Brunei Sultan: इस दुनिया मे एक से बढ़कर एक अमीर हुए हैं जिनकी चर्चायें अक्सर होती रहती हैं । ठाठ, शोहरत और अमीरी में आकंठ डूबे ये अमीर दुनिया की हर तरह की शोहरत अपने पास रखते हैं । अब इन्ही कुछ अमीरों से एक के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे । आज के आर्टिकल में हम ब्रुनेई के सुल्तान के बारे में ऐसी जानकारी देंगे जिसे पढ़कर आप भी दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे ।
इस पोस्ट में
जिस व्यक्ति के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बुलकीयह इब्नी उमर अली सैफ़ुद्दीन तृतीय हैं । नाम भले ही पढ़ने ने अटपटा लग रहा हो लेकिन यकीन मानिए इनकी दौलत और रुतबे के बारे में जानकर आपको हैरानी होगी । इस सुल्तान की अमीरी की बात करें तो इनके पास 7000 लक्जरी कारें हैं जिनपर ये सफर करते हैं । जिनके कलेक्शन में एक से बढ़कर लक्जरी कारें मौजूद हैं ।
वहीं इस सुल्तान के पास अपना खुद का प्राइवेट प्लेन भी हैं जिसकी कीमत 3 हजार 359 करोड़ बताई जाती है । इस प्लेन की खासियत ये है कि इसमें सोना जड़ा हुआ है । करीब 959 करोड़ कीमत का सामान इस प्लेन के भीतर मौजूद हैं ।
Brunei Sultan के पास सोने जड़ित बेशकीमती कारों सहित करीब 7000 कारें मौजूद हैं । एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके कलेक्शन में 365 फरारी, 172 बुगाटिस, 275 लैम्बोर्गिनी, 258 एस्टन मार्टिन , 230 पोर्श, 350 बेंटले, 600 रॉल्स रॉयस, 440 मर्सिडीज, 237 बीएमडब्ल्यू, 265 ऑडी, 225 जगुआर और 183 लैंड रोवर मौजूद हैं । डेली स्टार के मुताबिक ब्रुनेई के सुल्तान के पास सोना जड़ित प्लेन भी है जिसकी कीमत 3 हजार 359 करोड़ रुपए से अधिक है । इसमें एक सोने का वाश बेसिन भी है ।
Brunei Sultan उस वक्त पूरी दुनिया मे चर्चा का विषय बन गए थे जब उन्होंने अपनी हेयर कटिंग के लिए 14 लाख रुपए का भुगतान किया था । अमीरी के लिए मशहूर इस सुल्तान के इतनी महंगी हेयर कटिंग कटवाने से दुनिया भर में उनकी अमीरी के चर्चा होने लगे थे । एक अनुमान के मुताबिक ब्रुनेई के सुल्तान के पास करीब 2 लाख 88 हजार करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति है ।
ब्रूनेई के सुल्तान की अमीरी और ठाठ बाट की एक और मिसाल उनका लक्जरी पैलेस है जिसे इस्ताना नुरुल ईमान पैलेस कहा जाता है । यह दुनिया का सबसे बड़ा महल है । 1700 कमरों वाला यह महल गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हैं । बता दें कि यह महल करीब 20 लाख स्क्वायर फीट में बना हुआ है । इस महल में 1700 कमरों के अलावा 5 स्विमिंग पूल, 257 बाथरूम और 110 गैराज बने हुए हैं । इस आलीशान महल को कोई भी व्यक्ति देखने नहीं आ सकता हालांकि ईद उल फितर के मौके पर यह खोल दिया जाता है और करीब 1 लाख 10 हजार लोग तक इसे देखने आते हैं ।
इस सुल्तान के पास अपना खुद का चिड़ियाघर भी है जिसमे 30 बंगाल टाइगर सहित कई तरह के पशु पक्षी इसकी शोभा बढ़ा रहे हैं ।
Anmol babu की हड्डी इतनी कमजोर है की हाथ तेज से दबा देंगे तो हड्डी टूट जायेगी
सफेद बाल फिर से होंगे डार्क, बस इस खट्टे फल की पत्तियों से कर लें जुगाड़
75 वर्षीय ब्रुनेई के सुल्तान 1967 से सत्ता में मौजूद हैं । बता दें कि वह ओमर अली सैफ़ुद्दीन के बाद ब्रुनेई की सत्ता संभाली थी । वह इस देश के 29 वें राजा चुने गए थे । वह ब्रूनेई के प्रधानमंत्री रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री भी हैं । बता दें कि ब्रूनेई के वर्तमान सुल्तान ने 3 शादियां की हैं । पहली शादी उन्होंने 1965 में राजा से की थी उसके बाद 1982 में हरजाह से जबकि 2005 में अरिनाज से शादी की । उन्होंने हरजाह से 2003 और अरिनाज से 2010 में तलाक ले लिया था । ब्रुनेई के इस सुल्तान और अमीरी के चर्चे अक्सर देश दुनिया मे होते रहते हैं ।