अमिताभ बच्चन ने कहा कि
वह किसी धर्म को नहीं मानते और ना ही किसी धर्म से संबंधित है उनका अपना कोई धर्म नहीं है वह है तो सिर्फ भारती |
उन्होंने यह बात कौन बनेगा करोड़पति के सीरीज 11 मई गांधी जयंती के खास एपिसोड की शूटिंग के दौरान बोला था दरअसल अमिताभ बच्चन ने गांधी जयंती के दिन समाजशास्त्री बिंदेश्वर पाठक के साथ केबीसी खा खास एपिसोड शूट किया इस दौरान विदेश्वर पाठक और अमिताभ बच्चन के बीच ढेर सारी बातें हुई और अमिताभ बच्चन ने कई किस्से सुनाएं अमिताभ बच्चन ने उन्हें बताया की उनका उपनाम बच्चन नहीं बल्कि श्रीवास्तव है अमिताभ ने यह भी बताया मेरा उपनाम श्रीवास्तव है मैं इसमें कभी विश्वास नहीं रखता मेरे पिता इस चीज के खिलाफ थे मैंने बच्चन इसलिए रखा क्योंकि यह उपनाम किसी धर्म से संबंधित नहीं है मुझे इस बात पर गर्व है कि इस नाम का प्रयोग करने वाला मैं पहला सदस्य हूं,
अमिताभ अपना नाम से जुड़ा एक और किस्सा बताते हुए कहते हैं कि
जब मैं किंडर गार्डन में प्रवेश ले रहा था तो मेरे पिता से उपनाम पूछा गया और जब भी जनगणना के समय कर्मचारी मेरे पास आते हैं और मुझसे मेरे धर्म के बारे में पूछते हैं तो मेरा जवाब यही होता है कि मेरा कोई धर्म नहीं है मैं एक भारतीय हूं |