Sonali Phogat Dies of Heart Attack: Bjp नेता, बिग बॉस फेम और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Haryana Bjp Leader And Tiktok Star Actress) की आज गोवा में हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। उनके भाई वतन ढाका ने भाजपा नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Dies of Heart Attack) की मौत की पुष्टि की है। टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की एक बेटी है। वहीं सोनाली फोगाट ( Haryana Bjp Leader Sonali Phogat) की मौत की सूचना पर उनका परिवार भूथन से गोवा के लिए रवाना हो चुका है।
बता दें कि करीब छह साल पहले (2016 में) सोनाली के पति संजय फोगाट भी फार्म हाउस में मृत अवस्था में पाए गए थे। सोनाली 22 से 25 तक अपने पूर्व निर्धारित (pre planned) गोवा टूर पर थीं। सोनाली फोगाट भारत में बैन हो चुके चीनी एप टिकटॉक एप (Tiktok Star Actress Sonali Phogat) पर काफी लोकप्रिय हुई थीं।
इस पोस्ट में
पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव में सोनाली फोगाट ने बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था। वह (Haryana Bjp Leader Sonali Phogat) हरियाणा के आदमपुर विधानसभा सीट पर कुलदीप बिश्नोई के विरुद्ध चुनाव मैदान में उतरी थीं। उन्होंने (Sonali Phogat) यह दावा भी किया था कि वह आगामी आदमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव में भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात भी की थी। कुलदीप बिश्नोई ने हाल ही में भाजपा ज्वॉइन की थी।
Nursing chai wali- बच्चे को पालने के लिए चाय बेच रही हूं, इस मां की कहानी आपको भी रुला देगी
चीनी एप टिकटॉक पर अपनी रील्स के लिए फेमस रही सोनाली फोगाट (Tiktok Star Sonali Phogat ) ने 2019 हरियाणा चुनाव के दौरान भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इसके अलावा वह रियल्टी शो बिग बॉस-14 का हिस्सा भी रह चुकी थीं। रियलिटी शो बिग बॉस-14 के दौरान सोनाली ने अपने निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे भी किए थे।
इस शो में उन्होंने बताया था कि पति संजय फोगाट की मौत के बाद उनकी जिंदगी मेंं एक और शख्स की एंट्री हुई थी लेकिन सोनाली ने उस शख्स के नाम का जिक्र किए बिना ही कहा कि कुछ पर्सनल वज़ह के कारण दोनों का रिश्ता आगे नहीं बढ़ा था। वहीं इसी शो के दौरान सोनाली अपने से उम्र में छोटे बॉलीवुड एक्टर अली गोनी की तरफ भी आकर्षित हुई थी।
टिकटॉक स्टार और एक्ट्रेस सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Dies of Heart Attack) के निधन की वजह हार्ट अटैक बतलाई जा रही है। वहीं स्थानीय प्रशासन इस बात की पुष्टि करने में जुटा हुआ है। यह दुखद घटना सोमवार रात गोवा में ही घटी है। बीजेपी नेता सोनाली अन्य नेताओं के साथ गोवा दौरे पर गई हुई थी।