Bollywood news: अभिनेता व निर्देशक महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) के खिलाफ मुंबई में एक एफआईआर दर्ज की गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, माहिम पुलिस ने इस मामले पर जानकारी देते हुए मिडिया कर्मियों से बात की थी। उन्होंने बताया है कि एक मराठी फिल्म में नाबालिग बच्चों के साथ अश्लील दृश्य दिखाने के आरोप में अभिनेता महेश मांजरेकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 292, 34, पॉक्सो धारा 14 और आईटी धारा 67, 67 बी के तहत मामला यह मामला दर्ज किया गया है। वहीं, अब इस मामले में कोर्ट ने भी जांच के आदेश दिए हैं।
इस पोस्ट में
Bollywood news: महेश मांजरेकर की अगली मराठी फिल्म ‘नाय वरनभात लोन्चा कोन नाय कोन्चा’ (Nay Varan Bhat Loncha Kon Nay Koncha) की वजह से यह विवाद हुआ पर हैं, इस फिल्म में कश्मीरा शाह लीड रोल में हैं। 14 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद इसके कॉन्टेंट पर कडी आपत्ति जताई गई थी। ट्रेलर में दिखाए गए बच्चों और महिलाओं के साथ सेक्सुअल ऐक्ट को लेकर बहुत ही बवाल मचा और उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया।
Bollywood news: कुछ संस्थाओं ने इस फिल्म को बैन करने की मांग उठाई है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने फिल्म के ट्रेलर में आपत्तिजनक सीन्स को सेंसर करने की मांग की थी । उस बाद सोशल मीडिया से फिल्म का टीजर हटा दिया था, लेकिन फिल्म में कोई काट-छांट नहीं की गई है।
Bollywood news: विवादों में घिरी इस मराठी फिल्म के खिलाफ दो संगठनों ने कोर्ट में शिकायत की है, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया।महिला आयोग और बाल आयोग ने भी महेश मांजरेकर की इस फिल्म के खिलाफ सख्ती दिखाई है। फिल्म के कुछ सीन्स में बच्चों को महिलाओं के साथ सेक्सुअल ऐक्ट में दिखाया गया है।
Bollywood news: महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) बॉलीवुड के जाने माने सेलेब्स है। एक्टर होने के साथ ही वे निर्देशक, लेखक और निर्माता भी हैं। बॉलीवुड के साथ ही मराठी फिल्मों के निर्माण में सक्रिय महेश मांजरेकर ने संजय दत्त के साथ फिल्म ‘वास्तव’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में एक्टिंग के साथ ही उन्होंने फिल्म के निर्देशन भी अपनी प्रतिभा को उजागर किया था लेकिन इन फिल्म की एक्टिंग के कारण उन्हें पहचान नहीं मिली।
Up cm list के इस सीएम को दी गई भयंकर यातनाएं, फिर भी पहली बार विधानसभा चुनाव में चुने गए निर्विरोध
3 साल से लाखों रूपये फीस रहा फर्जी स्कूल फलतू फिल्म देखें है आप ऐसे ही Bharat Ek Nayi Soch
Bollywood news: फिल्म ‘वास्तव’ के तीन साल बाद यानि 2002 में आई फिल्म ‘कांटे’ से अभिनय के क्षेत्र में सफलता मिली। इस फिल्म में उनके राज बल्ली के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म की सफलता के बाद से ही उनकी एक्टिंग का सिलसिला भी आगे बढ़ता चला गया। उसके बाद उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) की सुपरहिट फिल्म ‘वांटेड’, ‘दबंग’, ‘बॉडीगार्ड’ और ‘रेडी’ में भी अलग-अलग किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था।
Bollywood news: महेश मांजरेकर का बाॅलिवुड फिल्मों का सफर छोटा मगर कामयाब रहा है। उन्होंने सलमान खान की फिल्मों के अलावा भी कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ में भी काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने डॉन के राॅल निभाया था।