Categories: Viral News

Queen Elizabeth Death: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का हुआ निधन, पूरे ब्रिटेन में शोक की लहर, सभी खेल इवेंट्स स्थगित

Published by
Queen Elizabeth Death

Queen Elizabeth: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार रात निधन हो गया । पिछले काफी समय से बीमार चल रहीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल में अंतिम सांस ली । वह 96 वर्ष की थीं । महारानी के निधन के बाद समूचे ब्रिटेन में शोक की लहर दौड़ गयी है । जहां ब्रिटेन में आयोजित होने वाले सभी खेल कार्यक्रम एक दिन के लिए रद्द कर दिए गए हैं वहीं महारानी के निधन के बाद पूरे देश मे 10- 12 दिन का राजकीय शोक चलेगा । ब्रिटेन की नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्र्स ने कहा है कि महारानी के निधन के बाद पूरा देश टूट गया है ।

पीएम मोदी , पुतिन सहित कई हस्तियों ने महारानी को किया याद

Queen Elizabeth Death

ब्रिटेन की राजशाही परिवार की सबसे बुजुर्ग और महारानी के रूप में गद्दी सम्भालने वाली एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के देशों के प्रमुखों ने ब्रिटेन की महारानी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया है । प्रधानमंत्री मोदी ने एलिजाबेथ द्वितीय को याद करते हुए ट्वीट किया । उन्होंने लिखा 2015 और 2018 की यूके की यात्राओं के दौरान मेरी मुलाकात महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ हुई जो यादगार रही । उन्होंने आगे लिखा कि इस दौरान उनकी दयालुता और गर्मजोशी को मैं कभी नहीं भूल सकूंगा ।

पीएम मोदी ने लिखा कि इस दौरान एक बैठक के समय महारानी ने मुझे वह रुमाल दिखाया था जो उन्हें महात्मा गांधी जी ने गिफ्ट दिया था । इसी के साथ पीएम मोदी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ की तस्वीरें भी शेयर कीं।

Queen Elizabeth Death

वहीं रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने भी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि यूके के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण घटनाएं महामहिम एलिजाबेथ द्वितीय के नाम के साथ अटूट रूप से जुड़ी हुई हैं । इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी ट्वीट करते हुए महारानी के निधन पर दुख जताया । उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मैं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से दुखी हूं उनके नेतृत्व और समर्पण की पूरी दुनिया प्रशंसा करती है । वह यूएन की एक अच्छी दोस्त थीं । उनके अटूट जीवन को लंबे समय तक याद रखा जाएगा ।

Queen Elizabeth Death

वहीं ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री और हाल ही में पद से इस्तीफा देने वाले बोरिस जानसन ने भी महारानी को याद किया है । पूर्व पीएम ने महारानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे ब्रिटेन का सबसे दुखद दिन बताया है । बता दें कि बोरिस जानसन कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के वक्त महारानी से मिले थे । उन्होंने आगे कहा कि महारानी की विरासत को संभालते हुए प्रिंस चार्ल्स इस पद के साथ न्याय करेंगे ।

अब महारानी के बेटे के सिर सजेगा ताज

Queen Elizabeth Death

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के गुरुवार को निधन के बाद अब शाही परिवार के और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स गद्दी पर बैठेंगे । वहीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सिर पर सजने वाला कोहिनूर हीरा प्रिंस चार्ल्स की पत्नी कैमिला के सिर पर सजेगा । प्रिंस चार्ल्स ने महारानी और अपनी मां के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी प्यारी मां , महामहिम महारानी का निधन , मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद दुख भरे क्षण हैं ।

शुक्रवार को नहीं होंगे कोई खेल आयोजन

Queen Elizabeth Death

Science and fun Ashu Sir की Class में क्या है, कैसे एक student ने Hydrogen bomb घर में बना लिया था

कौन हैं Bhupen Hazarika? Google ने 96वीं जयंती पर बनाया खास Doodle

ब्रिटेन की महारानी के 96 वर्ष की आयु में हुए निधन के बाद ब्रिटेन में शोक की लहर दौड़ गयी है । जहां समूचे देश मे राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा वहीं शुक्रवार को होने वाले सारे खेल आयोजन रद्द कर दिए गए हैं । इन खेल आयोजनों में इंग्लैंड- दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट भी शामिल हैं जिसने शुक्रवार के दिन का खेल नहीं खेला जाएगा । टेस्ट क्रिकेट के अलावा यूरोपीय गोल्फ की पीजी ए चैंपियनशिप भी शामिल हैं ।

ब्रिटेन के सांसद रात 10 बजे तक दे सकेंगे श्रद्धाजंलि

Queen Elizabeth Death

Queen Elizabeth Death द्वितीय के निधन के बाद जहां बकिंघम पैलेस की ओर लोगों का हुजूम बढ़ता जा रहा है वहीं ब्रिटेन के सांसदों को महारानी को श्रद्धांजलि देने का मौका मिलेगा । ब्रिटेन के सांसद हाउस ऑफ कॉमन्स में दोपहर से लेकर रात 10 बजे तक चलने वाले सत्र में बैठेंगे ।

Recent Posts