Banana with Honey Benefits: केला और शहद को एक साथ खाने से आपके शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं, इसके सेवन के फायदे।
केला और शहद दोनों ही हमारी सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद माने जाते हैं। केले में पर्याप्त मात्रा में फाइबर भी पाया जाता है। कुछ आंकड़ों के अनुसार एक केले में लगभग 90 किलो कैलोरी तक पायी जाती है। केले को सेहत के लिए आयुर्वेद में भी बहुत अधिक फायदेमंद माना जाता है। अगर आप केला और शहद एक साथ खाते हैं तो इससे भी आपकी सेहत को दोगुना फायदा मिलता है। शरीर के लिए केला और शहद साथ खाने के फायदे अनेकों हैं। शरीर में एनर्जी के लेवल को बढ़ाने के लिए केला और शहद बहुत उपयुक्त होता हैं।
केले को विटामिन, आयरन और फाइबर का बेहद ही अच्छा सोर्स माना जाता है। इसके अलावा शहद में मौजूद गुण हमारी शरीर की कई समस्याओं और बीमारियों को भी दूर करने का काम करते हैं। इसके साथ ही इसका सेवन करने से स्किन से जुड़ी समस्याओं में बहुत फायदा मिलता है इसके अलावा इम्यूनिटी बढ़ाने और संक्रमण आदि को दूर करने के लिए भी शहद का सेवन बहुत अच्छा और फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक गुण और एंटीबैक्टीरियल गुण कई समस्याओं को दूर करने का काम भी करते हैं। केला और शहद एक साथ खाने से ब्लड प्रेशर और हार्ट से जुड़ी समस्याओं को नियंत्रित करने में भी फायदा मिलता है।
इस पोस्ट में
केले में मौजूद गुण शरीर को एनर्जी देने के साथ-साथ ही एंटी एजिंग के लिए भी बेहतर माने जाते हैं। शहद के साथ केला खाने से आपको कई तरह की बीमारियों से बचाव में भी फायदा मिलता है और ये शरीर को हेल्दी और संक्रमण मुक्त बनाए रखने के लिए भी फायदेमंद होता है।
स्किन को बेहतर बनाने और एजिंग से निपटने के लिए केला और शहद एक साथ खाना बहुत अधिक फायदेमंद होता है। केले में मौजूद विटामिन सी और बी स्किन को तनाव, नींद की कमी और मुहांसे की वजह से होने वाले नुकसान से अच्छी तरह बचाता है और इसमें पर्याप्त मात्रा में पाया जाने वाला कैरोटीन उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को भी कम करता है। शहद में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं जो स्किन के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होते हैं। अगर आप रोजाना शहद और केला एक साथ खाना शुरू कर दे तो कुछ ही दिनों में आपको इसका प्रभाव दिखने को मिल सकता है।
केले में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा होता है। इसके अलावा शहद में संक्रमण रोधी गुण पाए जाते हैं जिसकी वजह से शहद का इस्तेमाल आयुर्वेद में भी सर्दी-जुकाम और इन्फेक्शन की समस्या में किया जाता है। केला और शहद एक साथ खाने से आपको सर्दी-जुकाम और संक्रमण की समस्या में फायदा मिलता है।
वजन कम करने के लिए केला और शहद दोनों ही बहुत फायदेमंद हैं। शहद और केला दोनों को एकसाथ मिलाकर कुछ दिनों तक खाने से आपको अपना वजन नियंत्रित करने में बहुत फायदा मिलता है। बहुत से लोगों का यह मानना है कि केले का सेवन करने से वजन बढ़ सकता है लेकिन ऐसा बिल्कुल जरूरी नहीं है। शहद के साथ केला खाने से आपको वजन नियंत्रित करने में फायदा मिलेगा।
Banana with Honey Benefits, केला और शहद को एकसाथ खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ जाती है। इसका सेवन शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करने का काम करता है। केले में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है और शहद में शरीर के लिए फायदेमंद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं। इन दोनों में मौजूद पोषक तत्व एक साथ मिलकर शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए एक अच्छा कॉम्बिनेशन साबित होते हैं।
केला और शहद एक साथ खाने से आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर सही बना रहता है। केले में मौजूद पोषक तत्व जैसे पोटेशियम और कैल्शियम हार्ट के लिए भी बहुत ज्यादा अच्छे माने जाते हैं। इसके साथ ही दिल से जुड़ी समस्याओं के जोखिम कम करने के लिए केला और शहद एक साथ खाना फायदेमंद है।
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कारियों ने ऐसी ट्रेन जलाई की सब धूं धूं करके जल गया
1 रुपए में 25 किलोमीटर का सफर तय करेगी ये E-Cycle, जानिए इसके बारे में
हमारे पाचन तंत्र को मजबूत करने और समस्याओं को दूर करने के लिए केला और शहद का एक साथ सेवन किया जा सकता है। केले में पर्याप्त मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो कई तरह के गंभीर समस्याओं से बचता है। कब्ज और अपच की समस्या को भी दूर करने के लिए आप केला और शहद का एक साथ सेवन कर सकते हैं।
ऊपर बताये गए फायदों के अलावा केला और शहद एक साथ खाने के कई अन्य फायदे भी मिलते हैं। आप केले के साथ शहद को कई तरीके से मिलाकर भी खा सकते हैं। केले का चाट बनाकर इसमें दो चम्मच शहद मिलाएं और दोपहर या सुबह के समय स्नैक्स के रूप में भी इसका सेवन कर सकते है।
हमारा पोस्ट बताई गई चीज़ों की जिम्मेदारी नहीं लेता, अगर आपको किसी प्रकार की बीमारी या समस्या है तो इसका सेवन करने से पहले किसी डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।