Avika Gor: TV Popular Show बालिका वधू में आनंदी की भूमिका निभाने वाली अविका गौर तो आपको याद ही होंगी। उस दौरान अविका ने अपनी शानदार एक्टिंग एवं मासूमियत के दम पर घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। आनंदी अब ग्लैमरस बन चुकी है एवं हेल्थ के साथ Avika Gor Instagram पर अपनी फोटो और प्रोजेक्ट रिलेटेड डिस्टेंस शेयर करती रहती हैं।
इस पोस्ट में
कुछ वर्षों में अविका ने अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान दिया है। अविका गौर अब पारंपरिक रोल में नहीं बल्कि ग्लैमरस रोल में दिखाई देती हैं। अविका का लुक इतना बदल चुका है कि फैंस अब उनकी तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस Megan Fox से करते हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान अविका ने यह बताया था कि उनके अंदर वजन कम करने से कॉन्फिडेंस आया है, एवं अपनी पसंद के कपड़े पहनने का उन्हें आत्मविश्वास भी मिला है। अविका यह बताती है कि करियर के शुरुआती दिनों में लोग उन्हें साधारण सी लड़की की भूमिका में देखा करते थे। लेकिन मेरे बारे में अब लोगों की राय बदल चुकी है। लोग अब इस बात पर यकीन कर पाते हैं कि मैं हर तरह का रोल कर सकती हूं।अविका गौर की तस्वीरों को फैंस खूब पसंद करते हैं एवं जमकर कमेंट की बौछार भी करते हैं।
12 वीं के बाद पढ़ाई नही कर पाए, और आज मोटिवेशनल स्पीकर हैं, MD Motivation Mahendra Dogney
आनंद महिंद्रा ने शेयर की ऐसी पोस्ट कि लोग कर रहे दमभर तारीफ, आप भी देख लीजिए
अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो अविका इन दिनों तेलुगू फिल्म एवं टीवी शोज में काम कर रही हैं। बालिका वधू के बाद से अविका ‘ससुराल सिमर का’ में रोली की भूमिका में नजर आई थी। इसके अलावा भी उन्हें लाडो वीरपुर की मरदानी में भी अहम भूमिका में देखा गया था। इसके अलावा वह खतरों के खिलाड़ी 9 का हिस्सा भी रह चुकी है। इस दौरान अविका गौर ने अपने लुक पर काफी मेहनत की है।
Balika Vadhu में छोटी आनंदी का रोल एक्ट्रेस Avika Gor ने प्ले किया था। इस टीवी शो से अविका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। आनंदी के किरदार से अविका घर-घर में मशहूर हो गई थी। फिलहाल अभी वो अपने फिल्मी करियर पर फोकस कर रही है और साउथ फिल्मों में बिजी हैं। उनका फिलहाल अभी टीवी की दुनिया में वापस आने का कोई मन नहीं है। अविका वर्ष 2008 से लेकर 2010 तक बालिका वधू का हिस्सा रही।