Australia Cricketer: इंसान चाहे तो किसी भी परिस्थिति में खुद को श्रेष्ठ तो साबित कर ही सकता है। जैसे कि ऑस्ट्रियाई क्रिकेट टीम के ओपनर Steffan Nero का ही उदाहरण ले लेते हैं। Steffan Nero ऑस्ट्रेलिया के दृष्टिहीन क्रिकेट टीम के ओपनर हैं। Steffan Nero ने दृष्टिहीन होने के बावजूद भी वह कर दिखाया है जिसे आज तक कोई नहीं कर सकता।
इस पोस्ट में
Cricket में अक्सर Record बनते हैं तथा उन्हें देख दुनिया दंग रह जाती हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक बल्लेबाज ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला है जिसके बारे में सोच कर भी हैरानी होगी। Australia cricket के बल्लेबाज Steffan Nero ने तिराहा शतक जड़ दिया। Australia cricketer, Steffan Nero ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 309 रनों की पारी खेली एवं वह अंत तक आउट नहीं हुए।
Steffan Nero वनडे क्रिकेट में तिराहा शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर हैं। Blind cricket वनडे में इससे पहले सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मसूद जान का था। जिन्होंने वर्ष 1998 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 262 रनों की पारी खेली थी। लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अब इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त भी कर दिया है।
Steffan Nero ने 140 गेंदों में राहत शतक जड़ा। उनके बल्ले से 49 चौके तथा एक छक्का निकला। बाकी इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 511 रन बना डाले। जो कि किसी भी टीम का वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक स्कोर है। Australia cricketer, Steffan Nero अलावा भी माइकल जैनिस ने 58 तथा ब्रियूर माइगा ने 26 गेंदो में 50 रनों की पारी खेली। हालांकि 552 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 272 रन ही बना सकी तथा आस्ट्रेलिया को 269 रनों की भारी जीत हुई।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आठ मैचों की सीरीज चल रही है। अभी तक छह मैच हुए हैं एवं सभी में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है। आपको बता दें कि Steffan Nero ने अभी तक इस सीरीज में तीन ही पारियां खेली एवं तीनों में उन्होंने शतक जड़ा है। Steffan Nero ने इससे पहले 146 गेंदों में 112 रन बनाए थे तथा इसके साथ ही वह 47 गेंदों में नाबाद 101 रन भी ठोक चुके हैं।
फर्ज़ी फौजी बन ऐसा क्या कर रहे की सब इनकी इतनी तारीफ कर रहे
Dogs बन गए बैलून प्लेयर, बाकायदा टीम बनाकर गुब्बारा गेम खेलते दिखें
आपको बता दें कि ब्लाइंड क्रिकेट में खेलते तो 11-11 खिलाड़ी है। लेकिन इसमें भी 3 भागों में बंटे हुए हैं। हालांकि चार खिलाड़ी पूरी तरह से दृष्टिहीन होते हैं वहीं पर तीन खिलाड़ी आंशिक रूप से दृष्टिहीन होते हैं। जबकि चार खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिन्हें आंशिक रूप से दिखता है। ब्लाइंड क्रिकेट में एक प्लास्टिक की गेंद का उपयोग होता है। जिसमें झुनझुने की तरह आवाज होती है। इसमें अंडर आर्म गेंदबाजी की जाती है। हालांकि बल्लेबाज गेंद की आवाज सुनकर ही अपना शॉट्स खेलता है।
हालांकि पिछले तीन पारियों में उनका औसत 523 तथा स्ट्राइक रेट 224.5 का रहा है। अब उनकी हर तरफ से प्रशंसा भी हो रही है। Steffan Nero का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही साथ आस्ट्रेलियाई मीडिया में उनके रिकॉर्ड की भी खूब चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि Steffan Nero से पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के मसूद जान के नाम था। मसूद जान ने वर्ष 1998 में 268 रनों की पारी खेलकर यह कीर्तिमान बनाया था।