Categories: सेहत

रात में Bra पहनकर सोने से हो सकती हैं ये बीमारियां, जानिए डॉक्टर्स क्या कहते हैं

Published by
Bra

Bra: लड़कियों और महिलाओं के लिए ब्रा पहनना जितना जरूरी है उतना ही ये जान लेना भी जरूरी है कि इससे क्या क्या नुकसान और फायदे हो सकते हैं । रात में सोते समय ब्रा पहनकर सोने से पहले यह जान लेना आवश्यक है कि ऐसा करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकता है । अमूमन लेडीज रात में ब्रा पहनकर सोती हैं लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा करने से आपको कई तरह की बीमारियों का भी सामना करना पड़ सकता है ।

एक्सपर्ट्स की मानें तो ज्यादा टाइट ब्रा आपको कई तरह की बीमारियां दे सकती है । तो चलिए हम बताते हैं कि रात में ब्रा पहनकर सोने से शरीर और ब्रेस्ट को किस तरह से नुकसान पहुंच सकता है ।

हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर

Bra

रातभर टाइट Bra पहनकर सोने से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं । विशेषज्ञों की मानें तो इससे ब्रेस्ट कैंसर होने की भी सम्भावना होती है । हालांकि अभी तक चिकित्सा जगत में इस बात के पुख़्ता प्रमाण सामने नहीं आये हैं कि रात को ब्रा पहनकर सोने से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है । लेकिन इतना जरूर है कि यदि रात को टाइट ब्रा पहनकर महिलाएं सोती हैं तो ब्रेस्ट कैंसर होने के चांस भी बढ़ जाते हैं । ऐसे में भलाई इसी में है कि रात को या तो ब्रा पहनकर ही न सोएं या फिर ढीली ब्रा पहने ताकि ब्रेस्ट के मसल्स और टिशूज पर अतिरिक्त दबाव न पड़े और ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहे।

पसीने की समस्या और फंगस इंफेक्शन का खतरा

Bra

रात को टाइट ब्रा पहनकर सोने से पसीना ब्रेस्ट के आसपास इकट्ठा होने लगता है । चूंकि पसीना बाहर निकल नहीं पाता ऐसे में वहां बैक्टीरिया पनपने लगते हैं जिससे फंगस इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है । इसलिए एक्सपर्ट यही सलाह देते हैं कि दिन या रात में ढीली ब्रा का इस्तेमाल करें ताकि पसीने की समस्या और उससे होने वाले बैक्टीरिया से बचा जा सकते । फंगस इंफेक्शन लंबे समय तक इकट्ठा हुए शरीर मे पसीने की वजह से हो सकता है ।

रक्त संचार नहीं रह पाता नार्मल

Bra

रात में ज्यादा टाइट Bra पहनने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है । ब्रेस्ट में कसाव के चलते ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत आती है और ब्लड ब्रेस्ट के आसपास की शिराओं में नॉर्मल तरीके से नहीं सर्कुलेट हो पाता । चिकित्सक ऐसी स्थिति से बचने की सलाह देते हैं क्योंकि ऐसा लंबे समय तक रहने से बॉडी में कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं । ऐसे में उचित यही है कि रात में ढीली ब्रा का इस्तेमाल करें ताकि तमाम बीमारियों से आप बची रह सकें ।

Balwinder Singh के लिए पैसे जुटे, पहले भी सऊदी सरकार दो पंजाबियों का कर चुकी है सिर कलम

इस स्कूल के मैडम को क्या तारीख है ये नही पता, देखिए कैसे पढ़ा रही हैं

संचार तंत्र पर भी पड़ता है असर

चिकित्सकों के मुताबिक ज्यादा टाइट ब्रा हमारे संचार तंत्र के लिए फायदेमंद नहीं है खासकर सोते वक्त । इससे नर्वस सिस्टम में बुरा असर पड़ता है । विशेषज्ञों के मुताबिक Bra में लगी हुई इलास्टिक या तार ब्रेस्ट के एरिया में स्थित मसल्स को सिकोड़ देती है जिससे नर्वस सिस्टम पर बुरा असर पड़ता है । साथ ही इससे ब्रेस्ट के आसपास पाए जाने वाले टिशूज को भी नुकसान पहुंचता है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि रात में Bra का उपयोग नहीं करें ।

इन तमाम तरह की परेशानियों के अलावा और भी कुछ दिक्कतें हैं जो शरीर को नुकसान पहुंचाती हैं । दरअसल सोते वक्त शरीर मे किसी भी तरह का कसाव बॉडी पर विपरीत असर डालता है । ऐसे में चिकित्सक इस बात की सलाह देते हैं कि रात को जितना सम्भव हो सके सोते समय ढीले वस्त्र ही पहनकर सोएं ।

Recent Posts