Arvind Kejriwal: गुजरात के अहमदाबाद में सोमवार को उस वक्त बखेड़ा खड़ा हो गया जब दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप (आम आदमी पार्टी) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऑटो से सवारी करने पर गुजरात पुलिस द्वारा रोके जाने पर भड़क गए । राजधानी अहमदाबाद में अपने होटल से ऑटो रिक्शा में बैठकर एक स्थानीय ऑटो वाले के घर जाते समय सीएम केजरीवाल की गुजरात पुलिस के सिपाहियों से बहस हो गयी ।
जहां Arvind Kejriwal ने गुजरात पुलिस के सिपाहियों को नसीहत देते हुए कहा कि मुझे आपकी सिक्युरिटी नहीं चाहिए । बता दें कि सोमवार रात हुई इस झड़प का वीडियो वायरल हो गया है जिसमे ऑटो में बैठे दिल्ली के सीएम केजरीवाल एक पुलिस वाले को हड़काते नजर आ रहे हैं ।
इस पोस्ट में
गुजरात मे होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दिल्ली के सीएम और आप प्रमुख Arvind Kejriwal इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं । सोमवार शाम को अहमदाबाद में ऑटो रिक्शा चालकों की एक सभा को सम्बोधित करने के बाद वह अपने होटल से एक ऑटो चालक के यहां खाना खाने जा रहे थे । ऑटो में सवार Arvind Kejriwal को सुरक्षा के मद्देनजर गुजरात पुलिस के कुछ सिपाहियों ने रास्ते मे रोक लिया और सेक्युरिटी का हवाला देते हुए ऑटो में नहीं बैठने दिया जिसपर आप प्रमुख भड़क गए ।
सोशल मीडिया में गुजरात पुलिस और अरविंद केजरीवाल के बीच हुई झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है । इस वीडियो में सीएम केजरीवाल पुलिसवालों से कहते नजर आ रहे हैं कि आप मुझे जबर्दस्ती सुरक्षा दे रहे हैं । मुझे आपकी सिक्योरिटी नहीं चाहिए ।
वीडियो में देखा जा सकता है कि गुजरात पुलिस सीएम केजरीवाल को सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें ऑटो से यात्रा करने से रोक रही है जिसपर केजरीवाल भड़क जाते हैं और उनकी गुजरात पुलिस से बहस हो जाती है । वीडियो में वह कहते नजर आते हैं कि आप मुझे सुरक्षा देने के बहाने कैद करने जा रहे हैं । मैं जनता का आदमी हूँ मुझे आपकी सुरक्षा नहीं चाहिए । वह पुलिसकर्मियों पर भड़कते हुए कहते हैं कि आप भला मुझे क्या सुरक्षा देंगे, सुरक्षा नहीं देने की बात अपने आप मे आपके लिए एक धब्बा है , आपको शर्म आनी चाहिए ।
इस पर पुलिसकर्मी कहते हैं कि सर ये प्रोटोकॉल है । इसपर केजरीवाल कहते हैं कि हमे आपकी सुरक्षा और प्रोटोकॉल नहीं चाहिए। आप हमें जबर्दस्ती सुरक्षा नहीं दे सकते न ही सुरक्षा देने के बहाने गिरफ्तार कर सकते हैं । इसके बाद अरविंद केजरीवाल ऑटो में ही बैठकर ऑटो वाले के यहां खाना खाने निकल जाते हैं ।
Guddu bhaiya छोटे कद का लोग मजाक बनाते थे आज अपने छोटे कद को कैसे ताकत बना लिए
सोमवार को अहमदाबाद में ऑटो चालकों की सभा को केजरीवाल ने सम्बोधित किया । उन्होंने ऑटो चालकों से वादा किया कि उन्हें उत्पीड़न से बचाने और भ्रष्टाचार रोकने के लिए उनकी दहलीज तक RTO(क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) लाएंगे । इस सभा मे केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑटो चालकों ने उन्हें पूरा समर्थन दिया था ।
उन्होंने ऑटो चालकों से अनुरोध किया कि वह दिल्ली की तरह यहां भी आप(आम आदमी पार्टी) का प्रचार प्रसार करें । उन्होंने याद दिलाया कि दिल्ली में उनकी सरकार ने कोविड के समय लगे लॉक डाउन में करीब 1.5 लाख ऑटो चालकों को दो बार 5- 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी थी ।