Bihar Street Dogs Family: स्ट्रीट डॉग्स के लिए AC Room, सुबह शाम खाने का प्रबंध, बिहार के अनोखे परिवार, जिसको आप देख के दंग रह जायेंगे..

Published by
Bihar street dogs Family

बिहार की एक अनोखी कहानी

Bihar Street Dogs Family: बिहार में एक ऐसा परिवार जो कुत्तों को रखता है फैमिली मेंबर के जैसे आपको भी जान कर बेहद हैरानी होगी कि यह कुत्ते ना कि घर में रहते हैं बल्कि किचन से लेकर बेडरूम तक यह कुत्ते आते जाते रहते हैं अगर बात एयर कंडीशनर की की जाए तो गर्मी के दिनों में यह बहुत सुकून देता है लेकिन हर किसी को यह नसीब नहीं होता है लेकिन बिहार में इंसान को क्या कुत्तों के लिए एयर कंडीशनर लगवाया गया है उसमें एक दो कुत्ते नहीं पूरे 18 कुत्ते रहते हैं

अगर किसी के किचन में कुत्ता घुस जाए तो लोग वह खाना नहीं खाते हैं लेकिन बिहार में यह 18 कुत्ते किचन से लेकर के बेडरूम तक आते जाते रहते हैं जैसे फैमिली के कोई मेंबर्स है

Bihar Street Dogs Family

बेहद चौंकाने वाली बात

बेहद चौंकाने वाली यह बात है कि गर्मी के दिनों में सुकून देने वाला एयर कंडीशनर हर किसी को कहां नसीब होता है लेकिन इन कुत्तों का अच्छा नसीब देखिए इनके लिए एक दंपत्ति ने एयर कंडीशनर लगवा रखा है इतना ही नहीं इनके लिए किचन में रोज भोजन भी पकाए जाते हैं

सारण के छपरा का यह अनोखी कहानी

इतना तो आपको पता ही होगा कि चार दीवारों को घर नहीं कहा जाता है जहां पर प्यार और खुशियां से रह लिया जाए उसी को घर कहा जाता है तो आइए आपको ऐसी एक हम रियल स्टोरी बताते हैं सारण के छपरा का जो एक शिक्षक की अनोखी कहानी है और हकीकत भी है सागर के छपरा लक्ष्मी नगर में एक ऐसे शिक्षक जिनका नाम भूपेंद्र कुमार पांडे और उनकी पत्नी का नाम नीतू देवी इन्होंने एक ऐसी अनोखी और इंटरेस्टिंग काम किए हैं

जिसे सुन कर के आप भी बेहद चौक जाएंगे भूपेंद्र पांडे ने 18 कुत्तों के लिए घर को ही बना दिया आशियाना और बेहद सुकून देने वाला एयर कंडीशंड भी लगवा दिया और उनकी धर्मपत्नी नीतू देवी ने उन कुत्तों के लिए सुबह-शाम भोजन पकाया करती है

Bihar Street Dogs Family

अपनी संतान ना होने के बावजूद भी बेहद खुशी से रहते हैं

भूपेंद्र पांडे और नीतू देवी की शादी को लगभग 25 वर्ष हो चुके हैं जिनकी कोई अपनी संतान नहीं है फिर भी यह दोनों लोग अपने घर को एक आशियाना बना दिया है और साथ ही साथ 18 कुत्तों को इस तरीके से पालते हैं जैसे कि वह उनके फैमिली मेंबर्स हो इन अट्ठारह कुत्तों के लिए बेडरूम से लेकर के किचन तक एक फैमिली मेंबर्स की जैसे जगह दिया जाता है यह कभी भी के किचन या बेडरूम में आ जा सकते हैं इनके कोई रोक नहीं लगाया गया है यह 18 कुत्ते उनकी फैमिली का एक हिस्सा बन चुके हैं

बहन के लिए PAD लेने भाई जाता है, Periods पर बाप बेटी बात करते हैं, मिलिए ऐसे परिवार से

Akhilesh Yadav के बयान पर महिला आयोग सख्त, डीजीपी को दिया कार्यवाही का आदेश..

गली में घूमने वाले कुत्तों को लेकर के लोगों के अंदर एक नकारात्मक भावना बनी रहती है जोकि कुत्तों को लोग अक्सर मारा पीटा करते हैं लेकिन आप अगर कभी बिहार के लक्ष्मी नगर जाएंगे तो आपकी भावना कुत्तों के लिए नकारात्मक से बदल के सकारात्मक में परिवर्तन हो जाएगी वह ऐसा इसलिए है कि ऐसा नहीं है कि एक कुत्ते बस इंसानों के बीच में रहते हैं बल्कि इंसानों के जैसा इनका रहन-सहन भी हो चुका है यह इंसानों के जैसे टाइम टाइम पर भोजन करते हैं

Bihar Street Dogs Family, जहां पर इंसान और कुत्ते के बीच में एक गजब का रिश्ता बन चुका है जो बेहद चौंकाने वाला भी है और जो लोग कुत्तों के लिए नकारात्मक भावनाएं रखते हैं उनको यहां से सबक भी लेना चाहिए क्योंकि यहां पर कुत्तों को मारने की जगह पर दोनों टाइम खाना बना करके दिया जाता है और इंसानों के जैसे यह कुत्ते रहते भी हैं और इंसानों के जैसे दोनो टाइम यह भोजन इंसानों के साथ ही करते हैं यह 18 कुत्ते

Recent Posts