Queen Elizabeth: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार रात निधन हो गया । पिछले काफी समय से बीमार चल रहीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल में अंतिम सांस ली । वह 96 वर्ष की थीं । महारानी के निधन के बाद समूचे ब्रिटेन में शोक की लहर दौड़ गयी है । जहां ब्रिटेन में आयोजित होने वाले सभी खेल कार्यक्रम एक दिन के लिए रद्द कर दिए गए हैं वहीं महारानी के निधन के बाद पूरे देश मे 10- 12 दिन का राजकीय शोक चलेगा । ब्रिटेन की नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्र्स ने कहा है कि महारानी के निधन के बाद पूरा देश टूट गया है ।
इस पोस्ट में
ब्रिटेन की राजशाही परिवार की सबसे बुजुर्ग और महारानी के रूप में गद्दी सम्भालने वाली एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के देशों के प्रमुखों ने ब्रिटेन की महारानी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया है । प्रधानमंत्री मोदी ने एलिजाबेथ द्वितीय को याद करते हुए ट्वीट किया । उन्होंने लिखा 2015 और 2018 की यूके की यात्राओं के दौरान मेरी मुलाकात महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ हुई जो यादगार रही । उन्होंने आगे लिखा कि इस दौरान उनकी दयालुता और गर्मजोशी को मैं कभी नहीं भूल सकूंगा ।
पीएम मोदी ने लिखा कि इस दौरान एक बैठक के समय महारानी ने मुझे वह रुमाल दिखाया था जो उन्हें महात्मा गांधी जी ने गिफ्ट दिया था । इसी के साथ पीएम मोदी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ की तस्वीरें भी शेयर कीं।
वहीं रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने भी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि यूके के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण घटनाएं महामहिम एलिजाबेथ द्वितीय के नाम के साथ अटूट रूप से जुड़ी हुई हैं । इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी ट्वीट करते हुए महारानी के निधन पर दुख जताया । उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मैं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से दुखी हूं उनके नेतृत्व और समर्पण की पूरी दुनिया प्रशंसा करती है । वह यूएन की एक अच्छी दोस्त थीं । उनके अटूट जीवन को लंबे समय तक याद रखा जाएगा ।
वहीं ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री और हाल ही में पद से इस्तीफा देने वाले बोरिस जानसन ने भी महारानी को याद किया है । पूर्व पीएम ने महारानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे ब्रिटेन का सबसे दुखद दिन बताया है । बता दें कि बोरिस जानसन कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के वक्त महारानी से मिले थे । उन्होंने आगे कहा कि महारानी की विरासत को संभालते हुए प्रिंस चार्ल्स इस पद के साथ न्याय करेंगे ।
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के गुरुवार को निधन के बाद अब शाही परिवार के और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स गद्दी पर बैठेंगे । वहीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सिर पर सजने वाला कोहिनूर हीरा प्रिंस चार्ल्स की पत्नी कैमिला के सिर पर सजेगा । प्रिंस चार्ल्स ने महारानी और अपनी मां के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी प्यारी मां , महामहिम महारानी का निधन , मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद दुख भरे क्षण हैं ।
Science and fun Ashu Sir की Class में क्या है, कैसे एक student ने Hydrogen bomb घर में बना लिया था
कौन हैं Bhupen Hazarika? Google ने 96वीं जयंती पर बनाया खास Doodle
ब्रिटेन की महारानी के 96 वर्ष की आयु में हुए निधन के बाद ब्रिटेन में शोक की लहर दौड़ गयी है । जहां समूचे देश मे राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा वहीं शुक्रवार को होने वाले सारे खेल आयोजन रद्द कर दिए गए हैं । इन खेल आयोजनों में इंग्लैंड- दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट भी शामिल हैं जिसने शुक्रवार के दिन का खेल नहीं खेला जाएगा । टेस्ट क्रिकेट के अलावा यूरोपीय गोल्फ की पीजी ए चैंपियनशिप भी शामिल हैं ।
Queen Elizabeth Death द्वितीय के निधन के बाद जहां बकिंघम पैलेस की ओर लोगों का हुजूम बढ़ता जा रहा है वहीं ब्रिटेन के सांसदों को महारानी को श्रद्धांजलि देने का मौका मिलेगा । ब्रिटेन के सांसद हाउस ऑफ कॉमन्स में दोपहर से लेकर रात 10 बजे तक चलने वाले सत्र में बैठेंगे ।