Anurag Kashyap ने बॉलीवुड की फिल्मों के फ्लॉप होने पर एक बहुत बड़ा बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्मों की जो जड़े हैं वह मजबूत नहीं है फिल्में कर प्रोड्यूसर डायरेक्टर जनता को लुभाने के चक्कर में अपनी असली इमेज से बाहर चले जा रहे हैं फिल्मों में वह बात दिखाई नहीं दे रही है
इस पोस्ट में
Anurag Kashyap इन दिनों में अपनी आने वाली डायरेक्टोरियल फिल्म Dobaaraa को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं. दोबारा फिल्म में तापसी पन्नू एक बहुत ही बोल्ड अंदाज में दिखने वाली हैं. अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म दोबारा के लांच पर बॉलीवुड में हो रही फ्लॉप फिल्मों के बारे में बहुत सारी बातें दर्शकों को बताएं. उन्होंने बताया कि आखिर बॉक्स ऑफिस पर Bollywood की हिंदी फिल्में लगातार फ्लॉप क्यों होती जा रही हैं.
Anurag Kashyap ने हिंदी फिल्मों के फ्लॉप होने के बारे में बताया कि बॉलीवुड में जो भी हिंदी फिल्में रिलीज हो रहे हैं उनकी जड़ें कहीं नहीं हैं फिल्म के में कर जो है वह दर्शकों को लुभाने के लिए पैसा बनाने के लिए अपने वास्तविक शैली से बाहर चले जा रहे हैं जिसकी वजह से फिल्मों में कुछ नयापन नहीं आ पा रहा है और ये चीज ऑडियंस को समझ नहीं आती है. अनुराग कश्यप ने आगे कहा कि वही तेलुगू मलयालम मराठी या और साउथ की जो फिल्में हैं वे अपने मूल संस्कृति से जुड़े रहते हैं अपनी जड़ों के आधार में बनती हैं लेकिन हिंदी फिल्मों के साथ ऐसा नहीं हो रहा है
पैर में चप्पल तक नही, घूम घूम कर भगवान की फोटो बेचते हैं, और हूबहू कुमार सानू की आवाज में गाते हैं
अमीर बनने के लिए,वारेन बफेट ने बताया इन 2 कामों को आइए जानते हैं..
Anurag Kashyap ने कहा-की हिंदी फिल्म बनाने वाले ऐसे भी फिल्में पर हैं जिनको वास्तव में हिंदी नहीं आती है और हिंदी नहीं बोल पाते हैं जो बोलते तो इंग्लिश लेकिन हिंदी फिल्म बना रहे हैं।
अनुराग ने कहा कि जब फिल्में कर अपने अंदाज में फिल्में बनाएंगे और उसे रिलीज करेंगे तो वह फिल्में जरूर हिट होंगी। उन्होंने 12 डायरेक्टरों का उदाहरण देते हुए बताया संजय लीला भंसाली की गंगुबाई काठियावाड़ी तथा और अनीस बज्मी की भूल भुलैया 2 भी इसमें शामिल है। उन्होंने कहा यही दो हिंदी फिल्में हैं, हाल ही में हिट हुई हैं.
फिल्म दोबारा की बात करें तो इस फिल्म मैं अनुराग कश्यप ताप्सी पन्नू को बहुत ही बोल्ड सीन में दोबारा वापस ला रहे हैं दोबारा 2018 में Hollywood स्पेनिश फिल्म मिराज का remake है. फिल्म की कहानी की अगर बात करें तो यह फिल्म की कहानी घूम फिर कर ताप्सी पन्नू के ही इर्द-गिर्द रहती है इसमें उन्हें एक 12 वर्ष के बच्चे को बचाने का मौका मिलता है।अनुराग की यह फिल्म 19 अगस्त को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.