Categories: Viral News

Awanish Sharan IAS: स्ट्रीट लाइट में पढ़ते हुए बच्चे की फोटो वायरल, IAS ने किया ट्वीट- ‘हो कहीं भी आग लेकिन…’

Awanish Sharan IAS

क्या है पूरी कहानी

Awanish Sharan IAS ने हाल ही में ट्विटर पर एक लड़के की स्‍ट्रीट लाइट में पढ़ते हुए फोटो शेयर की है. बहुत से यूजर्स इस फोटो में दिख रहे बच्चे की तारीफ भी कर रहे हैं. यह दावा किया जा रहा है कि फोटो यूपी के बिजनौर का है. इस फोटो के साथ ही IAS ने कवि दुष्‍यंत कुमार की कविता की लाइनें भी शेयर की है.

IAS अवनीश शरण ने शेयर की बेहद दिलचस्‍प फोटो

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो गई है जिसमें एक लड़का स्‍ट्रीट लाइट की रोशनी में पढ़ता हुआ दिख रहा है. IAS अधिकारी अवनीश शरण ने भी इस फोटो को ट्विटर पर शेयर कर दिया है. काफी लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो में दिख रहे बच्चे के जुनून की भी तारीफ की है.

फ़ोटो के साथ लिखी प्रसिद्ध कविता की लाइनें

फोटो के साथ साथ ही IAS अवनीश शरण ने कवि दुष्‍यंत कुमार की एक प्रसिद्ध कविता ‘हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए’ की 1 लाइन भी शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि- ‘हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए.’

Awanish Sharan IAS

आमिर नाम के भी एक यूजर ने अलग एंगल से इस लड़के की फोटो फोटो को शेयर किया है. आमिर ने दावा किया है कि यह लड़का यूपी के बिजनौर का रहने वाला है. और हमें इस पर गर्व हैं. IAS अवनीश शरण ने इसके जबाव में लड़के को शुभकामनाएं भी दीं है.

Awanish Sharan IAS

दूसरी तरफ @ankush5881 नाम के यूजर ने भी लिखा कि अब इसमें भी कोई राजनीति मत करना, हमें इस स्‍टूडेंट के जज्‍बे की तारीफ करनी चाहिए. @Mp15Satya यूजर ने लिखा, ‘सर, यह भी हो सकता है अंदर गर्मी लग रही होगी तो वह छत पर पढ़ रहा होगा’.

@itsallaboutoday नाम के यूजर ने लिखा, यह एक शर्म की बात है ना कि गर्व की. यह साल 2022 है, अगर रोड पर लाइट हो सकती है तो घर में तो 100 प्रतिशत होनी चाहिए.

वैसे इस फोटो के शेयर होने के बाद कई यूजर्स ने भी कई ऐसे फोटो शेयर किए, जहां पर कहीं लोग ट्रेन में, तो कहीं सड़क पर और सामान बेचते हुए भी पढ़ते दिखाई दिए.

Awanish Sharan IAS

कभी Bihar की लता मंगेशकर कही जाने वाली दादी आज भीख क्यों मांग रहीं

पुलिस चौकी की वसूली लिस्ट हुई वायरल,पूर्व आईपीएस अफसर ने किया ट्वीट, दिए गए जांच के आदेश

फोटो के वायरल होने के बाद @10007_Jamesbond नाम के एक ट्विटर यूजर ने सरकार को घेरने की भी कोशिश की, इस यूजर ने लिखा है कि यह सरकार और प्रशासन की एक नाकामी है. वहीं, @lokjagran61 नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘मगर अब कोई फायदा नहीं, गरीब के पढ़ने का, गरीब का एक ही सपना होता था पढ़ लिख कर सरकारी नौकरी का, मगर अब वो भी निजीकरण की भेंट चढ़ता जा रहा हैं.’

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts