Bomb Blast in Prayagraj: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान ही प्रयागराज से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। इसमें यह बताया जा रहा है कि वहां आज हो रहे वोटिंग के दौरान ही एक पोलिंग बूथ के लगभग 10 मीटर की दूरी पर बम विस्फोट होने से हड़कंप मच गया है। एक युवक की मौत तो हुई ही है एक घायल भी हुआ है।
Bomb Blast in Prayagraj आपको बता दें कि इस घटना के बाद से वहां पर अफरा-तफरी मच गई क्योंकि इस बूथ पर मतदान भी जारी था। वहां पर आनन-फानन में पुलिस तथा प्रशासन मौके पर पहुंचा। तो देखा वहां एक युवक की मौत इस ब्लास्ट में हो गई है।
इस पोस्ट में
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कीव को छड़ने से किया इनकार, जेलेंस्की बोले- राइड नहीं, हथियार चाहिए मुझे
बरहज के लोग सांड़ को ही नहीं मनोज तिवारी को भी भगाते है Chunavi Chakka
Bomb Blast in Prayagraj ये पूरा मामला प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र का ही बताया जा रहा है। जहां पर यह ब्लास्ट हुआ है इस मामले की पुष्टि पुलिस ने की है तथा मामले की पड़ताल की बात भी कही है। हालांकि पुलिस का यह कहना है कि यह दोनों युवक साइकिल पर झोले में बम लेकर जा रहे थे। लेकिन अपनी ही बम धमाके के वह शिकार हुए हैं। जबकि बम फटने की वजह से एक युवक की मौत हो गई है और उसका चचेरा भाई घायल हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर पीड़ित के परिवार के लोगों को इसकी जानकारी भी दे दी है।
Bomb Blast in Prayagraj दरअसल बताया यह जा रहा है कि साइकिल के हैंडल पर झोला टांग रखा था तथा इस झोले में कई देसी बम भी रखे हुए थे। इसके साथ ही साथ पुलिस ने यह भी कहा कि पूछताछ में यह पता चलेगा कि इनका मकसद क्या था?? वहीं पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इसका चुनाव से तो कोई कनेक्शन नहीं था।