Atiq Ahmad son encounter: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया । झांसी के पास यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम ने 5 लाख के इनामी असद को ढेर कर दिया । असद के साथ ही पुलिस मुठभेड़ में उसका साथी गुलाम भी मारा गया है । बता दें कि अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे असद अहमद की पुलिस को तलाश थी । मुठभेड़ के दौरान दोनों के पास से असलहा भी बरामद किया गया है जिनमें विदेशी हथियार भी शामिल हैं ।
इस पोस्ट में
प्रयागराज के अधिवक्ता उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या के आरोप में वांछित चल रहे अतीक अहमद के पुत्र असद और उसके सहयोगी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी के पास एनकाउंटर में मार गिराया है । यूपी पुलिस की इस कार्यवाही में मारे गए दोनों वांछित पर 5–5 लाख रुपए का इनाम था । झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुठभेड़ में दोनो आरोपियों को ढेर कर दिया। यूपी पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दोनो के पास से सिम कार्ड और विदेशी हथियार बरामद हुए हैं ।
उमेश पाल हत्याकांड में पेशी के लिए गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाए गए माफिया अतीक अहमद ने जैसे ही बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनी वैसे ही वह कोर्ट में जमीन पर गिर पड़ा और फूट फूटकर रोने लगा । वहीं अतीक के जमीन में गिरे पड़े देखकर अधिवक्ताओं ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे लगाए । बता दें कि एक वक्त पर माफिया अतीक का खौफ सर चढ़ कर बोलता था इसी के दरम्यान उसने न जाने कितने अपराधों को सर अंजाम दिया । वहीं पेशी के लिए लाए गए अतीक अहमद को कोर्ट ने 14 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया है ।
“मुगलों के 200 साल के इतिहास को खारिज करना नामुमकिन” – प्रख्यात इतिहासकार इरफान हबीब
एक गांव की लड़की कैसे बनी UPPSC topper, SALTANAT PARVEEN UPPSC RANK 06
बीती 24 फरवरी को प्रयागराज के सुलेमसराय में जीटी रोड पर अधिवक्ता उमेश पाल के गाड़ी से उतरते ही घात लगाए बैठे आरोपियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थीं । दिनदहाड़े की गई इस वारदात से हड़कंप मच गया था और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे । इस हत्याकांड में उमेश पाल के अलावा दो सरकारी गनर भी मारे गए थे । इस हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे असद अहमद सहित 9 लोगों को आरोपी बनाया गया था ।
असद पर उमेश पाल हत्याकांड में गोलियां बरसाने वाले शूटरों को लीड करने का आरोप था । इसके बाद से ही असद सहित अन्य शूटरों को तलाश की जा रही थी । बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में 9 लोगों को आरोपी बनाया गया था । उमेश की पत्नी जया पाल ने 9 लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी ।
Atiq Ahmad son encounter, इसमें माफिया अतीक अहमद के अलावा उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, भाई अशरफ,बेटों के अलावा शूटर गुड्डू,गुलाम, साबिर पर हत्या का केस दर्ज करवाया गया था । बता दें कि असद एवम शूटर गुलाम के अलावा इस हत्याकांड में शामिल दो शूटरों का पहले ही एनकाउंटर किया जा चुका है ।
यूपी एसटीएफ द्वारा की गई कार्यवाही के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुठभेड़ से संबंधित सूचना दी गई। वहीं सीएम योगी ने कानून व्यवस्था के मोर्चे पर वचनबद्ध कार्य करने पर यूपी एसटीएफ टीम को बधाई दी है । बता दें कि प्रयागराज में सरकारी सुरक्षा के बीच दिनदहाड़े अधिवक्ता उमेश पाल की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी । इसके बाद से ही प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे ।
सीएम योगी ने विधानसभा में अपराधियों के समूल नाश और मिट्टी में मिला देने की घोषणा की थी । वहीं मुठभेड़ में अतीक के बेटे के मारे जाने के बाद सीएम योगी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की ।