Categories: News

Bihar Man Dies In Police Custody: डीजे बजाना पड़ा महंगा, युवक की पुलिस हिरासत में मौत, पुलिस ने कहा मधुमक्खी के काटने से हुई मौत,भारी बवाल

Published by
गुस्साई भीड़ ने बल्थर थाने को किया आग के हवाले

Bihar Man Dies In Police Custody: बिहार के बेतिया जिले के एक गांव में युवक को डीजे बजाना भारी पड़ गया।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार के बेतिया जिले के बल्थर थाने के अंतर्गत आने वाले गांव आर्यनगर के रहने वाले अमृत यादव होली के जश्न में डीजे बजा रहे थे।इतने में पुलिस आयी और युवक सहित कुछ लोगों को रोक के बावजूद डीजे बजाने के जुर्म में थाने ले गयी।जुर्म बहुत बड़ा न था लेकिन पुलिसिया कार्यवाही ने मामले को इतना पेचीदा बना दिया कि अब यह मामला खुद पुलिस से ही संभलते नहीं संभल रहा।पुलिस की नासमझी ने 2 जानें तो ली हीं साथ ही भारी तनाव,हिंसा,आगजनी जैसी घटनाओं को भी जन्म दिया।

पुलिस ने कहा -मधुमक्खी के काटने से गयी युवक की जान

Bihar Man Dies In Police Custody बेतिया जिले के SP उपेंद्र नाथ वर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बल्थर थानाक्षेत्र के आर्यनगर गांव में प्रशासन द्वारा डीजे बजाने पर रोक के बावजूद कुछ लोग डीजे बजा रहे थे।पुलिस को जानकारी हुई तो अमृत यादव सहित कुछ युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया था।थाना परिसर में ही मधुमक्खी का बड़ा छत्ता है।इन्ही मधुमक्खियों के हमले से एक युवक घायल हो गया था।उसे तुरंत रेमेडीज दी गयी।हालत गम्भीर होने पर उसे तुरंत पीएचसी भेजा गया किंतु रास्ते मे ही उसकी मृत्यु हो गयी।SP उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत होने की खबर झूठी है।

घटना की जानकारी देते बेतिया SP उपेंद्र नाथ वर्मा

गुस्साई भीड़ ने फूंक दिया थाना,गई हवलदार की जान

Bihar Man Dies In Police Custody पुलिस की पिटाई से युवक की मौत होने की खबर इलाके में फैलते ही समूचे क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया और भीड़ ने बल्थर थाने का घेराव कर लिया।भीड़ को बेकाबू होते देख थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए।भीड़ को जो सामने दिखा, सब को आग के हवाले कर दिया ।भीड़ द्वारा की गई हिंसा से एक हवलदार शहीद हो गए साथ ही 3 सरकारी गाड़ियां,1 फायर बिग्रेड की गाड़ी,2 व्यक्तिगत वाहन,2 मालखाना की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।तनाव बढ़ता देख 6 थानों की फोर्स बुला ली गयी।पुलिस उच्चाधिकारियों के अनुसार हालात अब नियंत्रण में हैं।

ऐसा गांव जहाँ हिन्दू और मुस्लिम आपस में शादी करते है एक परिवार में भाई हिन्दू तो दूसरा भाई मुस्लिम

विजय माल्या ने ट्विटर पर विश किया Happy Holi, युजर्स ने कहा- पहले पैसे वापस कर दें भगोड़े

क्या कहा इलाके के विधायक ने

Bihar Man Dies In Police Custody सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि त्योहारों में डीजे बजाने जैसी गलतियां हो जाती हैं।पुलिस को इतनी कठोर कार्यवाही नहीं करनी चाहिए थी।विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने आगे कहा कि सरकार मृत युवक के परिजनों को 20 लाख मुआवजा दे साथ ही मामले की उच्चस्तरीय जांच हो।

Bihar Man Dies In Police Custody

Recent Posts