Bollywood news: 3 साल की अलिजे की आवाज पर फिदा हुआ हिंदुस्तान,बॉलीवुड स्टार्स ने भी बनाया रील, देखें विडियो

Published by

bollywood news: कोटा की रहने वाली सिर्फ 3 साल की बच्ची अलिजे की तोतली आवाज और उनके अंदाज पर करोड़ों लाेग आफरीन हो गए हैं। इस बच्ची के पहले ही सोंग ने धमाल मचाया और सॉन्ग को 10 करोड़ से अधिक व्यूज मिलें हैं। इसके अलावा बॉलीवुड के बड़े स्टार भी इस पर रील बना चुके हैं। इस तीन साल की मासूम सी अलिजे के मामा आदिल रिजवी का कोटा में ही स्टूडियो है। बच्ची के मामा सलमान इलाही ने ‘ मेरा दिल पहाड़ों में खो गया है…’ सॉन्ग लिखा था। आदिल ने ही अपने इस गाने को स्टूडियो में अलिजे की आवाज में शूट करवाकर रिकॉर्डिंग की थी।

अलिजे ने अपने तोतली आवाज में गाना शुरू किया, देखें विडियो

bollywood news

आदिल ने करीब 6 महीने पहले इस सॉन्ग को अपने यूट्यूब चैनल एरिज म्यूजिक एंड फिल्म पर अपलोड किया था। उन्होंने यह गाना अलिजे के इंस्टा अकाउंट पर भी इसे शेयर कर दिया था। युजर्स अलिजा की आवाज के जादू में ऐसे को गए कि उसकी तोतली आवाज में यह सॉन्ग इतना ट्रेंड हुआ कि अब तक इंस्टा पर 10 करोड़ से ज्यादा लोग इसे गाने को देख चुके हैं। आदिल ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि अलिजे का ज्यादातर समय रिकॉर्डिंग स्टूडियो में ही बीता था। यहां पर ही उसने बोलने के साथ ही गाना भी शुरू कर दिया था। अलिजे ने अपने बचपन का ज्यादातर समय अपने मामा आदिल रिजवी के साथ रिकॉर्डिंग स्टूडियो में ही गुजारा है।

ये Bollywood news सितारे बना चुके हैं रील

अलिजे की यह आवाज युजर्स को दिवाना बना रही है। ‘ मेरा दिल पहाड़ों में खो गया है…‘ अब तक इस सॉन्ग पर 5 लाख से ज्यादा लोग रील बना चुके हैं। Bollywood news के जानेमाने रैपर हनी सिंह, कॉमेडियन भारती सिंह व हिना खान भी अलिजे के सॉन्ग पर रील बना अपने अकाउंट पर शेयर चुके हैं। इसके अलावा इस गाने को यू-ट्यूब पर भी 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

एक ऐसी मिठाई जिसे राम नाम लेकर मुस्लिम खाते है

11 साल के किशोर ने मरने से पहले दिया जागरूकता का संदेश, मृतदेह के आगे झुक गया अस्पताल

अलिजे के पिता इरफान मोहम्मद है बैंकर्स


अलिजे पिता इरफान मोहम्मद बैंक में काम कते हैं और मां अफरोज रिजवी टीचर हैं। कविता के पेरेंट्स ने बताया कि इस मासूम ने एक साल पहले गाना शुरू किया था और अभी नर्सरी में पढ़ रही है। बच्ची पढ़ाई के साथ ही म्यूजिक सीखना भी जारी रखेगी और जल्द ही अलिज़े के और भी गाने आने वाले हैं। यह सॉन्ग बंपर हिट होने के बाद अब कई एड एजेंसियों के भी ऑफर आ रहे हैं। अलिजे शुरू से ही अपने मामा के पास रहीं हैं। ऐसे में स्टूडियो में मामा के पास रहकर उसने सिंगिंग सीखी।

bollywood news

Recent Posts