Ashram 3: बहुचर्चित वेब सीरीज आश्रम का तीसरा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है । वेब सीरीज के शौकीन लोगों के लिए जिस तरह से आश्रम के पिछले दोनों सीजन गजब के कंटेंट से ओतप्रोत थे ठीक वैसे ही शो के निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा तीसरा सीजन भी लेकर आये हैं । जैसा कि लोगों को पता ही है कि तीसरे सीजन में विदेश से आई सोनिया एक नया करेक्टर है और सीरीज को स्टोरी को आगे बढ़ाने का काम करता है ।
सीरीज में सोनिया के रोल के लिए बॉलीवुड की हॉट और चार्म एक्ट्रेस ईशा गुप्ता को कास्ट किया गया है जो कि इस रोल के लिए एकदम फिट बैठती हैं । ऐसा हम नहीं कह रहे जनाब बल्कि इस धांसू वेब सीरीज को देखने वालों के मुंह से यही निकल रहा है कि इस रोल के लिए ईशा से बेहतर कोई हो ही नहीं सकता था। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ईशा अपने इस हॉट फिगर को पाने के लिए कितनी मेहनत करती हैं। साथ ही दिखाते हैं आश्रम की इस सोनिया की कुछ अनसीन तस्वीरें।
इस पोस्ट में
अपनी हॉटनेस से आग लगा देने वाली ईशा के फिगर के लोग दीवाने हैं तो ईशा भी अपने फिगर को मेंटेन रखने में कोई कसर नहीं छोड़तीं । इंस्टाग्राम पर 8.3 मिलियन फॉलोवर्स( 83 लाख) रखने वाली ईशा गुप्ता अक्सर ही अपनी एक्टिविटीज से रिलेटेड फोटोज और वीडिओज़ अपने फैन्स के लिए शेयर करती रहती हैं । यही नहीं वो अपने को फिट रखने के लिए वर्कआउट करती तसवीरें भी सोशल मीडिया अकाउंट पर डालती रहती हैं ।
MX प्लेयर पर टेलीकास्ट हो रहे Ashram 3 सीजन में सोनिया के रूप में ईशा की एंट्री हो चुकी है। जैसा कि आप जानते ही होंगे सीरीज में सोनिया एक खास प्रोजेक्ट के तहत भारत आती है और निराला बाबा को अपनी अदाओं में इस तरह से उलझा लेती है कि बाबा पूरी तरह से उसकी गिरफ्त में आ जाते हैं और सोनिया आसानी से अरबों रुपये का कांट्रेक्ट हासिल कर लेती है । निराला बाबा सोनिया की अदाओं पर पूरी तरह से फिदा नजर आता है ।
सोनिया की हॉटनेस ने शो में आग लगा रखी है और शो के प्रोड्यूसर प्रकाश झा का ईशा की शो में एंट्री करवाना एकदम सही निर्णय लग रहा है । ईशा सोनिया के रोल में एकदम फिट बैठती दिखाई दे रही हैं । बाबा निराला के साथ उनके इंटिमेट सीन ने Ashram 3 में तड़का लगा दिया है । MX प्लेयर पर टेलीकास्ट हो रहे इस शो में अपनी एंट्री के बारे में ईशा कहती हैं कि प्रकाश सर ने जब उनसे इस रोल को करने के लिए कहा तो वह तैयार हो गईं । सीरीज की लोकप्रियता के कारण सोनिया के किरदार में ऐशा को कास्ट करना प्रोड्यूसर्स का सही निर्णय लगता है ।
ईशा कहती हैं कि उन्हें बाबा निराला के रूप में बॉबी देओल के साथ इंटिमेट सीन करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। वह कहती हैं कि एक्टर को स्क्रिप्ट के हिसाब से एक्टिंग करनी होती है इसलिए मुझे इंटिमेट सीन करने में कोई दिक्कत नहीं होती क्योंकि सीन का हर एक हिस्सा स्क्रिप्ट के हिसाब से शूट करवाया जाता है ।
बाप रे! इतनी छोटी बच्ची एक साँस में गाती है शिव तांडव
Shah Rukh Khan कोरोना से इंफेक्टेड हुए किंग खान, ममता बनर्जी ने भी किया ट्वीट
ईशा गुप्ता बदनाम Ashram 3 सीजन में एक अहम रोल में नजर आ रही हैं । इस पर बात करते हुए ईशा ने एक राज भी खोला । उन्होंने कहा कि वह रील ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी ‘बाबा निराला’ की फैन हैं । उनका इशारा सीरीज में बाबा निराला का किरदार निभा रहे एक्टर बॉबी देओल से है ।
ईशा बताती हैं कि वह बॉबी की बादल, गुप्त जैसी फिल्में देखकर बड़ी हुई हैं और सबको पता है कि उनके लुक की वजह से वह उनके क्रश हो गए थे । ईशा आगे कहती हैं कि अक्सर बचपन मे पार्टियों में बजने वाले उनके सांग दुनिया हसीनों का मेला पर वह डांस करती हुई बड़ी हुई हैं । ऐसे में बॉबी संग काम करना एक सपने का सच होने जैसा है ।