एक बड़ा फैसला लेते हुए कनाडा सरकार ने भारत से आने वाली पैसेंजर फ्लाइट पर लगे बैन को हटा दिया है। पिछले कुछ समय से कोरोनावायरस के प्रोटोकॉल के कारण यह बैन लगाया गया था। आज जिसको यहां की जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने हटाने का फैसला किया है। हालांकि 26 सितंबर तक के लिए कनाडा ने भारत से आने वाली सभी कमर्शियल व प्राइवेट पैसेंजर फ्लाइट पर बैन बढ़ा दिया था। चूंकि अब प्रतिबंध खत्म होने के साथ अब भारत के यात्री एहतियाती उपायों के साथ कर्नाटक की यात्रा कर सकगे। कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करना भी इस दौरान अनिवार्य होगा। जिसमें कि कोविड-19 रिपोर्ट भी शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार भारत से अपनी फ्लाइट एयर कनाडा दोबारा शुरू कर सकती है। हालांकि एयर इंडिया कनाडा के लिए अपनी फ्लाइट को दोबारा 30 सितंबर से शुरू करने जा रही है। दरअसल आपको बता दें कि एक महीने पहले बैन लगने से यह दोनों एयरलाइंस कर्नाटका भारत की सरकारों के बीच हुई एयर बबल समझौते के तहत आवाजाही रही थी।
इस पोस्ट में
बुधवार को कनाडा में भारत से आने वाली तीन सीधी उड़ानों में यात्रियों का परीक्षण करने के बाद ही यात्रा पर प्रतिबंध हटा दिया गया। कोविड-19 के लिए जब अधिकारियों ने इन उड़ानों में यात्रियों के आगमन पर परीक्षण किया। तो सभी परीक्षण के नेगेटिव परिणाम आए।
इस हफ्ते की शुरुआत में ट्रांसपोर्ट कनाडा ने यहां ट्रैवल करने को लेकर गाइडलाइंस जारी की थी। वो गाइड लाइन्स है.
– कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट को पैसेंजर को दिल्ली एयरपोर्ट पर लाना अनिवार्य होगा। यह रिपोर्ट फ्लाइट डिपार्चर के वक्त से 18 घंटे के अंदर की होनी चाहिए।
– पैसेंजर्स को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद इसकी जानकारी ArriveCAN की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप पर अपलोड करनी होगी।
– एयर ऑपरेटर पैसेंजर्स की टेस्ट रिपोर्ट की जांच करेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि वह पूरी तरह से तैयार है या फिर नहीं कनाडा ट्रैवल करने के लिए।
– वहीं कोई यात्री दूसरे देश से होकर अगर कनाडा जाना चाहता है। तो कोविड-19 की रिपोर्ट उसे भी लानी होगी। तथा अगर दूसरे देश से कनाडा जाने के दौरान कोई यात्री कोरोना संक्रमित हो जाता है तो उसे वही पर क्वॉरेंटाइन में रहना होगा।