कॉमेडियन भारती सिंह एवं हर्ष लिम्बाचिया बहुत जल्दी अपने फैंस को गुड न्यूज़ देने वाले हैं। असल में उनके घर जल्दी ही एक नया सदस्य आने वाला है। यही वजह है कि उन्होंने अपने ऊपर कमिटमेंट से ब्रेक ले लिया है तथा घर पर रेस्ट कर रही है। भारती के ही एक करीबी ने प्रेगनेंसी की खबर को कन्फर्म करते हुए बताया कि ये बहुत ही इनिशियल स्टेज है। वह भी लो प्रोफाइल रहना चाहती हैं इसका यह कारण है कि वो ज्यादा बाहर नहीं घूम रही है।
इस पोस्ट में
जब इस खुशखबरी के बारे में भारतीय से पूछा गया तो उन्होंने न ही इस खबर को हा कहा और न ही न कहा, भारती ने कहा कि मैं न इस बात को स्वीकार करूंगी तथा न इससे इन्कार करूंगी। जब सही समय आएगा तो मैं खुद ही इस पर ओपनली बात करूंगी। ये ऐसी चीजें हैं जिसे छिपाया नहीं जा सकता है। इसीलिए जब मैं इसे रिवील करना चाहूंगी तभी मैं उसे पब्लिकली करूंगी। वहीं पर हर्ष भी इस पर बात करने के लिए मौजूद नहीं थे।
भारतीय अभी हाल ही में डांस दीवाने के एक एपिसोड में कहा था कि वह तथा हर्ष एक बच्चा पैदा करने की प्लानिंग बना रहे थे, लेकिन लोगों के जीवन में महामारी के कहर को देखकर उन्होंने इस पर अब फिर से विचार किया है। इस पर उन्होंने यह कहा था कि हम एक बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन इन सारे मामलों के बारे में सुनने के बाद से हमारा परिवार शुरू करने का मन नहीं है। हम जानबूझकर बच्चा पैदा करने की बात नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह इस तरह बिल्कुल नहीं रोना चाहती हैं।