Categories: Bollywood news

Bigg Boss है बायस्ड एंड स्क्रिप्टेड, घर के कामों के लिए भेजे जाते हैं लोग? कई कंटेस्टेंट्स ने आउट किया ये सिक्रेट्स

Published by

Bigg Boss; जब से शुरू हुआ है तबसे हमेशा से इसके स्क्रिप्टेड होने की खबरें आती ही रहती हैं। अपने फेवरिट कंटेस्टेंट के विनर न बनने पर फैन्स भी मेकर्स पर शो बायस्ड होने का आरोप लगाते रहे हैं। इस सीजन में नेहा भसीन को भी कहते यह सुना गया था कि यह रिऐलिटी शो स्क्रिप्टेड है। इसके बाद सलमान खान ने उनकी डांट लगाई थी। तो चलिए जानते हैं कि उनसे पहले और कंटेस्टेंट्स इस शो के बारे में क्या बोल चुके हैं।

इस पोस्ट में

तेजस्वी प्रकाश का बयान भी सुर्खियों में

सिर्फ नेहा भसीन ही नहीं बल्कि तेजस्वी प्रकाश का बयान भी सुर्खियों में था। शो में करण कुंद्रा के साथ लव ऐंगल से इरिटेट होकर उन्होंने कहा था कि मुझे ये ऐंगल बनाना ही नहीं है, भले ही ऐसा मेकर्स चाहते हैं। तेजस्वी ने कहा था कि इस शो में बतौर कंटेस्टेंट् वह अकेली ही काफी हैं।

क्रिएटिव टीम कंटेस्टेंट्स को ऐंगल बनाने को कहेती है – नेहा भसीन

नेहा भसीन ने भी तेजस्वी प्रकाश से कहा थीं यह शो टोटली स्क्रिप्टेड होता है। क्रिएटिव टीम ही कंटेस्टेंट्स को ऐसी सिचुएशन में डालती है। वे ऐंगल बनाते हैं और हम उसे फॉलो करते हैं। इसके बाद वीकेंड का वार एपिसोड हुआ तो सलमान खान ने नेहा को फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि जो भी हो रहा वह सब है आप ही लोग ही कर रहे हो। प्यार और झगड़े सब कुछ आप ही करते हैं।

इससे पहले भी कई कंटेस्टेंट्स इस शो के बारे में कुछ न कुछ कहे चुके हैं। हालांकि ज्यादातर कंटेस्टेंट्स का तो यही कहना है कि यह शो स्क्रिप्टेड नहीं बल्कि ऐसे एडिट किया जाता है कि दर्शकों को इससे गलतफहमी हो जाती है।

Bigg Boss को एडिट किया जाता है – हिना खान

बिग बॉस 11 की विनर रह हिना खान ने शो से निकलकर कहा था, बिग बॉस स्क्रिप्टेड नहीं होता है लेकिन इसको बहुत ही अच्छी तरह से एडिट किया जाता है। आप कुछ और देखते हो और उस पर ही रिऐक्ट करते हो। मैं इस पर किसी को भी दोष नहीं दूंगी।

आशका गोराडिया और सना खान भी हुई थी Bigg Boss की एडिटिंग का शिकार

आशका गोराडिया और सना खान भी Bigg Boss की खतरनाक एडिटिंग का शिकार भी बन चुकी हैं। दोनों की दोस्ती को
कुछ इस तरह से एडिट किया गया था कि वे दर्शकों को लेस्बियन लगने लगी थीं।

मेरी सेक्शुऐलिटी को गलत ढंग से दिखाया गया – आशका गोराडिया

इस बाद शो से बाहर आकर आशका ने कहा था, मेरी सेक्शुऐलिटी को गलत ढंग से दिखाया गया था। इस तरह की गलत ऐडिटिंग से मुझे इंटरनैशनली लेस्बियन दिखाया गया था। यह मेरे और मेरे मां-बाप के लिए बेहद ही शर्मिंदा कर देने वाला था।

शो पर यकीन नहीं – श्र्वेता तिवारी

Bigg Boss  4 की विनर यह चुकी श्वेता तिवारी भी बोल चुकी हैं कि वह Bigg Boss नहीं देखतीं। उन्होंने कहा था, ईमानदारी से कहूं तो Bigg Boss एंटरटेनिंग है और लोग इसके बारे में बातें करते रहते हैं। हालांकि जब मैं शो देखती हूं तो समझ नहीं आता कि किस पर यकीन करूं क्योंकि यह बहुत एडिटेड होता है।

श्वेता ने बताया था कि कई बार लंबी बातचीत की सिर्फ 2 लाइन्स दिखाई जाती हैं। इनसे ही गलतफहमी हो जाती है।

वहीं कई लोगों को यह भी लगता है कि

Bigg Boss; जब से शुरू हुआ है तबसे हमेशा से इसके स्क्रिप्टेड होने की खबरें आती ही रहती हैं। अपने फेवरिट कंटेस्टेंट के विनर न बनने पर फैन्स भी मेकर्स पर शो बायस्ड होने का आरोप लगाते रहे हैं। इस सीजन में नेहा भसीन को भी कहते यह सुना गया था कि यह रिऐलिटी शो स्क्रिप्टेड है। इसके बाद सलमान खान ने उनकी डांट लगाई थी। तो चलिए जानते हैं कि उनसे पहले और कंटेस्टेंट्स इस शो के बारे में क्या बोल चुके हैं।

तेजस्वी प्रकाश का बयान भी सुर्खियों में

सिर्फ नेहा भसीन ही नहीं बल्कि तेजस्वी प्रकाश का बयान भी सुर्खियों में था। शो में करण कुंद्रा के साथ लव ऐंगल से इरिटेट होकर उन्होंने कहा था कि मुझे ये ऐंगल बनाना ही नहीं है, भले ही ऐसा मेकर्स चाहते हैं। तेजस्वी ने कहा था कि इस शो में बतौर कंटेस्टेंट् वह अकेली ही काफी हैं।

क्रिएटिव टीम कंटेस्टेंट्स को ऐंगल बनाने को कहेती है – नेहा भसीन

नेहा भसीन ने भी तेजस्वी प्रकाश से कहा थीं यह शो टोटली स्क्रिप्टेड होता है। क्रिएटिव टीम ही कंटेस्टेंट्स को ऐसी सिचुएशन में डालती है। वे ऐंगल बनाते हैं और हम उसे फॉलो करते हैं। इसके बाद वीकेंड का वार एपिसोड हुआ तो सलमान खान ने नेहा को फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि जो भी हो रहा वह सब है आप ही लोग ही कर रहे हो। प्यार और झगड़े सब कुछ आप ही करते हैं।

इससे पहले भी कई कंटेस्टेंट्स इस शो के बारे में कुछ न कुछ कहे चुके हैं। हालांकि ज्यादातर कंटेस्टेंट्स का तो यही कहना है कि यह शो स्क्रिप्टेड नहीं बल्कि ऐसे एडिट किया जाता है कि दर्शकों को इससे गलतफहमी हो जाती है।

Bigg Boss को एडिट किया जाता है – हिना खान

बिग बॉस 11 की विनर रह हिना खान ने शो से निकलकर कहा था, बिग बॉस स्क्रिप्टेड नहीं होता है लेकिन इसको बहुत ही अच्छी तरह से एडिट किया जाता है। आप कुछ और देखते हो और उस पर ही रिऐक्ट करते हो। मैं इस पर किसी को भी दोष नहीं दूंगी।

आशका गोराडिया और सना खान भी हुई थी Bigg Boss की एडिटिंग का शिकार

आशका गोराडिया और सना खान भी बिग बॉस की खतरनाक एडिटिंग का शिकार भी बन चुकी हैं। दोनों की दोस्ती को
कुछ इस तरह से एडिट किया गया था कि वे दर्शकों को लेस्बियन लगने लगी थीं।

मेरी सेक्शुऐलिटी को गलत ढंग से दिखाया गया – आशका गोराडिया

इस बाद शो से बाहर आकर आशका ने कहा था, मेरी सेक्शुऐलिटी को गलत ढंग से दिखाया गया था। इस तरह की गलत ऐडिटिंग से मुझे इंटरनैशनली लेस्बियन दिखाया गया था। यह मेरे और मेरे मां-बाप के लिए बेहद ही शर्मिंदा कर देने वाला था।

शो पर यकीन नहीं – श्र्वेता तिवारी

Bigg Boss  4 की विनर यह चुकी श्वेता तिवारी भी बोल चुकी हैं कि वह

Bigg Boss; जब से शुरू हुआ है तबसे हमेशा से इसके स्क्रिप्टेड होने की खबरें आती ही रहती हैं। अपने फेवरिट कंटेस्टेंट के विनर न बनने पर फैन्स भी मेकर्स पर शो बायस्ड होने का आरोप लगाते रहे हैं। इस सीजन में नेहा भसीन को भी कहते यह सुना गया था कि यह रिऐलिटी शो स्क्रिप्टेड है। इसके बाद सलमान खान ने उनकी डांट लगाई थी। तो चलिए जानते हैं कि उनसे पहले और कंटेस्टेंट्स इस शो के बारे में क्या बोल चुके हैं।

तेजस्वी प्रकाश का बयान भी सुर्खियों में

सिर्फ नेहा भसीन ही नहीं बल्कि तेजस्वी प्रकाश का बयान भी सुर्खियों में था। शो में करण कुंद्रा के साथ लव ऐंगल से इरिटेट होकर उन्होंने कहा था कि मुझे ये ऐंगल बनाना ही नहीं है, भले ही ऐसा मेकर्स चाहते हैं। तेजस्वी ने कहा था कि इस शो में बतौर कंटेस्टेंट् वह अकेली ही काफी हैं।

क्रिएटिव टीम कंटेस्टेंट्स को ऐंगल बनाने को कहेती है – नेहा भसीन

नेहा भसीन ने भी तेजस्वी प्रकाश से कहा थीं यह शो टोटली स्क्रिप्टेड होता है। क्रिएटिव टीम ही कंटेस्टेंट्स को ऐसी सिचुएशन में डालती है। वे ऐंगल बनाते हैं और हम उसे फॉलो करते हैं। इसके बाद वीकेंड का वार एपिसोड हुआ तो सलमान खान ने नेहा को फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि जो भी हो रहा वह सब है आप ही लोग ही कर रहे हो। प्यार और झगड़े सब कुछ आप ही करते हैं।

इससे पहले भी कई कंटेस्टेंट्स इस शो के बारे में कुछ न कुछ कहे चुके हैं। हालांकि ज्यादातर कंटेस्टेंट्स का तो यही कहना है कि यह शो स्क्रिप्टेड नहीं बल्कि ऐसे एडिट किया जाता है कि दर्शकों को इससे गलतफहमी हो जाती है।

Bigg Boss को एडिट किया जाता है – हिना खान

Bigg Boss 11 की विनर रह हिना खान ने शो से निकलकर कहा था, बिग बॉस स्क्रिप्टेड नहीं होता है लेकिन इसको बहुत ही अच्छी तरह से एडिट किया जाता है। आप कुछ और देखते हो और उस पर ही रिऐक्ट करते हो। मैं इस पर किसी को भी दोष नहीं दूंगी।

कैमरा ऑन होते ही क्यों भीड़ जाते हैं सपा और भाजपा समर्थक, Chunavi Chakka

जब दूल्हे राजा को लाने घोडी चढ़कर निकली दुल्हनिया…..

आशका गोराडिया और सना खान भी हुई थी Bigg Boss की एडिटिंग का शिकार

आशका गोराडिया और सना खान भी Bigg Boss की खतरनाक एडिटिंग का शिकार भी बन चुकी हैं। दोनों की दोस्ती को
कुछ इस तरह से एडिट किया गया था कि वे दर्शकों को लेस्बियन लगने लगी थीं।

मेरी सेक्शुऐलिटी को गलत ढंग से दिखाया गया – आशका गोराडिया

इस बाद शो से बाहर आकर आशका ने कहा था, मेरी सेक्शुऐलिटी को गलत ढंग से दिखाया गया था। इस तरह की गलत ऐडिटिंग से मुझे इंटरनैशनली लेस्बियन दिखाया गया था। यह मेरे और मेरे मां-बाप के लिए बेहद ही शर्मिंदा कर देने वाला था।

शो पर यकीन नहीं – श्र्वेता तिवारी

Bigg Boss  4 की विनर यह चुकी श्वेता तिवारी भी बोल चुकी हैं कि वह बिग बॉस नहीं देखतीं। उन्होंने कहा था, ईमानदारी से कहूं तो Bigg Boss एंटरटेनिंग है और लोग इसके बारे में बातें करते रहते हैं। हालांकि जब मैं शो देखती हूं तो समझ नहीं आता कि किस पर यकीन करूं क्योंकि यह बहुत एडिटेड होता है।

श्वेता ने बताया था कि कई बार लंबी बातचीत की सिर्फ 2 लाइन्स दिखाई जाती हैं। इनसे ही गलतफहमी हो जाती है।

वहीं कई लोगों को यह भी लगता है कि  के कंटेस्टेंट्स के लिए खाना बनाने, साफ-सफाई और उनकी ग्रूमिंग के लिए भी स्टाफ होता है। हर जिंदगी की रिपोर्टर के अनुसार Bigg Boss का हिस्सा रह चुकीं प्रिया मलिक ने इस बारे में बताया था।

सिलेब्रिटीज को खुद ही करना पडता ही काम

प्रिया मलिक ने कहा था, लोग सोचते हैं कि सिलेब्रिटीज का खाना बनाने या सफाई करने करने के लिए प्रोडक्शन वाले स्टाफ भेजते हैं। हालांकि यह सच नहीं है। उन्हें सारा काम खुद ही करना पड़ता है। बस वीकेंड एपिसोड्स के दौरान ही उनके लिए बाहर से खाना आता है।

इसके अलावा सिलेब्रिटीज के मेकअप वगैरह के लिए भी कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं भेजा जाता। वे खुद ही तैयार होते हैं और एक-दूसरे को तैयार कर देते हैं। जैसे कि बिग बॉस 14 में अभिनव राखी सावंत को साड़ी पहनाते देखे गए थे। वीकेंड एपिसोड्स में भी कंटेस्टेंट्स खुद ही तैयार होते हैं।

नहीं देखतीं। उन्होंने कहा था, ईमानदारी से कहूं तो Bigg Boss एंटरटेनिंग है और लोग इसके बारे में बातें करते रहते हैं। हालांकि जब मैं शो देखती हूं तो समझ नहीं आता कि किस पर यकीन करूं क्योंकि यह बहुत एडिटेड होता है।

श्वेता ने बताया था कि कई बार लंबी बातचीत की सिर्फ 2 लाइन्स दिखाई जाती हैं। इनसे ही गलतफहमी हो जाती है।

वहीं कई लोगों को यह भी लगता है कि  के कंटेस्टेंट्स के लिए खाना बनाने, साफ-सफाई और उनकी ग्रूमिंग के लिए भी स्टाफ होता है। हर जिंदगी की रिपोर्टर के अनुसार बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं प्रिया मलिक ने इस बारे में बताया था।

सिलेब्रिटीज को खुद ही करना पडता ही काम

प्रिया मलिक ने कहा था, लोग सोचते हैं कि सिलेब्रिटीज का खाना बनाने या सफाई करने करने के लिए प्रोडक्शन वाले स्टाफ भेजते हैं। हालांकि यह सच नहीं है। उन्हें सारा काम खुद ही करना पड़ता है। बस वीकेंड एपिसोड्स के दौरान ही उनके लिए बाहर से खाना आता है।

इसके अलावा सिलेब्रिटीज के मेकअप वगैरह के लिए भी कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं भेजा जाता। वे खुद ही तैयार होते हैं और एक-दूसरे को तैयार कर देते हैं। जैसे कि बिग बॉस 14 में अभिनव राखी सावंत को साड़ी पहनाते देखे गए थे। वीकेंड एपिसोड्स में भी कंटेस्टेंट्स खुद ही तैयार होते हैं।

के कंटेस्टेंट्स के लिए खाना बनाने, साफ-सफाई और उनकी ग्रूमिंग के लिए भी स्टाफ होता है। हर जिंदगी की रिपोर्टर के अनुसार Bigg Boss का हिस्सा रह चुकीं प्रिया मलिक ने इस बारे में बताया था।

सिलेब्रिटीज को खुद ही करना पडता ही काम

प्रिया मलिक ने कहा था, लोग सोचते हैं कि सिलेब्रिटीज का खाना बनाने या सफाई करने करने के लिए प्रोडक्शन वाले स्टाफ भेजते हैं। हालांकि यह सच नहीं है। उन्हें सारा काम खुद ही करना पड़ता है। बस वीकेंड एपिसोड्स के दौरान ही उनके लिए बाहर से खाना आता है।

इसके अलावा सिलेब्रिटीज के मेकअप वगैरह के लिए भी कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं भेजा जाता। वे खुद ही तैयार होते हैं और एक-दूसरे को तैयार कर देते हैं। जैसे कि Bigg Boss 14 में अभिनव राखी सावंत को साड़ी पहनाते देखे गए थे। वीकेंड एपिसोड्स में भी कंटेस्टेंट्स खुद ही तैयार होते हैं।

Share
Published by

Recent Posts