Bangladesh Created History: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के दौरे पर इतिहास रच दिया। बांग्लादेश की टीम ने साउथ अफ्रीका को उसी की धरती पर उसे 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात दे दी। इसी के साथ उसने आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग के अंक तालिका में भारत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों के दिग्गजों को पछाड़ दिया है। सभी दिग्गज टीमों को पकड़ते हुए वर्ल्ड कप सुपर लीग के अंक तालिका में बांग्लादेश टॉप पर पहुंच गया है। अभी बांग्लादेश के 120 अंकों के साथ शीर्ष पर है।
इस पोस्ट में
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीतने के बाद अंक तालिका में बांग्लादेश टॉप पर पहुंच गया है। बांग्लादेश की टीम ने 8 में से 12 मैच जीतते हुए 120 अंक हासिल कर लिए हैं।
Bangladesh Created History 120 अंकों के साथ बांग्लादेश अंक तालिका में शीर्ष पर है। वहीं इंग्लैंड और भारत क्रमशः 90 और 79 अंक के साथ दूसरे और तीसरे पायदान पर काबिज है। अफगानिस्तान चौथे, आयरलैंड पांचवे, श्रीलंका छठवें, ऑस्ट्रेलिया सातवें और वेस्टइंडीज आठवें पैदान पर है। साउथ अफ्रीका की टीम को हार का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। और टीम नवे प्रदान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान का हाल और भी बुरा है। 40 अंकों के साथ पाकिस्तान की टीम दसवें पायदान पर पहुंच गई है। जिंबाब्वे 11वें, न्यूजीलैंड 12वें और न्यूजीलैंड 13वें पायदान पर मौजूद है।
Bangladesh Created History 2030 के वनडे वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें खेलेंगी। आठ टीमों को पॉइंट्स टेबल के जरिए सीधे प्रवेश दिया जाएगा। वहीं दो टीमों को क्वालीफायर राउंड से गुजरना होगा। भारत समेत टॉप 7 टीमें (जो अंक तालिका में आठवें पायदान तक हैं) उनको सीधे प्रवेश दे दिया जाएगा। क्योंकि भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। इसलिए उसे सीधा प्रवेश मिल जाएगा। यह वर्ल्ड कप सुपर लीग 2022 तक खेली जाएगी। क्वालीफाइंग राउंड के लिए मैच का आयोजन जिंबंबे में 2023 में किया जाएगा।
जो इन मैचों में जीत दर्ज करेगी। उसे वर्ल्ड कप में शामिल किया जाएगा। वर्ल्ड कप के सुपर लीग में अभी कुल 13 टीमें हैं। इनमें से बाहर होने वाली आखिरी 5 टीमों को भी क्वालीफाइंग राउंड के जरिए एंट्री का मौका मिलेगा।
आखिर बाढ़ में राहत सामग्री जाती के हिसाब क्यों बट रही है ? सुनिए प्रधान जी का जवाब
गुड़हल की लाल चाय है, सेहत का खजाना अच्छी नींद व वजन घटाने में है..सहायक
Bangladesh Created History वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत 30 जुलाई 2020 से इंग्लैंड और जिंबाब्वे के बीच खेले गए वनडे सीरीज से हो गई थी। लीग में शामिल 13 टीमें कुल 8 सीरीज खेलेगी। जिनमें चार उन्हें अपने घरेलू मैदान और चार बाहर मैदान पर खेलना होगा। हर टीम को एक सीरीज में तीन मैच खेलने जरूरी है। एक मैच जीतने पर टीम को 10 अंक मिलते हैं। जबकि मुकाबला टाई या बेनतीजा रहने पर दोनों टीमों को पांच-पांच अंक दिए जाते हैं।