Bollywood News कंगना रनौत बीते काफी समय से आलिया भट्ट पर निशाना साध रही है। उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन से लेकर फिल्म में उनकी एक्टिंग पर भी कंगना ने सीधे निशाना साधा था। चूंकि फिल्म रिलीज होने के बाद से पहली बार कंगना ने social media पर गंगूबाई काठियावाड़ी की तारीफ की है। कंगना रनौत ने पोस्ट में आलिया का नाम लिए बिना कहा है कि उन्होंने सोचा नहीं था कि मूवी माफिया कुछ अच्छा काम भी करेंगे।
इस पोस्ट में
Bollywood News गौरतलब है कि कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में यह लिखा कि सुनकर अच्छा लग रहा है कि थिएटर एक बार फिर खुल गए हैं। साउथ की फिल्में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही हैं। अभी हाल ही में रिलीज हुई एक महिला प्रधान फिल्म, जिसमें एक बड़ा हीरो तथा सुपरस्टार डायरेक्टर है। इसी के जरिए हिंदी बेल्ट में छोटे छोटे कदम आगे बढ़ाए हैं। यह कदम उन थिएटर वालों के लिए जरूरी भी है जो तकरीबन वेंटीलेटर पर आ चुके हैं। कभी भी नहीं सोचा था कि मूवी माफिया इस तरह कुछ अच्छा काम भी करेगा।
पिंडारा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पर चुनाव आयोग का चाबुक
65 साल की शीला बुआ क्यों मजबूर है, साइकिल से घर घर जाकर दूध बेचने Bharat Ek Nayi Soch
Bollywood News: Boxifficeindia.com रिपोर्ट के अनुसार गंगूबाई काठियावाड़ी ने पहले ही दिन उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया तथा 10 करोड़ रुपए ओपनिंग दी है। आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी ने राजी कभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपको बता दें कि गंगूबाई काठियावाड़ी बॉक्स ऑफिस पर 3 हजार स्क्रीनिंग पर रिलीज हुई। फिल्म हिंदी के अलावा भी तेलुगु में रिलीज हुई। फिल्म को सिनेमा की तमिल सिनेमा के सुपरस्टार अजीत की फिल्म वलिमै तथा पवन कल्याण, राणा दग्गुबाती की फिल्म भीमला नायक से टक्कर मिली है।