का प्रयोग का लाभ उठा सकते हैं

Recent Posts