इस पोस्ट में
Argentina के रहने वाले अल्बर्टो कोर्मिलिएट को साल 2012 में कोलन कैंसर हुआ, साल 2017 में उनकी पहली पत्नी की मौत हो गई. अब वो तीसरी बार फिर पिता बने हैं.
एक उम्रदराज आदमी ने बताया है किया कि वह 83 साल की उम्र में पिता बना. इस शख्स का नाम अल्बर्टो कोर्मिलिएट है, न्यूट्रीशन एक्पर्ट है वह पेशे से. उनकी पत्नी उनसे उमर में आधे से भी कम उमर की हैं, उनका नाम एस्टेफानिया पासक्वीनी है जिनकी उमर है 35 साल. एस्टेफानिया फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के बाद हुई प्रेग्नेंट.
बता दे कि अल्बर्टो की उमर काफी ज्यादा हो चुकी है. लेकिन उनको पूरा विश्वास है कि वो अपने बेटे एमिलियो का पालन पोषण बिल्कुल ठीक तरह से कर सकेंगे. उन्होंने बताया, ‘मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि जिंदगी अनंत नहीं है. मगर यह छोटा बच्चा यहां हैं और मैं इसके साथ तब तक रहूंगा, जब तक समय है.’
अल्बर्टो ने आगे कहा, यही कारण है कि वह हर दिन को पूरी तरह इंजॉय करते हैं, और जिंदगी के शॉर्ट टर्म प्लान बनाते हैं.
फ्यूचर के बारे में सोचने पर अल्बर्टो बताते हैं कि वह ऑर्डियो मैसेज बेटे के लिए रिकॉर्ड कर रहे हैं. ताकि वे भविष्य में आगे उन्हें सुन सके. हालांकि अभी वह बच्चा है, लेकिन उसका एक फोन नंबर भी है, जिसमें व्हाट्सऐप है, इसमें वो ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड करते हैं और वीडियो मैसेज भी भेजते रहते हैं.
ये कपल ने अपने 9 महीने के बेटे को चीनी भाषा सिखाने के लिए ट्यूटर को भी हायर किया है. अल्बर्टो का कहना है कि वह उसको चीनी भाषा इसलिए सिखा रहे हैं क्योंकि यह ‘भविष्य की भाषा’ है. इसके साथ ही वो बेटे को ऑर्गन बजाना भी सिखा रहे हैं.
कार के शीशे की सफाई के बहाने फास्टैग से हुई चोरी, जाने आखिर क्या है इस वीडियो का सच
जब सब नेता संसद में थे, बेच दिया था संसद नटवरलाल कितना सातिर थे बता रहे ये बाबा
अल्बर्टो के दो बेटे रेनी और एड्रियन हैं. और उनकी तीन पोतियां भी हैं. उनकी पहली पत्नी मोनिका अरबोरगास्ट की मृत्यु साल 2017 में हो गई थी.
अल्बर्टो, Argentina के निवासी हैं. उनको वर्ष 2012 में कोलन कैंसर हुआ था. लेकिन सर्जरी के बाद उनके ट्यूमर को अच्छी तरह हटा दिया गया.